सीरियल संजीवनी से लेकर बेहद में अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget ) अपनी पर्सनल और एक्टिंग लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. वहीं इन दिनों जेनिफर बिग बौस 2020 में कंटेस्टेंट के तौर पर जुड़ने को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, खबरें हैं कि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget ) को बिग बौस 2020 में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया था, जिसके लिए उन्हें हर हफ्ते 3 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.
पर कहा जा रहा है कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget ) ने इस औफर को ठुकराने का फैसला लिया है. वहीं जेनिफर के साथ बेहद सीरियल में नजर आ चुके शिविन नारंग (Shivin Narang) सलमान खान ने इस शो का हिंस्सा बनने के लिए का हिस्सा बनने के लिए इच्छा जताई है. वहीं खबरों की मानें तो शिविन ने बिग बौस 2020 (Bigg Boss) के लिए हां कर दी है. हालांकि अब केवल शिविन और निर्माताओं के औफिशयल बयान का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन आज हम आपको जेनिफर विंगेट के कुछ शरारा लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिवल हो या शादी हर ओकेशन पर ट्राय कर सकते हैं.
अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ खूबसूरत लुक ट्राय करना चाहते हैं तो जेनिफर विंगेट का ये शरारा लुक ट्राय करना ना भूलें. सिपल एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ शाइनी गोल्डन शरारा और उसके साथ हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट है.
अगर आप पिंक कलर का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं तो जेनिफर विंगेट का सिंपल पिंक शरारा और हैवी कुर्ता कौम्बिनेशन आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी झुमके ट्राय कर सकती है.
अगर आप पिंक और गोल्डन का कौम्बिनेशन देखना चाहती हैं तो जेनिफर विंगेट का ये शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शादी के फंक्शन में अगर आप हेवी लुक च्राय करेंगी तो आपकी खूबसूरती और निखरेगी.
12 वर्ष की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुकी अभिनेत्री जेनिफ़र विंगेट टीवी जगत की एक जानी मानी और सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली कलाकार है. मुंबई की जेनिफ़र ने पहले बाल कलाकार के रुप में फिल्म राजा की आयेगी बारात और राजा को रानी से प्यार हो गया फिल्म में अभिनय की थी, जिसमें उसके अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा. बड़े होने के बाद वह टीवी जगत में उतरी और एक के बाद एक सफल शो दे रही है. उसने कुसुम, कसौटी जिंदगी की, सरस्वतीचंद्र, बेहद आदि कई धारावाहिकों में निगेटिव और पॉजिटिव भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनायी है.
जेनिफ़र की अभिनय कैरियर जितना सफल था, उतना उनका पारिवारिक जीवन नहीं था. साल 2012 में उनका परिचय शो ‘दिल मिल गए’ के को स्टार करन सिंह ग्रोवर से हुई. प्यार हुआ और शादी की, लेकिन ये शादी नहीं चली और वर्ष 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया. ऐसा कहा जाता है कि उनका एक बेटा भी है, पर इस बारें में वह ज़िक्र नहीं करती. वेब सीरीज ‘कोड एम्’ में जेनिफ़र ने मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है, पेश है कुछ अंश.
सवाल- इस वेब सीरीज को करने की ख़ास वजह क्या है?
कोड एम् एक घटना को बताती है, जो मुझे सोल्व करना है. पहले ये आसान सी कहानी लगती है, पर जब इस पर काम शुरू होता है, तो धीरे-धीरे ये जटिल होती जाती है. 8 एपिसोड में कही गयी ये घटना बहुत ही दिलचस्प है. इसके अलावा आर्मी में क्या-क्या चीजे घटती है, उसे भी बताया गया है.
सवाल-इसकी तैयारी आपने कितनी की है?
मैंने जब पहली बार यूनिफार्म पहनी, तो मेरे अंदर एक दायित्व, गर्व और देश प्रेम की भावना का एहसास हुआ था. एक कलाकार के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. तैयारियां दो तीन महीने से शुरू की जिसमें फिटनेस पर अधिक जोर दिया गया. सेट पर एक्चुअल आर्मी से सूबेदार कर्नल चौहान ने यूनिफ़ॉर्म, टोपी पहनने के तरीके और चाल-ढाल को बताया. कुछ एक्शन दृश्य है, उसे भी सही तरह से दिखाने की कोशिश की है.
देश के लिए मेरा सम्मान सबसे उपर है. इसमें मेरे परिवार, दोस्त और पड़ोसी सभी शामिल है. इसके अलावा एनवायरनमेंट और एनिमल्स के लिए प्यार का होना भी जरुरी है. ये सारी आदतें घर में बचपन से ही सिखाई जाती है. ये मुश्किल नहीं होती. एक दूसरे की राय को सम्मान देने पर हर कोई शांति की जीवन बिता सकता है.
सवाल- आज लोगों में सहिष्णुता कम हो चुकी है, हर कोई विद्रोही रुख अपना लेता है, इसका भविष्य क्या है?
आजकल सबके ओपिनियन होते है और स्वाधीन भारत में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लकिन उसे शांति से सुनने की भी जरुरत है. लड़ाई झगड़े से कोई समाधान नहीं निकल पाता. केवल हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में घृणा की भावना फ़ैल चुकी है. हर कोई अपने आप को सही कहने के लिए तत्पर है, कोई किसी की सुनने की कोशिश नहीं करता. अगर आपको पता चलेगा कि आप कहा पर गलत है, तभी आप उसे सुधार कर आगे बढ़ सकेंगे. ऐसे ही हमारे वातावरण को भी सुधारा जा सकता है.
सवाल- आप के यहां तक पहुंचने में परिवार का सहयोग कितना रहा है? अभिनय में कैसे आना हुआ?
इसमें मैं पूरे परिवार को कहती हूँ, उन्होंने हर लेवल पर मुझे सहयोग दिया है. बहुत ही छोटा मेरा परिवार है. मैंने छोटी उम्र से काम शुरू किया और काम करते हुए ही मैं ग्रो भी हुई. अभिनय की लाइफ बहुत अलग होती है. इसलिए मेरे माता-पिता हमेशा शुरू से काम करने के दौरान सेट पर आते थे. आज जो भी मैं हूँ इसका श्रेय उन्हें ही जाता है. मेरे लिए माता-पिता ही सबसे ऊपर है. वे अभिनय क्षेत्र से जुड़े नहीं है, लेकिन मेरी माँ एक प्रोडक्शन हाउस से जुडी थी और उनकी ही बाल फिल्म में मैंने पहली बार अभिनय की थी, क्योंकि मेरे स्कूल की छुट्टी चल रही थी. इसके बाद मैंने पढाई के लिए ब्रेक ले लिया.
जब मैं 17 साल की थी, तब मुझे टीवी के कई ऑफर आने लगे. मैं करती गयी और मेरी रूचि उस और होने लगी, क्योंकि दर्शकों को मेरा काम पसंद आने लगा.
सवाल- क्या खुद सेटल्ड होने के बारें में सोचा है?
अभी तो नहीं, अभी मैं अपने काम से बहुत खुश हूँ. वक़्त आने पर सब होगा.
सवाल- किसी भी भूमिका को करते वक़्त आपको कितनी मेहनत करनी पड़ती है और उसमें से कैसे आप निकल पाती है?
कहानी को समझना पड़ता है. टीवी में लगातार परिवर्तन होता रहता है, जबकि वेब में ऐसा नहीं होता. कहानी पता होती है और उसके अनुसार तैयारियां करनी पड़ती है. टीवी पर तैयारी करने का मौका नहीं मिलता इसलिए जितना समय होता है उसके अनुसार तैयारी कर लेते है.
टीवी की किसी भी चरित्र से निकलना मुश्किल होता है, लेकिन इतने साल काम करने के बाद किसी चरित्र से निकलना मुश्किल नहीं होता. कई बार बहुत इमोशनल सीन्स से निकलना कठिन भी हो जाता है. ये सही है कि हम सब इमोशन को बेच रहे है और मैं एक इमोशनल लड़की हूँ.ऐसे में कभी-कभी उससे निकलने में समय लगता है.
सवाल- तनाव होने पर उससे कैसे निकल पाती है?
जब पैकअप होता है तो मैं कुछ संगीत सुन लेती हूँ या फिर अपने डॉग के साथ खेलती हूँ. इससे तनाव दूर चला जाता है.
सवाल- आपका ड्रेस सेन्स बहुत अच्छा है, इसका राज क्या है?
मेरे स्टाइल की एक टीम है, जो मेरे ड्रेस के बारें में मुझे बताती है. मैं बहुत आलसी हूँ और टी शर्ट पजामे में भी कही जा सकती हूँ.
सवाल- आप टीवी पर सफल है, लेकिन फिल्मों में अधिक काम न करने की वजह क्या है?
मैंने टीवी बहुत किया है और फिल्म करने के लिए मेरे पास समय का अभाव है, इसके अलावा आज तक कोई भी ऐसी स्क्रिप्ट मेरे पास नहीं आई जिसे करने के लिए मैं उत्सुक हो जाऊं. टीवी पर मैं बहुत अच्छा काम कर रही हूँ. मुझे अच्छा, अलग और यादगार काम करने की इच्छा हमेशा रहती है. मेरे लिए माध्यम कोई बड़ी बात नहीं होती. अच्छी कहानी आएगी तो फिल्मों में भी अवश्य करना चाहूंगी.
इतने सालों में मेरी जो इच्छा थी वह पूरी हो रही है. जहाँ पर भी इसे दिखाया जाय इसमें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
सवाल- किस शो ने आपकी जिंदगी बदल दी?
जैसे- जैसे मैं शो करती गयी मेरी पॉपुलैरिटी बढती गयी. हर शो मेरे लिए ख़ास है. फिर चाहे वह सरस्वतीचंद्र हो या बेहद. हर में दर्शकों का प्यार मेरे लिए बढ़ा है. मेरी समझदारी भी बढती गयी.
सवाल-इंडस्ट्री में किस तरह की बदलाव देखती है?
आज के यूथ किसी की सुनते नहीं है. मैं तो सबकी सुनती रहती थी और यहाँ तक पहुंची. वह भी सही नहीं था. आज के यूथ कुछ कहने से डरते नहीं, क्योंकि वे अपने रास्ते को जानते है. ये सही और गलत दोनों ही है. दोनों में सामंजस्य करने की बहुत जरुरत है. सोशल मीडिया की वजह से लोग पोपुलर हो जाते है, पर इसमें कला कहाँ है? मनोरंजन के लिए ये ठीक है पर अपनी कला को नहीं भूलना चाहिए.
सवाल-ग्लैमर वर्ल्ड में आपको क्या नहीं मिली?क्या संदेश देना चाहती है?
ग्लैमर के लिए यहाँ आना ठीक नहीं. अगर आपको प्रसिद्धी चाहिए तो काम आने की जरुरत है. जो मैंने किया. आपको हमेशा धैर्य रखने और सुनने की जरुरत है. मैंने जो चाहा वह मुझे मिला है.
सवाल- क्या कोई सामाजिक काम करने की इच्छा है?
बेजुबान जानवरों के लिए कुछ करने की इच्छा है और मैं इसे करना चाहती हूँ.
टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट जल्द अपने पौपुलर सीरियल बेहद के दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने वाली हैं. नेगीटिव कैरेक्टर से फैंस का दिल जीतने वाली जेनिफर शो में एक बार फिर नेगेटिव रोल में फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आएंगी, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं शो का प्रोमो…
प्रोमों में ये है खास
जेनिफर विंगेट ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “क्या माया की नफरत कभी भी उन हदों के पार जा सकेगी जो उसने खुद ही बनाई हैं.” वीडियो में एक आलीशन घर में फर्श पर बिस्तर से टेक लगाकर बैठी माया नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक घड़ी है जिसे वह एक हाथ से दूसरे हाथ में उछाल रही हैं. इसके साथ ही ‘माया’ कहती है, “अक्सर ये सोच कर नींद नहीं आती कि कोई चैन से सो रहा है.” ‘माया’ को फर्श खरोंचते और काफी गुस्से में दिखाया गया है.
प्रोमो वीडियो की शुरुआत होती है जैनिफर विंगेट के भारी भरकम चेहरे की अपीयरेंस से जो अलग अंदाज में कैमरे की तरफ देख रही हैं. बैकग्राउंड से एक नरेशन वौइस आती है जो कहती हैं, “लैला-मजनू, हीर-रांझा, रोमियो-जूलिएट प्यार की कई मिसालें हैं, लेकिन नफरत की… कोई नहीं. इसके बाद कैमरा घूमता है और पता चलता है कि ‘माया’ कुछ कपड़ों के सहारे अपने घर में उल्टी लटकी हुई हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया है.
बता दें, नेगेटिव रोल में सीरियल बेहद में फैंस ने जेनिफर विंगेट को काफी पसंद किया था. वहीं कहा जा रहा था कि जेनिफर की जगह कोई और एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेगी, पर अब प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि जेनिफर रिप्लेस नही हुई हैं. इसी के साथ जेनिफर भी अपने इस रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना है कि क्या जेनिफर इस बार भी अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश कर पाती हैं या नहीं.