तुरंत पाएं चमकदार त्वचा

खूबसूरती ऐसी हो कि देखने वालों की निगाहें ठहर जाए. बेदाग चमकती त्वचा व्यक्तित्व को अलग सा आकर्षण देती है. अगर आप की त्वचा में निखार और सौंदर्य है तो इस से आप के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. निखरी त्वचा ही आप के आकर्षण का सबसे बड़ा राज है. परंतु इस भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषणयुक्त वातावरण में त्वचा की सेहत बनाए रखना बड़ी मेहनत का काम है.

प्राकृतिक खूबसूरती और स्वस्थ जीवनशैली के साथ यदि सही सौंदर्य उत्पादों का चुनाव किया जाए तो त्वचा हर पल मुस्कराती हुई नजर आती है.

सौंदर्य उत्पाद हों खास

सौंदर्य उत्पादों में सीवीड और सी सौल्ट्स जैसे प्राकृतिक तत्वों की मौजूदगी त्वचा पर चमक और सेहत का असर छोड़ जाती है. तभी तो स्पावेक के उत्पाद त्वचा के लिए खास तौर पर लाभकारी हैं.

चमकदार दाग रहित त्वचा के लिए स्पावेक के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो शीट मास्क के साथ वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.

अगर आप हर पल खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो स्पावेक वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का प्रयोग करें. अलकोहल फ्री होने के कारण यह चेहरे पर ताजगी और कोमलता का एहसास जगाता है.

कम कीमत में अधिक चमक

स्पावेक के उत्पाद जो पौकेट पर भारी भी नहीं पड़ते, त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं. इस के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो स्पा शीट फेस मास्क के 18 एमएल पैक की कीमत 129 रूपए व वैल्यू पैक औफ 5 शीट्स (जिस में प्रत्येक 18 एमएल है) की कीमत 549 रूपए है. वही व्हाइटनिंग ट्रिपल हेयर सिरम के 45 एमएल पैक की कीमत केवल 399 रूपए है.

सिर्फ यही नहीं बल्कि जापानीज टेक्नोलौजी से युक्त स्पावेक व्हाइटनिंग, माइश्चराइजिंग, पिंपल केयर, एंटीएजिंग, सनस्क्रीन, बीबी क्रीम और मेकअप रिमूवर की भी कई रेंज उपलब्ध है. तो फिर देर किस बात की, इन्हे खरीद कर लाए और बने खूबसूरत.

स्वस्थ जीवनशैली

आप अपने शरीर को किस तरह मैनेज करती हैं उस का असर आप की त्वचा पर भी पड़ता है. खूबसूरत दिखना है तो सही खानपान और सकारात्मक सोच के साथ कुछ शारीरिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखे.

व्यायाम करें

दौड़ना, जागिंग करना, नियमित व्यायाम और योगाभ्यास से शरीर में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं. जिस से चेहरे पर स्वाभाविक रौनक आती है.

भोजन हो सेहतमंद

संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए जिस में प्रोटीन और विटामिन प्रचुर मात्रा में हों.  हरी पत्तेदार सब्जियां फल और पौष्टिक भोजन लें. सही मात्रा में सही समय पर खाना चाहिए. ज्यादा तेलमसाले और तली हुई चीजें न खाएं.

मुस्कान

एक प्यारी सी मुसकराहट आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बना देती है. आप चेहरे को चमकाने के लिए कितनी भी मेहनत और पैसा खर्च कर लें, जबतक अंदर से प्रसन्न और शांत नहीं होंगे, चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती अधूरी ही रहेगी. कभी भी दुखी, क्रोधित, निराश या उदास न रहें. आप का चेहरा खूबसूरत तभी दिखेगा.

गरम तेल से मसाज

शरीर की गरम तेल से मसाज काफी फायदेमंद होता है. तेल में नीम और तुलसी की पत्तियां गरम करें और मालिश करें. इस से खून का प्रवाह तेज होगा और टैनिंग भी मिटेगी.

सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करें

सूर्य की तेज किरणों से त्वचा को बचाइए. अपना चेहरा धोए और सही लोशन का उपयोग करें. भले ही आपकी त्वचा की टोन कुछ भी हो, धूप में बहुत अधिक समय तक नहीं रहें. अगर आप को कई बार धूप में जाना हो, तो सुनिश्चित करें कि आप एसपीएफ 30 या अधिक प्रोटेक्शन की सनस्क्रीन लगाएं.

खूब पानी पीएं

पानी भीतर से आप की त्वचा को हाइड्रेट्स करता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता से बचाता है. एक दिन में कम से कम 6 ग्लास पानी जरूर पीएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें