Monsoon Special: जानें ड्रेस के साथ कौन से लेटेस्ट Earring करें कैरी, देखें फोटोज

जिसका हम हर साल इंतजार करते हैं वो मानसून आ चूका है , बारिश का सुहाना मौसम हर किसी में बचपन भर देता है खासकर के लड़कियां इस मौसम का लुत्फ़ उठाने में सबसे आगे रहती हैं. साथ ही वह ट्रेंड के नजरिये से भी सबसे आगे रहती हैं.वैसे तो लड़कियां हर मौसम में ट्रेंड को फॉलो करती है और जब बात बारिश की हो तो वो कैसे पीछे रह सकती हैं.

ठंडी और सुहानी हवा और मानसून की बौछार जहाँ एक तरफ हमें चिलचिलाती गर्मी से बहुत ज्यादा राहत देती है वहीँ इस मौसम में हमें कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है जैसे कि ट्रैफ़िक जाम में फंसना, भीगना और अपने पसंदीदा कपड़ों पर गंदगी के साथ घर वापस आना.और जो हमारी सबसे बड़ी उलझन है वो है फैशन ट्रेंड में बने रहने की .

क्योंकि जब बात यह तय करने की आती है कि मानसून पर क्या पहनना है तब हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं. क्यूंकि हम न केवल आरामदायक कपडे पहनना चाहते हैं, बल्कि हम स्टाइलिश भी लगना चाहते हैं.
लेकिन आज मै आपके इस कन्फ्यूजन को आसान करने जा रही हूँ. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इस बार आप मानसून पर किस ड्रेस के साथ कौन सी लाइट वेटेड earrings carry करें. क्योंकि हैवी earrings में आप बिलकुल भी comfortable फील नहीं करेंगे .

अपनी इस समस्या को कम करने के लिए आप मानसून के अनुकूल इन ड्रेसिंग सेंस को अपना सकते हैं. Monte Carlo की Executive Director मोनिका ओसवाल द्वारा बताई गयी कुछ ड्रेसिंग टिप्स यहां दिए गए हैं:

तो चलिए जानते हैं की बारिश के मौसम में आप कैसे कपडे पहने की आप लगे बोल्ड एंड beautiful –

1-शॉर्ट्स और कैप्रिस 

 

View this post on Instagram

 

Một đôi bông xinh – 04 kiểu đeo!!! 138k – Còn màu bạc (cực dễ phối đồ) Nàng nào ưng em nó thì inbox cho Boho ngay ah! ———————————————————— —Boho Accessories: CHUYÊN SỈ & LẺ TRANG SỨC, PHỤ KIỆN— ** Giảm 5% cho hóa đơn mua trên 250k (không kèm freeship) ** Giảm 10% cho hóa đơn mua trên 500k (không kèm freeship) ** Giảm 10% và Freeship cho hóa đơn mua trên 750k ** Hình chụp và sản phẩm thật không khác nhau nên các bạn cứ yên tâm! ** Nội thành Tp.HCM – Phí ship hàng: 20-25k (tùy khoảng cách) ** Ngoại tỉnh – Phí ship hàng: 30-35k. ** Xem thêm các sản phẩm khác: Website: www.boho-accessories.com.vn Instagram: boho.accessoriesvn TIKI: https://tiki.vn/cua-hang/boho-accessories VSMALL: https://vsmall.vn/shop/ck2wzvxcglvms074117ft9po7 FB: https://www.facebook.com/boho.accessories/ #hattrai #pearl #bôngtaibạc #bôngtaihạttrai #pearlearings #beauty #travelling #bongtaichatluong #koreanearings

A post shared by Boho Accessories – Trang Sức (@boho.accessoriesvn) on

कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट इस सीज़न के लिए सबसे बेस्ट हैं. इससे न केवल आपको गर्मी में आराम मिलेगा , बल्कि अचानक बारिश में भीगने पर आपको उलझन भी नहीं होगी . हालांकि, ये जरूर सुनिश्चित करें कि आपके कैप्रिस या शॉर्ट्स काफी ढीले-ढाले हो ,जिससे उन्हें सूखने में ज्यादा समय न लगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ हैवी earrings की जगह डबल पर्ल स्टड earrings पहन सकती हैं .ये आपके लुक को काफी आकर्षक बना देंगे.

ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

2-culottes और टॉप

 

View this post on Instagram

 

A08 D字母耳环 . SOLD 🎀Rm15 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings

A post shared by VV Wardrobe (@vvwardrobe1) on

ये जरूरी नहीं की सभी को कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट पसंद हो पर बारिश के मौसम में हम ज्यादा लम्बे कपडे पहन भी नहीं सकते है .इसलिए आप चाहे तो culottes और ball sleeves टॉप carry कर सकते है .ये पहनने में ढील-ढाले और comfortable रहेंगे. आप चाहे तो आप इनके साथ नेमिंग लैटर earrings try कर सकती हैं. ये आपके लुक को काफी यूनिक बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavlina Jagrova (@pavlinajagrova) on

3-मिडी टाइप ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

A05 少女爱心珍珠耳环 Sold . 🎀Rm13 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings

A post shared by VV Wardrobe (@vvwardrobe1) on

जितना ज्यादा हो सके मानसून में हलके फैब्रिक के कपडे पहने जैसे कॉटन, लाइक्रा या शिफॉन .क्योंकि अगर आप बारिश में भीगते है तो इस फैब्रिक के कपडे आसानी से सूख जाते हैं.
आप चाहे तो आप मिडी टाइप ड्रेस carry कर सकती हैं .ये पहनने में बहुत ही ज्यादा comfortable रहती है और आसानी से सूख भी जाती है. आप चाहे तो मिडी के साथ हार्ट के शेप के multipearl earrings भी try कर सकती हैं.

4- डार्क और वाइब्रेंट ट्यूनिक्स चुनें:

 

View this post on Instagram

 

Hoa tai chữ Love bất đối xứng siêu xinh! 145k ———————————————————— —Boho Accessories: CHUYÊN SỈ & LẺ TRANG SỨC, PHỤ KIỆN— ** Giảm 5% cho tất cả sản phẩm cho hóa đơn mua trên 250k ** Đơn hàng trên 500.000đ: Giảm ngay 10% ** Hình chụp và sản phẩm thật không khác nhau nên các bạn cứ yên tâm! ** Nội thành – Phí ship hàng: 15-25k (tùy khoảng cách) ** Ngoại tỉnh – Phí ship hàng: 30-35k . ** Xem thêm các sản phẩm khác: Website: www.boho-accessories.com.vn Instagram: boho.accessoriesvn TIKI: https://tiki.vn/cua-hang/boho-accessories VSMALL: https://vsmall.vn/shop/ck2wzvxcglvms074117ft9po7 FB: https://www.facebook.com/boho.accessories/ #hoataihanquoc #bongtaihanquoc #love #tinhyeu #hoataila #hoatailạ #chất #cool #koreanearings #koreanaccessories

A post shared by Boho Accessories – Trang Sức (@boho.accessoriesvn) on

मानसून के दौरान भारी कपड़े पहनना बहुत ही uncomfortable हो सकता है क्योंकि गीले होने पर वे भारी हो जाते हैं. इसलिए, जब तक मानसून का मौसम है तब तक के लिए तो उन लंबे कुर्तों को अलविदा कहिये. इसके बजाय,आप डार्क और वाइब्रेंट कलर के ट्यूनिक्स चुन सकते हैं. ट्यूनिक्स को हल्के लेगिंग या कैप्रिस और flat फ्लिप-फ्लॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है और एक आरामदायक ड्रेसिंग का अनुभव पाया जा सकता है. आप चाहे तो आप इनके साथ हार्ट शेप के स्टोन ड्रॉप्स earrings carry कर सकती हैं.ये आपके लुक में चार चाँद लगा देंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

5- कोट और जैकेट:


बारिश के मौसम में trenchcoat एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कॉटन,लाइक्रा टेक्सचर के trench कोट बेहतर लुक देते हैं.ये आपको वेस्टर्न लुक देगा और आप और ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ sunflower स्टड earrings carry कर सकती हैं.ये आपको बहुत ही ज्यादा फंकी और अदोराब्ले लुक देंगे.

 

View this post on Instagram

 

💛

A post shared by Emily Tokić (@emilytokic) on

ध्यान रहे-

मानसून में डेनिम को कहे नो –ये तो हम जानते है की जीन्स हम लड़कियों की पहली चॉइस होती है पर मानसून के दौरान हो सकते तो जीन्स या डेनिम को बाय-बाय कहे क्योंकि उनका कपड़ा बहुत पानी सोखता और जल्दी सूखता भी नहीं है. इससे न केवल बेहद गीले कपड़े पहनने से आपको बेचैनी होती है, बल्कि यह आपके शरीर को नम और फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से ग्रस्त कर सकता है.

Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

हर किसी लड़की या महिला की चाहत होती है सबसे खूबसूरत और आकर्षक लगना . वो खुद को भीड़ में सबसे अलग दिखाना चाहती है और  वो इसके लिए क्या कुछ नहीं करती. वो अपनी ड्रेस से लेकर अपनी एक्सेसरीज  तक का पूरा ख्याल रखती है.पर क्या आप जानते है एक ऐसी ही  एस्सेसरिज के बारे में जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में एक अहम् रोल निभाने का काम करती है, ये है बहुत छोटी सी चीज लेकिन इससे किसी की भी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है .

जी हाँ हम बात कर रहे है नोज पिन और नोज रिंग की. काफी समय पहले से ही नोज रिंग का जूनून लड़कियों के बीच है. जहां तक मुझे याद है की नोज रिंग का ट्रेंड तबसे चालू हुआ जब से टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इसे पहनना चालू किया. उनका ये लुक महिलाओं और लड़कियों ने काफी पसंद किया और यहाँ तक की बॉलीवुड और tv एक्ट्रेस ने  तो इसको कॉपी तक किया.

वैसे तो  ये देखने में बहुत छोटी होती है, पर अगर ये आपके चेहरे पर सूट न करे तो ये आपकी खूबसूरती को बढ़ा या घटा सकती है.कभी कभी हमें किसी के चेहरे पर नोज रिंग देखकर लगता है की हम  भी ऐसी ही नोज-रिंग ले ,पर जरूरी नहीं की वो अगर उसके चेहरे पर अच्छी लग रही है  तो वो आपके चेहरे पर भी अच्छी लगेगी .

आजकल मार्किट में तरह-तरह के स्टोन ,साइज़ और डिजाईन के नोज पिन बहुत ही आसानी से मिल जाते है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है ,लेकिन नोज पिन को अपने चेहरे के according चुनते हुए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की कौन से शेप के चेहरे के साथ कौन सी नोज पिन अच्छी लगेगी.

1-डायमंड स्टड नोज पिन

इस तरह की नोज पिन किसी भी चेहरे पर सुन्दर लगती है. चाहे चेहरा लम्बा, गोल या ओवल शेप का ही क्यूं न हो. ये नोज स्टड आमतौर पर किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न. यदि आप डेली use में  नोज पिन पहनना चाहते हैं, तो छोटे हीरे या स्टोन का विकल्प चुनें.

diamond-stud

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो करके मानसून में भी दिखेंगे स्टाइलिश

2-फ्लावर स्टड नोज पिन

flower-stud

इस तरह की नोज पिन उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छी लगती है ,जिनकी नाक  चौड़ी हो.इस तरह की नोज पिन  मार्किट में कई colours और साइज़ में आसानी से मिल जाएँगी.अगर आप चाहे तो colour-ful नोज पिन भी try कर सकती हैं .ये आपके चेहरे को फंकी लुक देंगी.

3- फ्लावर बेंट नोज पिन

flowe-bent

ये ऐसे नोज पिन्स है जो पूरी तरह सर्कल शेप में नहीं होते.ऊपर से फूल और नीचे से नाक की ओर झुकी हुई ये नोज पिन आजकल मार्किट में बहुत पोपुलर है. ये सभी चेहरे पर सुन्दर लगती है ख़ास कर जिनका  चेहरा  डायमंड या हार्ट शेप का है उन पर तो ये और भी ज्यादा जांचती है. अगर आपका फेस चौड़ा है तो ये नोज पिन्स आपकी चेहरे को स्लिम दिखाने में भी मदद करेगा. इसको आप western ड्रेस के साथ भी carry कर सकती हैं.

4-छोटी हूप  रिंग

लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों पर छोटी-सी हूप रिंग यानी नाक में छोटी बाली अच्छी लगेगी . अगर आपका चेहरा गोल और छोटा है तो भी ये नोज रिंग आप पर बहुत सूट करेगी.आप चाहे तो आप डायमंड नोज रिंग भी try कर  सकती हैं.

5- चौड़ी नोज रिंग-

ये नोज रिंग अंगूठी के आकार की होती है और ये पूरे चेहरे को कवर करती है.यह नोज रिंग बड़े और गोलाकार चेहरे पर बहुत जांचती है.

6- सिंगल पर्ल नोज पिन

इस तरह के नोज पिन  हर तरह के फेस पर सुन्दर लगते है खासकर लम्बे फेस पर.ये आप रोजाना में पहन सकते है.  आप चाहे तो आप इन्हें  साड़ी और अन्य पारंपरिक पोशाक के साथ पहन सकते हैं.ये सुन्दर दिखने के साथ-साथ आपको काफी comfortable भी feel कराएँगे.

7- बड़ी स्टड बाली नोज रिंग

इस तरह के नोज रिंग मे डायमंड या स्टोन लगे होते है . वैसे तो ये नोज रिंग हर तरह के फेस शेप पर अच्छे लगते हैं. पर अगर आपका माथा चौड़ा है और चिन पतला है यानी आके चेहरे का आकर हार्ट के शेप का है तो बड़ी स्टड नोज रिंग आपके चेहरे पर बहुत सूट करेगी. इनका साइज़ बड़ा होने की वज़ह से इनको ख़ास अवसर पर ही पहना जाता है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

8- सेप्टम रिंग

अगर आपकी नाक बहुत चौड़ी और बड़ी है.और अगर आपको लगता है की जब आप अपनी नाक के nostril  में कोई नोज रिंग या नोज पिन पहनते है तो आपकी नाक और बड़ी लगने लगती है या उसपर कुछ अच्छा नहीं लगता .तो आप अपने नाक के दोनों nostrils  के बीच एक छोटे हूप वाली नोज रिंग try कर सकते हैं इससे आपकी नाक थोड़ी कम चौड़ी और छोटी  दिखेगी. और  जैसा की आप जानती है की मार्किट में बहुत सारी clip-on  नोज रिंग आसानी से available है तो आपको अपने nostril को छिदवाने  की जरूरत भी नहीं है.  .

सेप्टम रिंग उन महिलाओं के लिए भी  हैं जो भीड़ में अलग दिखना चाहती हैं. ये आपको हिप्पी लुक देगा.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

जिस तरह एक परफेक्ट ऑउटफिट आपकी पर्सनालिटी के लिए बेहद ज़रूरी होते है उसी तरह परफेक्ट एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती है जो आपके लुक को बना और बिगड़ दोनों सकते है. याद रहे की आपके एयरिंग, नेकलेस, फुटवियर और हैंड बैग भी आपके कपड़ो की तरह बराबर अहमियत रखते है.  आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बतायंगे की आपको समर में किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे.

1. पर्पल कलर फुटवियर

गर्मी में हमे हमेशा लाइट और सूथिंग कलर्स ही पहनने चाहिए.  जो हमे सारा सारा दिन लाइट और फ्रेश फील दे सके.  आज कल ट्रेंड में लाइट कलर पर्पल कलर के फुटवियर बहुत ट्रेंड में है. आप अपने ड्रेस के के साथ मध्यम हाई हील वाले लाइट पर्पल कलर पहन सकते है, जो आपको बहुत ही कॉफी फील देंगे. यदि आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है तो डेनिम जीन्स के साथ पर्पल स्नीकर को कॉम्बो बनाकर पहन सकते है.

ये भी पढ़ें- बेबो का बैकलेस लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज  

2. श्रुकण बैग

यह बैग आजकल काफी प्रचलित हो गए है पिछले साल से इसकी डिमांड बढ़ती ही गयी है. आप इसे शादी, पार्टी, या किसी भी फंक्शन में कैर्री कर सकते है. यह साइज में काफी छोटे और क्यूट होते है, इस बैग में ज्यादा जगह तो नहीं होती है बाकि बैग्स की तरह इसमें सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड रखने की जगह होती है.  यह छोटे होने के बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते है यह हर ऑउटफिट के साथ बेहद शानदार लगते है.

3. पर्ल ज्वैलरी

लड़कियों को गोल्ड व डायमंड से तो प्यार होता ही है, लेकिन आज कल जो ट्रेंड में  है वो है  पर्ल ज्वैलरी जिसके अंदर पर्ल एयरिंग, पर्ल हेयर क्लिप, पर्ल नेकपीस आदि शामिल है. यह अब सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे पहन रहे है. पर्ल नैक पीस आपके कॉटन साड़ी या कुर्ती भी अच्छे लगेंगे वही पर्ल हेयर क्लिप आपके ड्रेस व जीन्स पर अच्छे लगेंगे.

4. एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस

हम सबने हमेशा राउंड और ओवल शेप के ही सनग्लासेस पहनने है लेकिन आज कल इस तरह के ट्रेंड काफी पुराने व बोरिंग हो चुके है. एंगुलर फ्रेम  अंदर कई अन्य शेप के सनग्लासेस आते है जैसे की ट्रायंगल, रेक्टैंगल,डायमंड और  हेक्सागोनस शेप के सनग्लासेस. यह बोल्ड ड्रेस, सलवार कमीज, शर्ट-पैंट, ब्लैज़र हर किसी के साथ बेहद जचते है. आप जब भी एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस तो उसका फ्रेम हमेशा वाइब्रेंट व टैंगी कलर का चुने.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में कलरफुल हो फैशन

5. प्रिंटेड स्कार्फ़ ऑन बैग

हम अक्सर स्कार्फ़ को अपने गले या फिर बालों में लगाकर फैशन करते है. लेकिन अब यह बैग व बालों में नहीं बल्कि आपके हैंडबैग पर भी लगाएं जाने लगे है. सिल्की प्रिंटेड स्क्रफ को आप अपने किसी भी हैंडबैग के साथ टाई कर सकते है यह आपके बोरिंग व पुराने बैग को एक फ्रेश लुक देंगे जिसके साथ आपके लुक में भी बदलाव दिखेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें