कुछ महिलाओं की ड्रेसिंग सेंस तो अच्छी होती ही है साथ में वह कपड़ों के आधार पर अपनी ज्वैलरी भी बहुत अच्छे से चुनती हैं. हमारी एक्सेसरी भी हमारे लुक को बेहतर बनाने में एक अहम रोल निभाती है इसलिए हमें इसके ऊपर भी खास ध्यान देना चाहिए. बहुत सी महिलाओं किसी भी कपड़ों पर किसी भी तरह की ज्वैलरी पहन लेती हैं चाहे वह उन्हें सूट कर रही हो या न. आपको अपना नेकलेस हमेशा अपनी नेक लाइन को देखते हुए ही चुनना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस तरह की नेकलाइन के लिए किस प्रकार का नेकलेस चुनना चाहिए ताकि आपका लुक और अधिक निखर जाए और आप किसी दुविधा में भी न रहें. तो आइए जानते हैं कि किस नेक लाइन को स्टाइल करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
वन शोल्डर टॉप : अगर आप एक शोल्डर वाला टॉप पहन रही हैं तो आपको ऐसी ड्रेस के साथ कोई भी नेकलेस नहीं पहनना चाहिए. नेकलेस की बजाए आप अपने लुक को हाथों में ब्रेसलेट को कानों में इयररिंग्स का बेहतर चुनाव करके एन्हांस कर सकती हैं..
टर्टल नेक टॉप : टर्टल नेक के साथ आप लंबे लंबे पेंडेंट पहन सकती हैं. यह नेक डिजाइन आपके गले से चिपकी हुई होती है इसलिए ऐसा आप सर्दियों के दौरान ही स्टाइल कर सकती हैं. गर्मियों में आप वी नेक लाइन वाले ब्लाउज या टॉप पहन सकती हैं और अगर उन्हें स्टाइल करना चाहती हैं तो गले से चिपकी चोकर या नेकलेस बहू सुंदर लगते हैं. टर्टल नेक के साथ आप एक सिंपल चेन भी डाल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक
ऑफ शोल्डर : अगर आप एक ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस पहन रही हैं तो आपको अपनी नेक को भरी भरकम नेकलेस पहन कर भद्दी नहीं बना लेना है. आप कोई बहुत ही सिंपल और लंबी चेन या पेंडेंट पहन सकती हैं. इस प्रकार की नेक लाइन पर आप को चोकर पहनने की गलती भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह भी बिलकुल अच्छा नहीं लगता है और आपकी फैशन सेंस का मजाक उड़ सकता है.
वी नेक लाइन : वी नेक लाइन के साथ आप ट्राइएंगुलर शेप नेकलेस पहन सकती हैं जिसकी लंबाई आपकी नेक लाइन जितनी ही होनी चाहिए. इससे भी आपका लुक लोगों की अटेंशन का केंद्र बन सकता है. अगर आप कुछ इंडिया वियर पहन रही हैं जिसकी नेक लाइन वी है तो आप उनके साथ चोकर पहन सकती हैं जो आपके गले को एक बहुत खूबसूरत लुक देने वाला है.
राउंड नेक : अगर आप एक राउंड नेक पहन रही हैं तो इसके साथ भी आप चोकर पहन कर इसे स्टाइल कर सकती हैं. यह आपके गले से चिपक कर एकदम आपको बहुत खूबसूरत लुक देगा. आप डायमंड या गोल्ड अपने फंक्शन के हिसाब से किसी भी प्रकार के चोकर का प्रयोग कर सकती हैं.
आम तौर पर नेकलेस को स्टाइल करते समय आपको इन्हीं कुछ मुख्य नेक लाइन डिजाइनों का ख्याल रखना होता है..अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका गला और आपकी फैशन सेंस बहुत ही अधिक इंप्रूव हो जायेगी चाहे आप एक साधारण लड़की ही क्यों न हो. लेकिन लोगों को आपका यह स्टाइल देखने के बाद फैशन डिजाइनर वाली फील जरूर आएगी.