‘दयाबेन’ के बाद ‘जेठालाल’ कहेंगे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अलविदा! जानें क्या है सच

13 सालों से दर्शकों के दिल पर राज कह रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सितारे घर घर में अपने किरदार के नाम से फेमस हैं. हालांकि कुछ कलाकारों के शो को अलविदा कहने से बीते दिनों दर्शक बड़े निराश थे. वहीं अब खबरें हैं कि दयाबेन के बाद जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi)भी शो को अलविदा कहने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने पर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

दरअसल, पिछले दिनों ‘टप्पू’ का रोल निभाने वाले राज अनादकट के शो को अलविदा कहने की खबरों ने दर्शकों को निराश कर दिया था. वहीं अब जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के शो छोड़ने की खबरों ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. लेकिन इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक्टर दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरा शो एक कॉमेडी शो है और इसका हिस्सा बनना मजेदार है. इसलिए जब मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूं, तब तक इसे करूंगा, जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं खुश नही हूं, उस दिन मैं आगे बढ़ जाऊंगा.’ वहीं दिलीप इन खबरों को केवल अफवाह बताया है.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की शादी के लिए मानेंगे बापूजी, देखें वीडियो

बेटी के चलते बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

बौलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे एक्टर दिलीप जोशी पिछले दिनों अपनी बेटी की शादी के चलते सुर्खियों मे रहे. दरअसल, दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की फिल्म राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से हाल ही में शादी हुई थी, जिसमें उनके ग्रे हेयर ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं उनके इस कदम से काफी सराहना भी मिली थी. वहीं दिलीप जोशी ने अपनी बेटी नियति की शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANSHA<3 (@editsistan)

ये भी पढ़ें- Imlie के सामने होगी आदित्य-मालिनी की शादी, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें