टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama)इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसके चलते सीरियल के सितारे घर-घर में छा गए हैं. अनुपमा (Rupali Ganguly) से लेकर किंजल का किरदार निभाने वाले सितारे सोशलमीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की हाल ही में वेडिंग लुक्स फैंस के बीच छाया हुआ है. वेडिंग सीजन के लिए निधि शाह के ड्रैसेस परफेक्ट औप्शन हैं. तो आइए दिखाते हैं निधि शाह के वेडिंग लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में छाई किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आए दिन हौट फोटोज के चलते सुर्खियों में रहने वाली किंजल यानी निधि शाह हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाती दिखीं, जिसमें नई दुल्हन के लिए नए-नए औप्शन में नजर आईं. ब्राउन कलर के लहंगे में निधि शाह का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

नई दुल्हन के लिए है खास अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

क्रीम कलर के साथ Peach कलर के कौम्बिनेशन वाले हैवी लहंगे में निधि शाह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सीरियल में किंजल के अंदाज से अलग निधि शाह का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ग्लैमरस है किंजल का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल यानी निधि शाह के सीरियल में लुक्स की बात करें तो वह अक्सर इंडियन और वैस्टर्न लुक कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लगता है. वहीं रियल लाइफ उनका हौट अवतार देखकर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन में छाया ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का जलवा

जल्द ही वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए हर कोई अपने लुक के लिए आउटफिट की तलाश कर रहा है. इसी बीच बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए ब्राइडल लुक में फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

घूंघट के साथ हैवी ज्वैलरी में नजर आईं जाह्नवी

 

View this post on Instagram

 

Enjoyed this vibe 👰

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन में ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का घूंघट और हैवी ज्वेलरी के साथ मेहंदी भरे हाथों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं जाह्नवी ने अपने ब्राइडल लुक की फोटोज को इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या आपको शहनाई की आवाज सुनाई दे रही या सिर्फ मुझे ही. मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.’ इसके अलावा जाह्नवी ने कुछ अन्य तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘इस वाइव को बहुत एन्जॉय किया.’

ये भी पढ़ें- शादी के बाद हुआ ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का मेकओवर, Photos Viral

ब्राइडल लहंगे के लिए परफेक्ट है कलर

अगर आप लाल या पिंक कलर से उब गई हैं तो जाह्नवी कपूर का सी ग्रीन कलर का लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इस लहंगे के साथ आप हैवी ग्रीन और गोल्डन कौम्बिनेशन की ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को रौयल बनाएगा, जिससे आपके लिए आपकी वेडिंग खास बन जाएगी.

बता दें, बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले दिनों ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में नजर आई थीं, जिसमें उनको काफी पसंद किया गया था. हालांकि बौलीवुड में नेपोटिज्म के चलते फिल्म को कम लोगों ने पंसद किया था. वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी ‘किटी’, ‘दोस्ताना-2’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों में जल्द नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी के लिए परफेक्ट है ‘नायरा’ के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें