आभूषण हर महिला का श्रृंगार होता है, जिसके बिना उनका श्रृंगार अधूरा माना जाता है. हर युग में महिला गहने के बिना अधूरी मानी गई है. यही वजह है कि बदलते युग में भी जवेलरी का प्रयोग नई तरीके से की जाती है. फिर चाहे सोना, चाँदी हो या डायमंड हर प्रकार की ज्वेलरी को डिज़ाइनर नए-नए और एलीगेंट लुक देने की लगातार कोशिश करते रहते है, लेकिन वह किसी महिला को तभी सूट करता है, जब उन्होंने अपने चेहरे के अनुसार गहने पहने हो.
देखा जाय तो हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियाँ भी अपने चेहरे के अनुसार ही गहने पहनती है, जो उनके स्टाइलिश द्वारा जांच परखने के बाद उन्हें पहनने के लिए दिया सुझाव दिया जाता है, लेकिन दैनिक जीवन में महिलाएं इस पर कम ध्यान देती है और आँखों को भानेवाली गहने खरीद कर वे इसे पहन नहीं पाती, क्योंकि उसे पहनने पर उनका लुक सही नहीं हो पाता.
अभिनेत्रियों की पसंद
ट्रेडीशनल पोशाक पसंद करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने झुमके की क्रेज के बारें में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें झुमके पसंद हैं कि वो इन्हें खरीदने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने ट्रेन में बिकने वाले 5 रूपये के सस्ते झुमकों को भी खरीदकर पहना है. विद्या बालन खुद को पारंपरिक गहनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका यह लुक सभी को पसंद भी है. उन्हें भी गहनों का खास शौक है, गहने चाहे महंगे हो या कम दाम, ड्रेस के साथ मैच करती हुई पहनती है. ट्रेडिशनल ड्रेस हो या वेस्टर्न, गहने हर पहनावे में होने की जरुरत को मानती है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत ही ट्रेंडी गहने पहनना पसंद है. उन्हें अधिकतर लंबी और लटकती हुई इयररिंग पहने देखा जा सकता है, क्योंकि उनका चेहरा लम्बा है.
इस बारें में कृष्णा ज्वेलरी एक्सपर्ट पराग शाह कहते है कि चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है, सही आभूषण सुन्दरता को अधिक बढाती है, इसलिए भारी भरकम गहने से अधिक एलीगेंट लुक वाले गहने आज के यूथ की पसंद होती है और यही ट्रेंड है. इसलिए जब भी कोई महिला मेरे पास आती है तो उसे मैं चेहरे के अनुरूप ही गहने खरीदने की सलाह देता हूँ. इतना ही नहीं कई बार ऐसा देखा जाता है कि गहनों का चयन चेहरे के अनुसार नहीं किये जाने पर, पूरा चेहरा ही बदल जाता है, ऐसे में क्या करें? कैसे जाने, चेहरे के अनुसार कैसी ज्वेलरी पहनी जानी चाहिए, ताकि सबकी नजर आप पर ठहर जाय, आइये जाने .
ओवल फेस
ओवल फेस की सबसे अच्छी बात यह है कि ये महिलाएं किसी भी लम्बाई और स्टाइल के नेकलेस पहन सकती हैं. इसी तरह ओवल या टियरड्रॉप डिज़ाइन वाले राउंड नेकलेस जो कि आपके चेहरे के आकार की नकल करते हैं, एक बेहतरीन विकल्प माना जाता हैं. वंही ज्योमेट्रिकल पेंडेंट के साथ शॉर्ट नेकलेस मिनिमलिस्टिक लुक के लिए काफी शानदार होते हैं. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए स्टडेड इयररिंग्स या वाइड इयररिंग्स की मैचिंग काफी अच्छी लुक देती है.
लॉन्ग फेसेस
लॉन्ग फेसेस में माथे से चिन तक की लंबाई अधिक होती है, जो कि उन्हें ओवल फेसेस से काफी अलग बनाती है. इस तरह के चेहरों के लिए एक सरल तरकीब यह है कि चेहरे की लंबाई को कम करते हुए ज्वैलरी को चुनना, जो चेहरे की चौड़ाई पर अधिक बल देती हो. चौड़े चेहरे पर इम्प्रैशन देने के लिए गर्दन पर ऊंचे चंकियर नेक पीस का चुनाव एक सही विकल्प है. ऐसे चेहरे के लिए फुल चोकर सेट भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके अलावा शैंडलियर इयररिंग्स लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे बेस्ट हैं. फ्लोरल डिज़ाइन भी इस प्रकार के चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन होते हैं.
हार्ट शेप फेसेस
चेहरे अक्सर शॉर्टर, पॉइंटेड चिन वाले होते है और चेहरे का ऊपरी आधा भाग चौड़ा होता है. इस तरह के चेहरे के लिए किसी भी प्रकार की ज्वेलरी को चुनने का सबसे सही तरीका है, माथे की चौड़ाई को कम करने और वाइडर जॉलाइन का इम्प्रैशन पैदा करने वाले नैक पीस और उसी के अनुसार इयर रिंग, इसमें लॉन्ग, वी शेप नेकलेस चिन को हाईलाइट करते है, इसलिए, लॉन्ग नेकलेस के बजाय, शार्ट नेकलेस, कर्व और राउंड , गर्दन के चारों ओर कम्पलीट लुक देते है और माथे की चौड़ाई को संतुलित करने में भी मदद करते है. लेयर्ड नेकलेस भी एक बेहतरीन पीस है और यदि पेंडेंट के लिए उत्सुक हैं, तो एक अडजस्टेबल चेन के साथ इसे चुनें, ताकि इसे गले में जितना संभव हो उतना छोटा रख सकें. इसके अलावा टियरड्रॉप इयररिंग्स भी निश्चित रूप से लुक को और अधिक निखार देती है.
राउंड फेसेस
राउंड फेसेस ओवल फेसेस की तुलना में एक खास अनुपात में होते है, राउंड फोरहेड और जॉलाइन चेहरे की खूबसूरती को अधिक बढाती है. एंगुलर या शार्प स्टोन ज्वैलरी का चयन लुक में कुछ शार्पनेस लाने में मदद कर सकता है. लंबे पेंडेंट और नेकलेस जो कॉलरबोन के नीचे वी शेप बनाते हैं, राउंड चेहरे वालों को सुंदर लगते है. राउंड फेस वालों को चंकियर और चोकर नेकलेस पहनने से बचना चाहिए. चेहरे के अनुसार उन्हें कंट्रास्ट के लिए चौकोर एवं आयताकार वाले नेकलेस का चुनाव करना बेहतर होता है.
स्क्वेर फेसेस
स्क्वाय चेहरे वालों के माथे, गाल और जॉलाइन समान चौड़ाई की होती है, माथे से लेकर चिन तक की ऊंचाई भी चेहरे की चौड़ाई के समान ही होती है. स्क्वेर फेसेस को स्टोंस की ज्वेलरी चुनना सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि ये चेहरे के शार्प एजेस को कम करते हुए होते है. इसके लिए शार्प ज्योमेट्रिक डिजाइनों से बचना सबसे बेहतर होता है, क्योंकि ये चेहरे की स्क्वायर को कम करने के बजाय उनमे शार्पनेस को जोड़ता है. टैसल जैसे आकर्षक कॉम्पोनेन्ट के साथ लॉन्ग वर्टिकल नेकलेस, स्क्वेर फेसेस के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. लॉन्ग नेकलेस चुनने से चेहरा लंबा दिखता है और चेहरे की सॉफ्टनेस भी झलकती है. लंबे इयररिंग्स ऐसे चेहरे वालों के लिए सही होता है.
पीयर–शेप्ड फेसेस
इसमें चौड़ी चिन तथा नैरो माथा होता है, ऐसे में वैसी ज्वैलरी का चयन करना चाहिए, जो समान अनुपात में संतुलन बनाने के लिए जॉलाइन और चिकबोन्स की चौड़ाई को कम करती हुई हों. मिक्स्ड -लंबाई की चेन, नेकलेस और पेंडेंट चुनाव करने पर महिला खास बन जाती है और उनके चेहरे से किसी की निगाह का हटना मुश्किल होता है.