Wedding Special: ताकि दमकती रहे दुल्हन की स्किन

किसी भी लड़की के जीवन में शादी एक महत्त्वपूर्ण अवसर होता है. हर लड़की इस दिन सब से खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है. शादी से पहले कई तरह की चीजें होती हैं जैसे शादी की शौपिंग करना, तरहतरह की रस्में निभाना व अन्य तैयारी करना. इस वजह से कई बार दुल्हन को थकान, बेचैनी और तनाव से गुजरना पड़ता है, जिस की वजह से वह अपनी त्वचा का सही तरीके से खयाल नहीं रख पाती. ऐसे में उसे यह चिंता सताती है कि वह चमकतीदमकती त्वचा पाने के लिए क्या करे.

कई ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें आजमा कर भावी दुल्हन मनचाही त्वचा पा सकती है. वेदिक लाइन के इन टिप्स पर अमल करना आसान है और आप रोज इन्हें अमल में ला सकती हैं ताकि उस दिन के लिए अपनी खूबसूरत त्वचा को और निखार सकें:

2 महीने बाकी

– कम से कम 2 लिटर पानी रोज जरूर पीएं. पानी न ज्यादा ठंडा हो और न गरम यानी रूम वातावरण पर हो. पानी वजन नहीं बढ़ने देगा और शारीरिक तंत्र को साफ रखेगा. यह शरीर से भी हानिकारक तत्त्वों को आसानी से बाहर निकाल देगा.

– नारियल पानी पीने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें. चेहरे पर चमक लाने का बहुत आसान उपाय है नारियल पानी पीना. यह न केवल त्वचा साफ करता है, बल्कि शरीर को पोषण भी देता है.

– फलों की प्रचुरता वाली अच्छी क्वालिटी की फेशियल किट चेहरे पर लगाना शुरू करें. शादी से 1 दिन पहले फेशियल न करें. अगर पहले ट्राई नहीं किया हो तब तो बिलकुल भी नहीं. शुरुआत करने के लिए सब से अच्छी है नैचुरल फेशियल किट, जिस में पपीता, नीबू आदि के अर्क होते हैं.

– 1 बार दिन में और 1 बार रात में फेसवाश करना न भूलें. अगर मेकअप करती हैं, तो अच्छी क्वालिटी के मेकअप रिमूवर पर खर्च करने में संकोच न करें. रात को इस का इस्तेमाल करना न भूलें यानी बिना मेकअप हटाए बिलकुल न सोएं.

– खानपान में मल्टीविटामिन और कैल्सियम को शामिल करें. फेशियल प्रोडक्ट्स भी ऐसे ही लें, जिन में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई शामिल रहे.

– पौष्टिक और सही खाना खाएं. मसलन, आप चौकलेट जितना खाएंगी आप की त्वचा को उतना ही नुकसान पहुंचेगा और वजन भी बढ़ेगा.

– सनस्क्रीन का इस्तेमाल अभी से शुरू कर देना चाहिए. इस का शादी से कोई लेनादेना नहीं है. हां, इस के इस्तेमाल से पहले यह जरूर देख लें कि आप की स्किन टाइप और एसपीएफ के हिसाब से आप के लिए कौन सा सनस्क्रीन सही रहेगा. एसपीएफ इस पर निर्भर करता है कि आप बाहर तेज धूप में कितनी देर रहती हैं.

1 महीना बाकी

– जब शादी में 1 महीना रह जाए तो इस महीने की शुरुआत व्यापक तौर पर स्पैशलाइज्ड फैशियल से करें. 2 हफ्ते के अंतराल पर गोल्ड फेशियल और डायमंड फेशियल कराने पर आप को चेहरे पर इस का असर दिखेगा. इस में मौजूद प्राकृतिक तत्त्वों की मदद से फेशियल के बाद आप की त्वचा का रोमरोम खुल जाएगा, इस की अच्छी तरह सफाई हो जाएगी, त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा और त्वचा में कसावट व रौनक आएगी.

– ज्यादा मेकअप से बचें. थोड़ा कम मेकअप करेंगी तो इस से बहुत फर्क पड़ेगा. आप की त्वचा को सुकून लेने का मौका मिलेगा और त्वचा पर कीलमुंहासे निकलने या किसी और तरह का नुकसान पहुंचने की आशंका कम हो जाएगी. बीबी क्रीम से भी काम चल जाएगा, जो आप को मेकअप फ्री लुक देगी और त्वचा से दागधब्बे हटा कर उसे साफ बनाएगी.

– होंठों की देखभाल को कभी नजरअंदाज न करें. फ्रूटी वाला लिप बाम हमेशा साथ रखें.

भारती मोदी

23 ब्राइडल मेकअप टिप्स

दुलहन बनने की तैयारी कोई 1-2 दिन का काम नहीं है बल्कि शादी तय होते ही अपने शरीर एवं सौदर्य की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

1. दुलहन के सौंदर्य में केवल चेहरे का नहीं सिर से ले कर पैरों एवं हाथों तक का महत्त्व होता है. इसलिए सभी अंगों की समुचित तरीके से देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

2. शादी से काफी पहले से ही हाथों और पैरों की उचित देखभाल और खानपान का खयाल रखने के साथसाथ चेहरे की स्किन का उपचार तथा रखरखाव भी शुरू कर देना चाहिए.

3. दुलहन का मेकअप पार्लर में ही होना चाहिए. यह इनवैस्टमैंट जरूरी है क्योंकि मेकअप अब एक तकनीकी आर्ट बन चुका है.

4. काफी दिनों पहले से स्किन के अनुरूप ही उबटन, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, मेहंदी, मसाज आदि की जाती है जिस से चेहरा साफ हो जाता है और उस पर चमक आ जाती है.

5. मेकअप करने से पहले ब्यूटी उपचार करना जरूरी होता है जैसे अगर स्किन पर दागधब्बे हैं तो 4-5 हफ्ते पहले से ही उस का उपचार किया जाए ताकि स्किन के खुले छिद्र बंद हो जाएं और स्किन पर पड़े दागधब्बे व निशान बिलकुल साफ हो जाएं.

6. अगर स्किन बहुत रूखी है तो मेकअप करने पर

7. झुर्रियां सी प्रतीत होती हैं जिस से चेहरा देखने में बहुत खराब लगता है और इस से मेकअप का गैटअप ही खत्म हो जाता है. इसलिए शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही स्किन को उपचार दें, फेशियल कराएं, स्किन को टोनअप करें. इस से रूखी और बेजान स्किन भी चमकने लगेगी.

8.  बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर काफी मृत स्किन इकट्ठी हो जाती है जिस से स्किन

9. मुरझाई सी लगती है और उस पर चमक नहीं रहती. इस के लिए मृत स्किन को हटाने का उपचार करने से स्किन तरोताजा हो जाती है.

10.  दुलहन का शृंगार शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि उस की स्किन कैसी है- तैलीय, सूखी या सामान्य. स्किन के अनुरूप ही दुलहन का शृंगार किया जाना चाहिए. गलत देखभाल और गलत मेकअप से बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं.

खास तैयारी

11. मेकअप और ड्रैस के रंग का तालमेल होना बहुत जरूरी है जैसे थोड़ी कम गोरी दुलहन पर पीच रंग, गेहुआ रंग पर मैरून या सुनहरा रंग अच्छा लगता है जबकि गोरे रंग पर हर रंग की पोशाक अच्छी लगती है.

12. ब्राइडल बुकिंग 4 से 8 हफ्ते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञा आप को आप की स्किन संबंधित जानकारी दे सके.

13. मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए.

14. मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें. गंदे हाथपैर सुंदरता को खराब कर सकते हैं.

15. मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें.

16. मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है.

शादी के दिन का मेकअप

17. मेकअप से पहले स्किन की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है. इस से दुलहन की सारी थकान दूर हो जाती है. इसलिए शादी वाले दिन मेकअप शुरू करने के कम से कम आधा घंटा पहले स्किन की ग्रूमिंग की जाती है.

18. मेकअप से पहले यह देख लेना चाहिए कि चेहरे पर कोई दागधब्बा न हो.

19. आईब्रोज का आकार ठीक हो. अगर एक बाल भी अलग नजर आए तो उसे उसी समय निकाल दें. उस के बाद कोल्ड का कंप्रैशर दे कर और पैक लगा कर मेकअप शुरू करें.

20. सब से पहले स्किन के रंग से मेल खाता बेस लगाएं. अगर स्किन बहुत सूखी है तो 1-2 बूंदें मौइस्चराइजर या टोनर लगा दें.

21. इस के बाद आंखों के आकार और ड्रैस से मैच करता आई शैडो और टफर लगाएं. उस के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं. फिर आईब्रोज को बिलकुल हलकी पैंसिल से सही आकार दें.

22. चेहरे की बनावट और स्किन के रंग के अनुसार लिप पैंसिल से होंठों को सही आकार देते हुए उन पर ड्रैस के रंग से 1 या 2 नंबर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं.

23. आखिर में आंखों के पास माथे के ऊपर वाले हिस्से पर डिजाइनर बिंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गरमी में ऐसे करें स्किन केयर

इन 4 TIPS के साथ दुल्हन को बनाए खूबसूरत और हेल्दी

एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. वैसे तो कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह पर कई कड़े नियम लागू किए गए हैं लेकिन दूल्हा और दुल्हन के लिए शादी का दिन एक अलग अहमियत रखता है. दुल्हन बनने से पहले स्किन की नियमित देखभाल करना बहुत जरूरी होता है और कई बार स्किन से सम्बंधित रूटीन नियमित रूप से फॉलो नहीं हो पाते. लेकिन लॉकडाउन के चलते दुल्हनों को पर्याप्त समय मिला है अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए. तो अब आपको खुद ही अपनी देखभाल करनी है और इसके लिए कुछ टिप्स यहां बताए गए हैं जिन्हें आपको नियमित रूप से फॉलो करना है.

1. अच्छी डाइट है ज़रूरी :

आपको अपनी स्वस्थ डाइट के  बारे में यह सुनिश्चित करना है  कि आपके शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व और मिनरल्स  मिल रहे है या नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी स्किन का प्रकार क्या है – आपको बस अपने आप को हमेशा हाइड्रेट रखना है , ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहना है.  साथ ही साथ अपने आहार में हाइड्रेटिंग सुपरफूड्स जोड़ने की कोशिश करें, तरबूज, अंगूर, खीरे, टमाटर  आदि का सेवन करें जो आपके शरीर को  हमेशा हाइड्रेट रखते हैं. तेल और मसालेदार फूड्स का सेवन ज्यादा न करें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: घर में होगी काकरोच की ‘नो एंट्री’

2. रोजाना करें एक्सरसाइज :

जब आपको पसीना आता तो, आपका शरीर आपके स्किन की  सारी इम्प्यूरिटीज को डर्मल लेयर या स्वीट ग्लैंड्स के जरिए बाहर निकलता है. नियमित रूप से पसीना आना , आपकी स्किन की क्वालिटी , टेक्सचर , और टोन को अत्यधिक प्रभावित करता है और आपकी स्किन की सफाई की प्रक्रिया को मजबूत करना. रोजाना एक्सरसाइज से आप अपने शरीर की सारी इम्पुरिटीज़ को बाहर निकाल सकते हैं. दिन के अंत में , 8 घंटे की नींद जरूर लें , जो आपको रिलैक्स और फिर से आपकी स्किल को ग्लोइंग बनाती है.

3. डर्मा केयर :

किसी भी प्रोफेशनल डर्मेटोलॉजिस्ट से स्किन केयर रूटीन के बारे में सलाह लें. उनकी सलाह से आपको यह पता चलेगा कि आपकी स्किन के लिए बेस्ट केयर क्या है.  अनुभवी स्किन विशेषज्ञ आपके रक्त के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए आपकी स्किन, स्कैल्प और डीकलिटेज की मालिश कर आपकी स्किन का  उपचार करेंगे.

4. सौंदर्य को बनाए रखने के लिए कंसिस्टेंसी है ज़रूरी :

शादी का दिन आपके लिए विशेष दिन होता है ,जब आप पर ही सभी की निगाहें होती हैं. स्किन की चमक और खूबसूरत बनाना कोई एक रात का काम नही है , आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी स्किन का ख्याल नियमित रूप से रखें. 2-3 सप्ताह में कोई भी चमकती स्किन नहीं पा सकता है. सुंदरता बनाए रखने के लिए आपका कंसिस्टेंस होना जरूरी है. अधिकांश ब्राइड्स  के लिए, परफेक्ट मेकअप और परफेक्ट लुक ही सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर आपकी स्किन साफ और स्वस्थ नहीं है, तो आप वास्तव में अपनी शादी  के लिए 100% तैयार नहीं हैं. स्किन की चमक पाने के लिए नियमित रूप से स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है  , और यह आपको  एक साल पहले से ही शुरू करना होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना में Stress दूर करने के लिए इन 5 Essential Oil का करें इस्तेमाल

हर लड़की अपनी शादी के दिन खूबसूरत और सबसे खास दिखने की ख्वाहिश रखती है. दुल्हनों के लिए खूबसूरत दिखने का मतलब है हेल्दी स्किन और चमकते बाल और उसके साथ अच्छी सेहत. यह सारी चीजें मिलकर किसी भी लड़की को खूबसूरत दिखने में मदद करते हैं. ऐसी ही टिप्स हमने आपके साथ साझा की है ,जिन्हें आपको नियमित रूप से फॉलो करना है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें