REVIEW: सनी लियोन और करिश्मा तन्ना की बेसिर पैर की कहानी ‘बुलेट’

रेटिंग : एक स्टार

निर्माता: हरदीप रंधावा और विनय जोकर

लेखक और निर्देशक: देवांग ढोलकिया

कलाकार: सनी लियोन, करिश्मा तन्ना, विवेक वासवानी, अमान खान, दीपक तिजोरी,श्वान अरहान, मोहन कपूर, ताहा शाह व अन्य

अवधि: 2 घंटे 12 मिनट

ओटीटी प्लेटफॉर्म: एम एक्स प्लेयर

फिल्मकार देवांग ढोलकिया ने कुछ वर्ष पहले सनी लियोन और करिश्मा तन्ना को लेकर “टीना और लो लो” नामक एक फिल्म का निर्माण किया था ,जो कि सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही थी. पर अब इसे थे एपिसोड की वेब सीरीज ग्रुप में एम एक्स प्लेयर मुफ्त में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वनराज को होगा गलती का एहसास तो अनुपमा की लाइफ में होगी पहले प्यार की एंट्री

कहानी:

गृह मंत्री हेमंत कोराडे( विवेक वासवानी) ने एक विदेशी कंपनी के साथ 400 मिलियन डॉलर का हथियारों का गैरकानूनी तरीके से अनुबंध करते देशद्रोह का काम किया है. इसका सबूत अविनाश को मिल जाता है, जो कि गृह मंत्रालय में आईटी डिपार्टमेंट में काम कर रहा था. तो कोराडे ने उसे सजा दे दी. इससे अविनाश की पत्नी लो लो (करिश्मा तन्ना)अब कोराडे को सजा दिलाने और बेनकाब करने के लिए प्रयासरत है.

उधर मशहूर मॉडल टीना( सनी लियोन) कनाडा से आई है, जिसे अपने पैसे के बल पर ग्रह मंत्री हेमंत का बेटा सुनील कोराडे अपनी जायदाद समझता है. पर टीना ऐसी लड़की नहीं है .क्लब अम्नेसिया में एक समारोह होने वाला है जिसके लिए टीना तैयार हो रही होती है. तभी सुनील उसके साथ हमबिस्तर होना चाहता है. प्रतिमा ऐसा करने से इंकार कर देती है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुनील गुस्से में टीना का गला घोटना चाहता है, पर लो लो आकर उसे बचाती है. इस बीच सुनील की हत्या टीना के हाथों हो जाती है. हेमंत कोराडे को पता चल चुका है कि अविनाश की पत्नी लक्ष्मी उर्फ लोलो ने उनके कारनामों का सारा डेटा चुरा लिया है. गृहमंत्री के आदेश पर पुलिस टीना और लोलो को पकड़ने के लिए कमर कस लेती है. उधर गृह मंत्री हेमंत अपने खास गुंडे केतु (दीपक तिजोरी)को लोगों से डाटा हासिल करने के लिए लगा देता है.

यहां से कहानी कई मोड़ो से होकर गुजरती है. इस बीच टीना और लोलो रास्ते में कई हत्याएं करती हैं. कई लोगों को लूट थी हैं. पेट्रोल पंप से पैसे चुराती हैं. मुंबई से गोवा, गोवा से पंचगनी और फिर मलेशिया तक कहानी जाती है. अंततः मलेशिया में टीना व लोलो मंत्री को एक मकान में बम ह मौत के घाट उतार देती हैं.
लेखन व निर्देशन

6 भाग की वेब सीरीज में बेसिर पैर की कहानी है. पुलिस और मंत्री के गुंडों से बचती फिर रही टीना और लोगों आराम वह मसलती करते हुए मुंबई से गोवा ,गोवा से पंचगनी और फिर मलेशिया तक पहुंच जाती है. इस बीच वह लोगों को ठग रही हैं. कहीं स्विमिंग पूल में मौज मस्ती हो रही है. सेक्स संबंध स्थापित हो रहे हैं. कुछ भी हो रहा है जिसकी कोई वजह नहीं है. बहुत ही अजीब सी चीजें घटित होती है. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके लिए इसे देखा जा सके.

करिश्मा तन्ना और सनी लियोन को लीड किरदार में लेकर या वेबसिरीज बनाने का ख्याल ही गलत था. दोनों कहीं से भी किरदारों में फिट नहीं बैठती हैं .एडिटिंग भी गड़बड़ है .निर्देशन भी कुछ खास नहीं है.

ये भी पढ़ें- 6 साल की थीं इमली एक्ट्रेस तभी हो गया था माता-पिता का तलाक, पढ़ें खबर

अभिनय

करिश्मा तन्ना या सनी लियोन दोनों में से किसी का भी अभिनय प्रभावित नहीं करता है. दोनों महक कपड़े उतारने और सेक्स करती नजर आती है. दीपक तिजोरी का किरदार तो बहुत ही अजीबोगरीब है. बहराल कोई भी प्रकार प्रभावित नहीं कर पा रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें