Monsoon Special: मौनसून में रखें अपनी ज्वैलरी का खास ख्याल

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ज्‍वेलरी का अगर आप अच्‍छी तरह से ध्‍यान नहीं रखती हैं तो इनका रंग फीका पड़ने लगता है और इनकी चमक भी खो जाती है. ध्‍यान नहीं रखने पर ज्‍वेलरी का रंग फीका पड़ने लगता है और ये आसानी से टूट भी सकती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी ज्‍वेलरी की देखभाल कर उसकी चमक को बनाए रख सकती हैं.

ज्‍वेलरी को रखें साफ

ज्‍वेलरी की चमक को बनाए रखने के लिए उसे अच्‍छी तरह से साफ करके और सुखाकर रखें. गले का हार हो, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग या फिर कोई भी ज्‍वेलरी आइटम हो, आपको उसे किसी क्रीम, लोशन, परफ्यूम और आयल या पानी से साफ करके ही रखना चाहिए. ज्‍वेलरी को पहनने से पहले उस पर क्रीम या परफ्यूम लगाना ना भूलें. सभी ज्‍वेलरी को अलग-अलग बॉक्‍स में रखें ताकि उनका रंग एक-दूसरे की वजह से खराब ना हो. आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्‍स में अलग-अलग ज्‍वेलरी के छोटे बाक्‍स भी रख सकती हैं.

ध्‍यान से रखें

अपनी फैशन ज्‍वेलरी को किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें. गले के हार को उसके हूक्‍स में डालकर रखें और कोई भी ज्‍वेलरी एक-दूसरे के साथ चिपके ना. कोई भी कीमती ज्‍वेलरी तो बिलकुल भी एक-दूसरे से स्‍पर्श नहीं करनी चाहिए वरना उस पर जंग लग सकती है.

पहनने के बाद जरूर करें साफ

कभी-कभी ज्‍वेलरी पहनने के बाद अंगूठी, ईयर रिंग और गले का हार पहनने के बाद उस पर साबुन, तेल या परफ्यूम लग जाता है. इसकी वजह से ज्‍वेलरी पर कालापन आ सकता है या उनकी चमक जा सकती है. इससे बचने के लिए ज्‍वेलरी पहनने के बाद उसे साफ करना बिलकुल ना भूलें.

ज्‍वेलरी पहनकर सोने की गलती ना करें

सोने से पहले हमेशा अपनी ज्‍वेलरी उतार दें. अगर आप सोने से पहले ज्‍वेलरी नहीं उतारती हैं तो आपकी ये लापरवाही ज्‍वेलरी को खराब भी कर सकती है. इस वजह से ज्‍वेलरी के टूटने का खतरा भी बना रहता है. वहीं ज्‍वेलरी पहनकर सोन पर आपकी त्‍वचा भी स्‍क्रैच पड़ सकते हैं.

स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

स्टेटमेंट अर्थात् अभिव्यक्ति. अपने नाम से ही स्वयं को परिभाषित करती हुई स्टेटमेंट ज्वैलरी आजकल बहुत ट्रेंडी और फैशन में है. स्टेटमेंट ज्वैलरी को धारण करने वाला अपने व्यक्तित्व को अपनी ज्वैलरी के माध्यम से अभिवयक्त करता है. यह व्यक्तित्व को बोल्ड, आकर्षक, फंकी और यूनिक लुक प्रदान करती है. आउटिंग,  आफिस अथवा किसी भी छोटी बड़ी पार्टी में आप स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनकर अपने व्यक्त्वि में चार चांद लगा सकती हैं. वजन में हल्की और कम कीमत में उपलब्धता इसकी विशेषता है. लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. Bollywood और TV सीरियल्स के कलाकारों से लेकर आम महिलाओं, युवतियों और किशोरियों में भी यह ज्वैलरी अपनी खासी पैठ बना चुकी यह ज्वेलरी के प्रमुख प्रकार निम्न हैं-

कैसी कैसी स्टेटमेंट ज्वैलरी

-चंकी स्टेटमेंट ज्वैलरी

धातुओं, नग, रत्नों अथवा फेब्रिक से विविध,  आधुनिक और आकर्षक डिजायन्स में बने चंकी ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, और नेकलेस आपको भीड़ में भी पृथक पहचान प्रदान करते हैं. यह आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही लुक प्रदान करते हैं. कीमत में कम होने के कारण किशोरियों की यह पसंदीदा ज्वेलरी है.

-हैवी मेटल स्टेटमेंट ज्वैलरी

इस प्रकार की ज्वैलरी को बनाने में सोना, चांदी, तांबा, और पीतल जैसी धातुओं का प्रयोग किया जाता है. इस प्रकार की ज्वैलरी को पहनते समय एक ही धातु से बनी ज्वैलरी को ही पहनना चाहिए ताकि आपके व्यक्तित्व में समरूपता दिखायी दे सके.

-स्पार्कलिंग स्टेटमेंट ज्वैलरी

स्पार्क अर्थात चमकते रत्नों और नगों के साथ बनी ज्वैलरी. यह विविध आकर्षक रंगों में नेकलेस,  ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ बाजार में उपलब्ध है आप अपने आउटफिट के रंग के साथ मैच करती ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को आकर्षक बना सकतीं हैं. यद्यपि इस प्रकार की ज्वैलरी में प्रयोग किए जाने वाले वास्तविक नग और रत्नों क कारण यह कीमती हो जाती है परंतु विकल्प के तौर पर बाजार में कम कीमत की आर्टिफिशियल स्पार्कल ज्वैलरी उपलब्ध है जो लुक में एकदम वास्तविक ही प्रतीत होती है.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

-फेब्रिक स्टेटमेंट ज्वैलरी

लेस, रिबन, ऊन और गोटे जैसे विविध फेब्रिक से बनाए जाने के कारण इसे फेब्रिक ज्वेलरी कहा जाता है. इसे फेब्रिक के साथ स्टोन्स, मोती, मिरर और बीड्स आदि को पेअर करके बनाया जाता है. अपने आउटफिट के अनुसार आप रंग का चुनाव कर सकती हैं. यह बहुत ही हल्की और फंकी लुक वाली होती है जिसके कारण यह किशोरियों और युवतिओं में बहुत लोकप्रिय है.

-मॉडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी

यदि आप स्वयं को एकदम माडर्न, फैश नेबल और सबसे अलग लुक देना चाहती हैं तो माडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके लिए सबसे उपयुक्त है. इसे सोना, चांदी, तांबा, पीतल और सिरेमिक जैसी धातुओं से बनाया जाता है. आजकल इन्हें अधिक आकर्षक बनाने के लिए थ्री डी तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है.

-मिरर वर्क स्टेटमेंट ज्वैलरी

आजकल यह बहुत चलन में है किसी भी धातु में मिरर को फ्रेम करके इसे बनाया जाता है. झुमके, नेकलेस त्तथा कंगन सभी इस प्रकार की ज्वैलरी में मिलते हैं इन्हें किसी भी रंग के साथ पेयर किया जा सकता है.

लुक को आकर्षक बनाएं कुछ इस तरह

-रॉकस्टार लुक पाने के लिए डिस्ट्रेस जींस और टैंक टॉप के साथ हैवी नेकलेस और चंकी स्टेटमेंट ब्रेसलेट और ईयरिंग्स के साथ मेटल चैन की घड़ी पहनें.

-शाम की किसी पार्टी में जाते समय मोती और रत्नों से बनी स्पार्कलिंग ज्वैलरी पहनें इसे आप साड़ी, फ्रिंज गाउन मैक्सी स्कर्ट अथवा किसी अन्य पारंपरिक परिधान के साथ कैरी कर सकतीं हैं. किसी भी प्रकार की मल्टीलेयर्ड ज्वैलरी भी पहनी जा सकती है.

-सर्कल, त्रिकोणीय, आयताकार जैसे ज्यामितीय डिजायन्स में बनी स्टेटमेंट ज्वैलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनें यह सभी पर अपना जादू चलाती है.

-जींस और डीप नेक वाले टाप पर हैवी स्टेटमेंट ज्वैलरी आपको एकदम माडर्न लुक प्रदान करती है, इसके साथ बहुत हल्के डिजायन वाले ईयरिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: सिंपल सी ड्रेस को खास बनाएं दुपट्टा

ध्यान रखने योग्य बातें

-चूंकि इस प्रकार की ज्वैलरी में फेब्रिक, रंग, मिरर और बीड्स आदि का प्रयोग किया जाता है इसलिए इन्हें पानी से बचाना चाहिए.

-अगर आपका बजट बहुत अधिक नहीं है तो आप मल्टीकलर्ड ज्वैलरी खरीदें ताकि हर रंग की ड्रेस पर आप इसे कैरी कर सकें.

-स्टेटमेंट ज्वैलरी बहुत ध्यान से पहनें और प्रयोग करने के बाद सावधानीपूर्वक बॉक्स में रखें क्योंकि यह बहुत हल्की और बारीक होती है. जरा सी असावधानी से यह टूट सकती है.

Summer Special: पार्टी में लुक में चार चांद लगा देंगी ये ज्वैलरी

भारत में आभूषण को स्त्री से जोड़ा गया है. कहते हैं आभूषण के बिना स्त्री अधूरी है. फिर चाहें किसी भी आभूषणों को लेकर बात कर लें. वैसे भी गहनों का शौक हर महिला को होता है. बात अगर शादी पार्टी की करें तो पार्टी में एक दूसरे से खूबसूरत दिखना हर कोई चाहता है. गर्मियों में किस तरह के आभूषण आप पर फबेंगे इसका बहुत ध्यान रखना होता है. गर्मियों में महिलाएं हल्के गहनों को ज्यादा प्रिफर करती हैं. चलिए जानते हैं आप को किस तरह के गहने शूट करेंगे.

1. झुमकी

ज्यादातर स्त्रियों की पसंद झुमकी मानी जाती है. लहंगे और साड़ी में झुमकी बहुत अच्छा लुक देती है. इस ड्रेस में झुमकी न केवल संस्कृति बल्कि परंपरा का भी प्रतीक मानी जाती है. गर्मियों में आप साड़ी और सूट के साथ इस आभूषण को पहन सकती हैं. आप पर बहुत सुंदर लगेगा. 300 ₹ से 1000 ₹.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

2. गोल्ड या डायमंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

बॉलीवुड अभिनेत्रियो का लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी किसी सेलिब्रिटी को कॉपी कर रहे हैं तो उनके पहनावे और जूलरी को जरूर देंखे. ज्यादातर गोल्ड डायमंड जूलरी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं. आप भी उन्हीं के लुक को अपने आप उतारें जिससे आप बेहद क्यूटऔर अट्रैक्टिव दिखें. वैसे तो बाजारों में बहुत से आर्टिफिशियल गहने मौजूद हैं, लेकिन आप उन्हें ही पहने जो आपको सूट करे. वैसे भी 500₹-2500₹ तक आर्टिफिशियल सेट आसानी से बाजार में उपलब्ध है.

3. कुंदन मीना हार सेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

कुंदन की साड़ी और सेट पुराने जमाने की हिरोइन पहले पहना करती थी. वही ट्रेंड फिर से वापस आ गया है. कुंदन की साड़ी में हार और बेहतरीन लुक आपको संजीदा और सबसे अलग बनाता है. तो गर्मियों में पार्टी में आप इस लुक को आजमा सकती हैं. 1000₹-5000₹

4. पोल्की चोकर हार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

पारंपरिक परिधानों और गहनों में एक मानी जाने वाली पोल्की चोकर हार आपकी संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित करता है. अपने ठाट और देशी पहनावे को पार्टी और शादी में जरूर पहन सकते हैं, यह आपको सबसे अलग बनाएगा. पंद्रह सौ के आसपास के चोकर हार ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- इंडियन से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में खूबसूरत लगती हैं ‘इमली’ की ‘मालिनी’, देखें फोटोज

5. मल्टी रिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

इस बार ट्रेंड में मल्टी रिंग फिंगर का चलन है. युवा इस जूलरी को बेहद पसंद कर रहे हैं. मल्टी रिंग आपके हर आउटफिट्स पर फिट बैठते हैं. इसकी अगर समर सीजन में कहीं पर आपको सबसे अलग दिखना है तो मल्टी रिंग को पहन सकते हैं. फैशन के साथ यह आपके हाथों की शोभा भी बढ़ाएगी. मल्टी रिंग को आप बनवा भी सकते हैं और बाजार से इसे आसानी से परचेज भी कर सकते हैं.  बशर्ते आपकी पसंद सबसे यूनिक हो. 200 से लेकर 1500 तक की रेंज में आपको एक अच्छी मल्टी कलर रिंग, ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी.

ज्वैलरी किसी भी महिला के सजावट को पूरा करती है. किस सीजन में कौन से गहने आपको पहनने चाहिए इसका भी विशेषतौर पर ध्यान देना जरूरी होता है. ऐसा नहीं है कि आप कभी भी कुछ भी पहनकर चले जाएं. बाकायदे आप भई अपने आपको निखारना चाहते हैं, और इसके लिए जरूरी है कि आप फैशन और मेकअप को लेकर थोड़ा अपडेट रहें. नहीं तो जिस वेडिंग पार्टी में आप जा रहे हो शायद वहां के लिए आपकावह लुक बेहद पुराना और कमजोर साबित हों. अगर आपको सबसे अलग औऱ अच्छा दिखना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप भी सीजन के मुताबिक अपने आपको संवारे और बेहतर लुक के लिए अपडेट रहें.

मैं किस तरह के नैकपीस या ऐक्सैसरीज कैरी करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 28 साल है. मैं बहुत ज्यादा दुबली हूं. मेरी गरदन भी बहुत पतली है जिस की वजह से कोई भी नैकपीस मुझ पर सूट नहीं करता. कृपया बताएं कि मैं किस तरह के नैकपीस या ऐक्सैसरीज कैरी करूं?

जवाब

जैसा कि आप ने अपने शरीर की बनावट का विवरण दिया है उस से यह लगता है कि आप की गरदन लंबी होगी. लंबी गरदन वाली महिला पर किसी भी लंबाई की चेन अच्छी लगती है. लंबे कद वाली, छरहरी महिलाओं पर मध्यम आकार के गहने ज्यादा जंचते हैं.

आमतौर पर तो गहने कपड़ों के हिसाब से ही पहने जाते हैं. इस में ध्यान देने वाली बात बस यह है कि आप के टौप, कुरती या ब्लाउज के गले की डिजाइन पर भी आप के नैकपीस का लुक निर्भर करता है. डै्रस के गले के आकार की माला नहीं होनी चाहिए. मसलन गोल गले की ड्रैस के साथ गोल आकार की माला नहीं पहननी चाहिए. बड़े गोल गले वाली ड्रैस के साथ छोटी चेन और वी नैक वाली ड्रैस के साथ छोटी गोल या अंडाकार माला पहननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

शादी हो या कोई खास अवसर गहने सभी महिलाओं को पसंद है और हो भी क्यों न? परिधान के साथ गहने ही महिला को और अधिक खूबसूरत बनाते है, पर आजकल महिलाओं का शौक फैशनेबल गहनों की ओर अधिक जा रहा है, इसकी वजह सोने के गहनों के बढ़ते दाम है. ये  गहने आजकल कारीगर हूबहू गोल्ड के गहनों की तरह बनाते है. उसकी डिजाइनिंग, पोलिशिंग पूरी तरह से सोने की गहनों की तरह होते है. नए डिजाईन को क्रिएट करने के लिए पूरी टीम उस पर पूरे साल काम करती है और ये केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में चर्चित गहनों के ट्रेंड को देखकर बनाती है. खासकर औफिस और कौलेज में जाने वाली लडकियां इस तरह के गहनों को अधिक पसंद करती है. इतना ही नहीं आज वेडिंग में दुल्हने भी ऐसे गहनों को अलग-अलग सेरिमोनी के साथ मैच करते हुए पहनना पसंद करती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- अब वेडिंग में भी पहनें फैशनेबल ज्वैलरी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें