बौलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस और मौडल ब्रूना अब्दुल्ला जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रैग्नेंसी का खुलासा करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. जिसके चलते वह सुर्खिंया बटोर रही हैं. वहीं स्टार्स और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहें हैं. इसी के साथ ब्रूना का नाम उन एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया है जो शादी से पहले मां बनने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं ब्रूना अब्दुल्ला की कुछ हौट तस्वीरें…
इंस्टाग्राम पर किया प्रैग्रनेंसी का खुलासा
बिग बौस कंटेस्टेंट और नच बलिए जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं हौट एक्ट्रैस ब्रूना अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 5 महीने की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है.
एमी जैक्सन भी हुई शादी से पहले प्रेग्नेंट
कुछ दिनों पहले ही फिल्म 2.0 की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने यह खुलासा किया था कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की फोटोज भी शेयर की थी.
एक साल पहले किया था मंगेतर ने प्रपोज
पिछले साल यानी 2018 में ब्रूना अब्दुल्ला को उनके ब्रिटिश स्कौटिश बौयफ्रेंड ने प्रपोज किया था, जिसकी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूना ने खुद शेयर किया था.
ब्रूना अब्दुल्ला को नहीं हैं शादी पर भरोसा
ब्रूना अब्दुल्ला के बयान के मुताबिक, दो लोगों के बीच प्यार को साबित करने के लिए शादी का बहुत महत्व नहीं रखती. प्यार को साबित करने के लिए किसी कागज के टुकड़े की जरूरत नहीं होती है और अगर दो लोगों के बीच प्यार है तो मैरिज सर्टिफिकेट का कोई महत्व नही है.
हौट तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहतीं हैं ब्रूनो
ब्रूना अब्दुल्ला अक्सर अपनी हौट तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं. हाल में उन्होंने टौपलेस फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
बता दें, ब्रूना अब्दुल्ला बिग बौस के साथ-साथ कईं रियेलिटी शोज में हिस्सा ले चुकीं हैं. साथ ही अपने पिछले बौयफ्रैंड ओमर फारूख के साथ नच बलिए के सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं.