बिग बौस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों वह शहनाज गिल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते नजर आए थे तो वहीं अब एक नई हसीना के साथ कैमेस्ट्री दिखाते नजर आएंगे. दरअसल, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जल्द एक्ट्रेस सोनिया राठी जल्द ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में दिखेंगे, जिसका टीजर आउट हो चुका है. आइए आपको बताते हैं क्या है वेब सीरीज में खास…
एकता कपूर के साथ काम करेंगे सिद्धार्थ
वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. मेकर्स ने एक नया म्यूजिकल टीजर जारी किया है, जिसमें दोनों की कैमेस्ट्री देखने लायक है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला, अगस्तस्य की भूमिका निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, जिसे शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा. ‘मैं ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के अगले सींजन के साथ अपने जुड़ाव को लेकर एक्साइटेड हूं. यह शो काफी पसंद किया गया था. मैंने इस शो के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी है. मैं एकता कपूर के साथ इस शो में काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं काम करने के लिए आतुर हूं.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: कविता कौशिक से अभिनव शुक्ला की लड़ाई पर बोले पति रौनित, लगाए गंभीर आरोप
शूटिंग होगी जल्द शुरू
सिद्धार्थ के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस सोनिया एक उभरती हुईं एक्ट्रेस है और वह शो में रूही की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर उनका कहना है कि ‘मुझे रूमी की भूमिका बहुत पसंद आई, वह जिन चीजों के लिए अपना स्टैंड लेती है या अपनी बात रखती है, वह बहुत अच्छी बात है. इस शो में भावनाओं का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.’ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 की शूटिंग जल्द शुरू होगी.
View this post on Instagram
बता दें, फैंस के बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी पसंद की जाती है, जिसके चलते दोनों बीते दिनों टोनी और नेहा कक्कड़ के न्यू सौंग शोना शोना की म्यूजिक वीडियो में काम करते नजर आए थे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस फिल्म पर शहनाज का क्या रिएक्शन देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- आखिर किसे एक्सपोज करना चाहती हैं मिर्जापुर 2 की एक्ट्रेस प्रशंसा शर्मा