लॉकडाउन के कारण इन दिनों बौलीवुड की ज्यादातर फिल्मों को ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म बुलबुल को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. हौरर फिल्म ‘बुलबुल’ (Bulbul) को भले ही क्रिटिक्स ने खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है. लेकिन दर्शकों को अनुष्का की ये हौरर फिल्म बेहद पसंद आ रही है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल को ट्विटर फैंस का बेताहाशा प्यार देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कहते फिल्म की तारीफ में फैंस…
बंगाली परिवार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म
#bulbbul is the best Hindi @netflix / @NetflixIndia original movie i watched so far. Thank you @OfficialCSFilms for the breathtaking visuals n the power house of performers @tripti_dimri23 @avinashtiw85 @RahulBose1 @paoli_d @paramspeak . Each one kept us glued to the screen.
— ShibaniDc (@DcShibani) June 24, 2020
हॉरर जौनर पर बनी फिल्म बुलबुल(Bulbul), एक चुड़ैल की कहानी है और एक कपल की जिंदगी के ईर्द-गिर्द बनी हुई है. इस फिल्म को अन्विता दत्त ने डायरेक्ट किया है. अन्विता दत्त के निर्देशन में बनी ये कहानी बंगाली परिवार की पृष्ठभूमि और बाल विवाह के कॉन्सेप्ट पर केंद्रित है जिसमें अहम भूमिका निभाती है पास के जंगल में रहने वाली चुड़ैल.
Life in a Metro pic.twitter.com/4QDpWOmvoK
— ✌️ (@CringenStan) June 23, 2020
ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!
औडियंस ने बताया शानदार
My only qualm with #Bulbbul is that it’s overtly simplified. It could’ve gone places where Bollywood hasn’t gone before and I get the pre-requisites of a coming-of-age had to be met, but I just wish it was more melodramatic like a gothic Devdas. Just some classic meets telenovela
— Bulbbul Kapoor Ahuja (@prileykwest) June 24, 2020
जहां एक तरफ क्रिटिक्स ने फिल्म को बेकार बताया है तो वहीं फिल्म के बारे में लिखते हुए दर्शकों ने इसे शानदार होने की बात कही है. कुछ दर्शक तो फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ दर्शकों ने इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की बेस्ट प्रोडक्शन फिल्म तक बता दिया है.
Thank you @AnushkaSharma for #Bulbbul! A fairy/folk tale horror and period drama that just can’t keep you looking away. Truly fantastic!! 🌑 🔴
— Kirrtaiteilija (@KirreRanin) June 24, 2020
बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई थी, जिसे भी फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साल 2018 में अपने प्रोडक्शन क्लीन स्लेट फिल्मस के तहत हौरर फिल्म ‘परी’ लेकर आई आई थीं.
Watched #Bulbbul tripti single handedly stole the show.💕
— alwayzz_high_ (@memeswalabanda_) June 24, 2020
ये भी पढ़ें- पहली बार नेपोटिज्म पर बोलीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, कही ये बड़ी बात