Diwali Special: ये 6 फैशन और ज्वैलरी टिप्स आपको बनाएंगे ट्रैंडी

अगर इस दिवाली आप खुद को दूसरो से अलग दिखाना चाहती हैं तो कुछ ऐसा कीजिए जैसा पहले कभी न किया हो, कुछ ऐसा पहनें जो अनोखा और खूबसूरत हो. इस दीवाली पर आप कैसे खास दिख सकती हैं जानिए हमसे क्योंकि हम आपके लिए ये टौप 6 टिप्स लेकर आए हैं.

1. त्योहार के माहौल में आप बिना भारी भरकम ड्रेसिंग के भी खूबसूरत दिख सकती हैं. साधारण अक्सेसरीज के साथ आप माडर्न दिख सकती हैं या फिर आप अपने लिए केवल कोई एक ही उम्दा जूलरी चुनें, जो आपको डिफरेंट लुक देता हो. इस खास मौके पर आप अपने लिए डायमंड या नग वाले झुमके, चांद बालियां, बाला, कड़ा या पेंडेंट्स जैसे विकल्प रख सकती हैं.

2. यदि आपका आउटफिट इंडो-वेस्टर्न हो तो इसके साथ फ्यूजन जूलरी, डायमंड के मिक्स और मैच वाली जूलरी, नए स्टाइल के ब्राइट और कलरफुल स्टोन्स वाले पोल्की और जड़ाऊ जूलरी सिलेक्ट कर सकती हैं, क्योंकि ये किसी भी तरह के ड्रेस पर खूब फबेंगे.

3. इस बार अपने कपड़ों में प्रिंट वाले कपड़ों को शामिल करें. सादे ड्रेस के साथ डिजिटल प्रिंट दुपट्टा या डिजिटल प्रिंट कुर्ती के साथ आप बाला, कड़ा या फिर खूबसूरत कंगन पहन सकती हैं, जो आपको पूरी तरह ट्रेंडी और माडर्न लुक देता है.

4. अपने आउटफिट पर ध्यान दें. जरूरी नहीं कि हर चीज परफेक्टली मैच हो, इसलिए कुछ ऐसा ट्राई करें जो यूनीक और बेहद खास हो. आप इस बार अपने लिए रोज गोल्ड की जूलरी भी चुन सकती हैं.

5.  इन दिनों प्लाजो पैंट्स का फैशन है. इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है सही टौप, सिंगल इयर रिंग्स या फिर डिज़ाइनर कलाई बंद के साथ, जो आपको इस दीवाली पर यूनीक लुक देगा.

6. अपने लिए कुछ बोल्ड स्टेटमेंट पीस चुन सकती हैं. ऐसी इल्यूशन जूलरी पसंद करें जो आपके बजट में भी हो और ट्रेंडी लुक दे. फ्लोरल प्रिंट चलन में है तो अपने लिए कुछ ऐसा चुनें जो आपको गौरजस लुक के साथ-साथ फेमिनिन लुक भी दें.

Monsoon Special: मौनसून में रखें अपनी ज्वैलरी का खास ख्याल

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ज्‍वेलरी का अगर आप अच्‍छी तरह से ध्‍यान नहीं रखती हैं तो इनका रंग फीका पड़ने लगता है और इनकी चमक भी खो जाती है. ध्‍यान नहीं रखने पर ज्‍वेलरी का रंग फीका पड़ने लगता है और ये आसानी से टूट भी सकती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी ज्‍वेलरी की देखभाल कर उसकी चमक को बनाए रख सकती हैं.

ज्‍वेलरी को रखें साफ

ज्‍वेलरी की चमक को बनाए रखने के लिए उसे अच्‍छी तरह से साफ करके और सुखाकर रखें. गले का हार हो, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग या फिर कोई भी ज्‍वेलरी आइटम हो, आपको उसे किसी क्रीम, लोशन, परफ्यूम और आयल या पानी से साफ करके ही रखना चाहिए. ज्‍वेलरी को पहनने से पहले उस पर क्रीम या परफ्यूम लगाना ना भूलें. सभी ज्‍वेलरी को अलग-अलग बॉक्‍स में रखें ताकि उनका रंग एक-दूसरे की वजह से खराब ना हो. आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्‍स में अलग-अलग ज्‍वेलरी के छोटे बाक्‍स भी रख सकती हैं.

ध्‍यान से रखें

अपनी फैशन ज्‍वेलरी को किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें. गले के हार को उसके हूक्‍स में डालकर रखें और कोई भी ज्‍वेलरी एक-दूसरे के साथ चिपके ना. कोई भी कीमती ज्‍वेलरी तो बिलकुल भी एक-दूसरे से स्‍पर्श नहीं करनी चाहिए वरना उस पर जंग लग सकती है.

पहनने के बाद जरूर करें साफ

कभी-कभी ज्‍वेलरी पहनने के बाद अंगूठी, ईयर रिंग और गले का हार पहनने के बाद उस पर साबुन, तेल या परफ्यूम लग जाता है. इसकी वजह से ज्‍वेलरी पर कालापन आ सकता है या उनकी चमक जा सकती है. इससे बचने के लिए ज्‍वेलरी पहनने के बाद उसे साफ करना बिलकुल ना भूलें.

ज्‍वेलरी पहनकर सोने की गलती ना करें

सोने से पहले हमेशा अपनी ज्‍वेलरी उतार दें. अगर आप सोने से पहले ज्‍वेलरी नहीं उतारती हैं तो आपकी ये लापरवाही ज्‍वेलरी को खराब भी कर सकती है. इस वजह से ज्‍वेलरी के टूटने का खतरा भी बना रहता है. वहीं ज्‍वेलरी पहनकर सोन पर आपकी त्‍वचा भी स्‍क्रैच पड़ सकते हैं.

स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

स्टेटमेंट अर्थात् अभिव्यक्ति. अपने नाम से ही स्वयं को परिभाषित करती हुई स्टेटमेंट ज्वैलरी आजकल बहुत ट्रेंडी और फैशन में है. स्टेटमेंट ज्वैलरी को धारण करने वाला अपने व्यक्तित्व को अपनी ज्वैलरी के माध्यम से अभिवयक्त करता है. यह व्यक्तित्व को बोल्ड, आकर्षक, फंकी और यूनिक लुक प्रदान करती है. आउटिंग,  आफिस अथवा किसी भी छोटी बड़ी पार्टी में आप स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनकर अपने व्यक्त्वि में चार चांद लगा सकती हैं. वजन में हल्की और कम कीमत में उपलब्धता इसकी विशेषता है. लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. Bollywood और TV सीरियल्स के कलाकारों से लेकर आम महिलाओं, युवतियों और किशोरियों में भी यह ज्वैलरी अपनी खासी पैठ बना चुकी यह ज्वेलरी के प्रमुख प्रकार निम्न हैं-

कैसी कैसी स्टेटमेंट ज्वैलरी

-चंकी स्टेटमेंट ज्वैलरी

धातुओं, नग, रत्नों अथवा फेब्रिक से विविध,  आधुनिक और आकर्षक डिजायन्स में बने चंकी ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, और नेकलेस आपको भीड़ में भी पृथक पहचान प्रदान करते हैं. यह आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही लुक प्रदान करते हैं. कीमत में कम होने के कारण किशोरियों की यह पसंदीदा ज्वेलरी है.

-हैवी मेटल स्टेटमेंट ज्वैलरी

इस प्रकार की ज्वैलरी को बनाने में सोना, चांदी, तांबा, और पीतल जैसी धातुओं का प्रयोग किया जाता है. इस प्रकार की ज्वैलरी को पहनते समय एक ही धातु से बनी ज्वैलरी को ही पहनना चाहिए ताकि आपके व्यक्तित्व में समरूपता दिखायी दे सके.

-स्पार्कलिंग स्टेटमेंट ज्वैलरी

स्पार्क अर्थात चमकते रत्नों और नगों के साथ बनी ज्वैलरी. यह विविध आकर्षक रंगों में नेकलेस,  ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ बाजार में उपलब्ध है आप अपने आउटफिट के रंग के साथ मैच करती ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को आकर्षक बना सकतीं हैं. यद्यपि इस प्रकार की ज्वैलरी में प्रयोग किए जाने वाले वास्तविक नग और रत्नों क कारण यह कीमती हो जाती है परंतु विकल्प के तौर पर बाजार में कम कीमत की आर्टिफिशियल स्पार्कल ज्वैलरी उपलब्ध है जो लुक में एकदम वास्तविक ही प्रतीत होती है.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

-फेब्रिक स्टेटमेंट ज्वैलरी

लेस, रिबन, ऊन और गोटे जैसे विविध फेब्रिक से बनाए जाने के कारण इसे फेब्रिक ज्वेलरी कहा जाता है. इसे फेब्रिक के साथ स्टोन्स, मोती, मिरर और बीड्स आदि को पेअर करके बनाया जाता है. अपने आउटफिट के अनुसार आप रंग का चुनाव कर सकती हैं. यह बहुत ही हल्की और फंकी लुक वाली होती है जिसके कारण यह किशोरियों और युवतिओं में बहुत लोकप्रिय है.

-मॉडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी

यदि आप स्वयं को एकदम माडर्न, फैश नेबल और सबसे अलग लुक देना चाहती हैं तो माडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके लिए सबसे उपयुक्त है. इसे सोना, चांदी, तांबा, पीतल और सिरेमिक जैसी धातुओं से बनाया जाता है. आजकल इन्हें अधिक आकर्षक बनाने के लिए थ्री डी तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है.

-मिरर वर्क स्टेटमेंट ज्वैलरी

आजकल यह बहुत चलन में है किसी भी धातु में मिरर को फ्रेम करके इसे बनाया जाता है. झुमके, नेकलेस त्तथा कंगन सभी इस प्रकार की ज्वैलरी में मिलते हैं इन्हें किसी भी रंग के साथ पेयर किया जा सकता है.

लुक को आकर्षक बनाएं कुछ इस तरह

-रॉकस्टार लुक पाने के लिए डिस्ट्रेस जींस और टैंक टॉप के साथ हैवी नेकलेस और चंकी स्टेटमेंट ब्रेसलेट और ईयरिंग्स के साथ मेटल चैन की घड़ी पहनें.

-शाम की किसी पार्टी में जाते समय मोती और रत्नों से बनी स्पार्कलिंग ज्वैलरी पहनें इसे आप साड़ी, फ्रिंज गाउन मैक्सी स्कर्ट अथवा किसी अन्य पारंपरिक परिधान के साथ कैरी कर सकतीं हैं. किसी भी प्रकार की मल्टीलेयर्ड ज्वैलरी भी पहनी जा सकती है.

-सर्कल, त्रिकोणीय, आयताकार जैसे ज्यामितीय डिजायन्स में बनी स्टेटमेंट ज्वैलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनें यह सभी पर अपना जादू चलाती है.

-जींस और डीप नेक वाले टाप पर हैवी स्टेटमेंट ज्वैलरी आपको एकदम माडर्न लुक प्रदान करती है, इसके साथ बहुत हल्के डिजायन वाले ईयरिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: सिंपल सी ड्रेस को खास बनाएं दुपट्टा

ध्यान रखने योग्य बातें

-चूंकि इस प्रकार की ज्वैलरी में फेब्रिक, रंग, मिरर और बीड्स आदि का प्रयोग किया जाता है इसलिए इन्हें पानी से बचाना चाहिए.

-अगर आपका बजट बहुत अधिक नहीं है तो आप मल्टीकलर्ड ज्वैलरी खरीदें ताकि हर रंग की ड्रेस पर आप इसे कैरी कर सकें.

-स्टेटमेंट ज्वैलरी बहुत ध्यान से पहनें और प्रयोग करने के बाद सावधानीपूर्वक बॉक्स में रखें क्योंकि यह बहुत हल्की और बारीक होती है. जरा सी असावधानी से यह टूट सकती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें