प्रेमा की पार्टी में महिलाएं एक से बढ़ कर एक डिजाइनर पोशाकें पहन कर आई थीं. जब रेखा वहां पहुंची तो सभी की नजरें उसी पर ठहर गईं. रेखा ने ब्लैक वैस्टर्न ट्राउजर पर बहुत ही ग्लैमरस टौप पहन रखा था. टौप को सिल्क के खूबसूरत झिलमिलाते स्कार्फ से अटैच कर रखा था. बालों में भी गोल्डन कलर लगा रखा था. इन सब के बीच उस का गोल्डन ब्रोच बहुत अच्छा लग रहा था. एक स्वर में सभी कह उठे कि आज की पार्टी क्वीन तो रेखा ही है. दरअसल, रेखा को पार्टी क्वीन बनाने में सब से अहम रोल अदा किया खूबसूरत ब्रोच ने, जो उसे दूसरों से बहुत अलग बना रहा था.
1. हर पार्टी में हिट ब्रोच
ब्रोच का चलन नया नहीं है. साड़ी के पल्लू पर ब्रोच का प्रयोग पहले भी होता था. साड़ी का पल्लू इधरउधर न हो जाए इसलिए ब्रोच के सहारे साड़ी को उड़ने से रोका जाता था. फैशन के बदलते अंदाज ने ब्रोच का प्रयोग सलवारसूट पर भी शुरू कर दिया. सलवारसूट पर डाले जाने वाले दुपट्टे को ब्रोच से रोका जाता था. इसे लगाने से सलवारसूट में ट्रैंडी लुक आता है. अब इस का प्रयोग पार्टी में पहनी जाने वाली वैस्टर्न ड्रैस में भी होने लगा है. पहले ब्रोच की डिजाइनें बहुत खास नहीं होती थीं. फैशन के चलन के साथ इस की डिजाइनों में भी बदलाव आया. यही बदलाव ब्रोच को वापस फैशन के नए ट्रैंड में ले आया है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी सर्दियों में स्किन ड्राई
फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर नेहा दीप्ति कहती हैं कि ब्रोच का प्रयोग कर के सिंपल फैशन को भी ट्रैंडी लुक दिया जा सकता है. यह पहनने वाली की पर्सनैलिटी को भी अलग अंदाज में पेश करता है. बहुत सारी महिलाएं ब्रोच को ज्वैलरी मानती हैं. वे इसे गोल्ड, सिल्वर और डायमंड में ही बनवाना पसंद करती हैं. यह काफी महंगा होता है. मगर जो इस पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहतीं वे आर्टिफिशियल ब्रोच यानी ऐल्यूमिनियम, ब्रास, कौपर और स्टील से तैयार ब्रोच का प्रयोग करती हैं.
2. तरह–तरह के ब्रोच
फैशन के बदलते अंदाज में जगह बनाने के बाद ब्रोच का स्टाइल भी बदल गया है. आज तरहतरह के ब्रोच मार्केट में मिलने लगे हैं. इन में सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली डिजाइनों में बटरफ्लाई और फ्लौवर शेप का नाम आता है. कुछ फैशनेबल महिलाएं ऐनिमल शेप को भी पसंद करती हैं. कुछ अपने नाम के पहले अक्षर वाले ब्रोच का प्रयोग भी करती हैं.
हैंगिंग वाले ब्रोच भी मार्केट में खूब बिकते हैं. अपनी ड्रैस से मैच करता ब्रोच पहनने के लिए महिलाएं फैब्रिक से तैयार ब्रोच भी पहनने लगी हैं. इन की खास बात यह होती है कि ये ड्रैस से मैच करते हैं. फैशन में भी ऐंटीक लुक देने वाली महिलाएं ऐंटीक ब्रोच बहुत पसंद करती हैं. उन्हें सजाने के लिए स्टोंस का प्रयोग किया जाता है. ये बहुत कलरफुल भी होते हैं. कलरफुल स्टोंस होने के कारण उन्हें अलगअलग पोशाकों के साथ भी पहना जा सकता है.
इस के अलावा लकड़ी, प्लास्टिक और मोतियों से बने ब्रोच भी अच्छे लगते हैं. ब्रोच की मार्केट बहुत बड़ी है. हर तरह के आउटफिट पर पहनने के लिए ब्रोच कम से कम कीमत में भी मिल जाते हैं. यह कीमत क्व200 से ले कर क्व1,200 तक हो सकती है. सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम से बने ब्रोच की कीमत अलगअलग होती है. आजकल गोल्ड प्लेटेट ब्रोच ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नीम की पत्तियों के ये फेसपैक करें ट्राय, ग्लोइंग रहेगी स्किन
ब्रोच खरीदते समय इस बात का बहुत खयाल रखना चाहिए कि उसे किस तरह की पोशाक के साथ पहनना है. कभीकभी बड़ा और भड़काऊ सा दिखने वाला ब्रोच अच्छा नहीं लगता है.
ब्रोच खरीदते समय यह भी देखना चाहिए कि वह इस तरह का हो जिस में कपड़ा न फंसे. मोतियों और स्टोंस वाले ब्रोच खरीदते समय यह देखें कि वे निकलने वाले न हों, क्योंकि ज्यादा स्टोंस और मोतियों वाले ब्रोच में उन के निकलने का खतरा ज्यादा होता है.