Wedding Special: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

हर साल फैशन ट्रेंड में कुछ न कुछ बदलाव आता  है. चाहे वह हेयर स्टाइल हो ,मेकअप स्टाइल या ज्वैलरी स्टाइल. आज हम बात करेंगे नये ज्वैलरी स्टाइल की. पिछले साल तक हैवी ज्वैलरी का फैशन था लेकिन इस साल  लाइट वेट ज्वैलरी ट्रेंड यानी  गोटा-पट्टी ज्वैलरी और सोबर ज्वैलरी ट्रेंड में रहने वाली हैं. जीहां! गोटा पट्टी वर्क अब सिर्फ साड़ी और सलवार सूट में ही नहीं बल्कि  ज्वैलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी ज्वैलरी डिजाइंस के विषय में. इनको आप  ट्रेडीशनल ड्रेस हो या, इंडोवेस्टर्न ड्रेस दोनों के साथ  कैरी कर सकती हैं. गोटा- पट्टी वर्क तो हमेशा ही महिलाओं की पसंद रहा है और ज्वैलरी के साथ तो सोने पर सुहागा.

1. रिंग

अगर आप को बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पसंद है तो आपको जरूर गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आयेगी .गोटा पट्टी रिंग्स का एक और फायदा है कि आप इसे ड्रेस से मैच करवा कर भी पहन सकती हैं. मिरर वर्क गोटा पट्टी ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी ,ट्रेडिशनल गोटा पट्टी ,पर्ल गोटा पट्टी  और डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी  आदि सभी डिज़ायन रिंग के साथ भी उपलब्ध हैं.

2. गोटा-पट्टी चूड़ी

इन दिनों ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स,घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स ,सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स ,लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स,यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स,सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स,फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं.असल में हर रंग और डिजाइन में उपलब्ध प्लास्टिक और कांच की चूड़ियां किसी भी फंक्शन या पार्टी या किसी भी अन्य मौके पर कैरी की जा सकती हैं.

3. गोटा पत्ती नेकलेस सेट

एथेनिक वियर के साथ गोटा पट्टी के मैचिंग नेकलेस सेट आजकल लड़कियां काफी पसंद कर रहीं हैं. चोकर , रानी हार , सिंपल नेकपीस, कॉलर आदि , आजकल  मार्केट में  ट्रेंड कर रहे हैं. यही नहीं सभी बालीवुड तारिकाएं भी इस लाइट ज्वैलरी को काफी पसंद कर रहीं हैं. इसे पहनकर देखें ,आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी.

4. गोटा पत्ती ईयररिंग्स

आजकल अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने गोटा पट्टी झुमकों  को लाइट वेट होने के कारण  लंबे समय तक कैरी करना आसान है. तभी  ये ज्वैलरी ब्राइडल असेसरीज का हिस्सा बन चुकी है. चाहे हल्दी रस्म हो ,या  मेंहदी रस्म दुल्हन ही नहीं , बाकी सब लड़कियां भी इस तरह के  ईयररिंग्स मिक्स मैच कर पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं.मौका चाहे जो भी हो  आप भी मिक्स मैच कर ये लाइट वेट गोटा पट्टी ज्वैलरी बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं.

अब वेडिंग में भी पहनें फैशनेबल ज्वैलरी

शादी हो या कोई खास अवसर गहने सभी महिलाओं को पसंद है और हो भी क्यों न? परिधान के साथ गहने ही महिला को और अधिक खूबसूरत बनाते है, पर आजकल महिलाओं का शौक फैशनेबल गहनों की ओर अधिक जा रहा है, इसकी वजह सोने के गहनों के बढ़ते दाम है. ये  गहने आजकल कारीगर हूबहू गोल्ड के गहनों की तरह बनाते है. उसकी डिजाइनिंग, पोलिशिंग पूरी तरह से सोने की गहनों की तरह होते है. नए डिजाईन को क्रिएट करने के लिए पूरी टीम उस पर पूरे साल काम करती है और ये केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में चर्चित गहनों के ट्रेंड को देखकर बनाती है. खासकर औफिस और कौलेज में जाने वाली लडकियां इस तरह के गहनों को अधिक पसंद करती है. इतना ही नहीं आज वेडिंग में दुल्हने भी ऐसे गहनों को अलग-अलग सेरिमोनी के साथ मैच करते हुए पहनना पसंद करती है.

jewelry

इस बारें में वोयला के ज्वेलरी एक्सपर्ट अभिषेक तिवारी बताते है कि आजकल फाइन ज्वेलरी और गोल्ड की ज्वेलरी को लाकर के गहने कही जाती है, क्योंकि इसे लोग पहन कर कही जाने से घबराते है. ये ज्वैलरी काफी महंगे होते है. जब वे ट्रेवल करते है, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए, तो उन्हें नए गहनों की तलाश अधिक होती है. इसके अलावा एक बार सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी गहने को वे पहनना पसंद नहीं करती. फैशन ज्वेलरी में हर अवसर के लिए गहने मिलते है. मसलन प्री वेडिंग ज्वेलरी, संगीत, मेहन्दी, शादी के दिन के अलावा हनीमून के लिए रिसोर्ट वेयर कलेक्शन आदि सभी अलग-अलग तरह के गहने मिलते है. ये अलग और कंटेम्पररी होते है,जिसे सभी महिलाएं पसंद करती है. इसमें मैसिव चोकर, थ्री डी हेयर बैंड,पटियाला नेकलेस, मांगटीका, रिंग्स आदि सभी ट्रेंड में है.

दरअसल ये गहने ओरिजिनल लगे, इसके लिए कारीगर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसकी मेकिंग रियल की तरह ही होती है. इस बारें में अभिषेक का आगे कहना है कि इन गहनों को बनाने वाले सभी कारीगर फाइन ज्वेलरी बनाने वाले होते है, वैसी ही लुक आये, इसके लिए वे उसी तरह के सेमी प्रिसियस स्टोन का प्रयोग करते है, जो दिखने में रियल लगता है. करीब तीन हज़ार डिजाईन ज्वेलरी की है, जिसमें अधिकतर महिलाएं है. इसके अलावा ज्वेलरी ब्रास, सिल्वर या अलॉय बेस होने से स्किन के लिए अच्छा होता है. किसी प्रकार की एलर्जी का डर नहीं रहता.

wedding

वर्किंग वुमन के लिए ओक्सिडाइज गहने भी आज ट्रेंड में है, जिसे कभी भी कही भी पहना जा सकता है. सभी तरह के पहनावे के साथ सही रहता है. ये डेनिम के साथ भी जाता है. कुछ ज्वेलरी में महिला ऐड कर गहने को हैवी बना सकती है या कुछ में इसे कम कर अवसर के अनुसार हल्का बनाकर पहन सकती है.इस तरह की सारी सुविधायें ऐसे गहनों में आजकल मिलने लगी है. वेडिंग के मौसम में ख़ासकर डोली कलेक्शन की मांग अधिक है, इसकी कारीगरी बहुत अलग होती है. इसे सूट, लहंगा और साड़ी किसी के साथ भी पहना जा सकता है. कपड़े अगर हैवी है, तो गहने हलके पहनने से अधिक अच्छा लगता है. आजकल ब्राइडल में पेस्टल रंग फैशन में है. शैम्पेन कलर के गहने ऐसे पोशाक के साथ आसानी से मैच कर जाते है, बहुत अधिक चमक धमक वाले गहने और परिधान फैशन में नहीं है, क्योंकि आज की दुल्हन किसी भी गहने और पोशाक को शादी के बाद भी पहनना पसंद करती है.

wedding-tips

इसके अलावा टेम्पल ज्वेलरी भी आजकल ब्राइडल फैशन में अधिक है, इसे बनाते वक़्त किस बात का ध्यान रखना पड़ता है पूछने पर अभिषेक बताते है कि टेम्पल ज्वेलरी दक्षिण भारत से आया है और दक्षिण के ब्राइड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इसे पहनना दुल्हन पसंद कर रही है. ये सिल्क की साड़ी और  कांजीवरम के साथ अच्छी लगती है. टेम्पल ज्वेलरी डल मैट फिनिश गोल्ड पर होती है. उसमें लक्ष्मी, गणेश आदि की मोटिफ्स होती है,जो दुल्हन की लुक को सबसे अलग बनाती है.

kundan

ये भी पढ़ें- शादी के बाद इतनी बदल गई है एक्ट्रेस प्रीति, 44 साल की उम्र में भी देती हैं फैशन में मात

फैशनेबल गहनों का रख-रखाव अधिक मुश्किल नहीं. इसे परफ्यूम और कोलोन से बचाकर ज्वेलरी बॉक्स में पैक कर रखने से सालोंसाल अच्छे रहते है.

सोबर ज्वैलरी का है जलवा

कौलेज और औफिस जाने वाली लड़कियों को सिर्फ हल्की-फुल्की ज्वैलरी ही कैरी करना ठीक लगता है. पर वे अक्सर इस बात के लिए कंफ्यूज रहती हैं कि हलकी  और सोबर ज्वैलरी कौन सी है? जिसे आराम से बेहिचक कैरी कर स्टाइलिश दिख सकें.

1. पैंडेंट

छोटी-छोटी आकृति और बनावट के पेंडेंट आजकल लड़कियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और बहुत ज्यादा क्रेज भी है. इस तरह के पेंडेंट किसी भी तरह के परिधान के साथ, चाहे वह वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल अच्छे लगते हैं .यही नहीं सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Korean jwellery Rs. 270/- Shipping extra #jaan_we_collections #koreanjwellery

A post shared by Jaan_we (@jaan_we_collections) on

ये भी पढ़ें- इन जूट बैग्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

2. स्मार्ट स्टार्ट स्टड

यदि आप इस तरह केे इयररिंग्स देख रही है जो ऑफिस या कॉलेज दोनों जगह चल सके तो चौकोर स्टड इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है .यह दोनों इन दिनों चौकोर स्टड इयररिंग्स युवतियों को लुभा रहे हैं. यह कॉलेज ऑफिस दोनों ही जगहों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. पेच की जगह इन पर बनाया गया डिजाइन इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

3. मॉडर्न मंगलसूत्र

नए जमाने के साथ मंगलसूत्र का फैशन भी बदल गया है अब मंगलसूत्र गले में ही नहीं हाथों में भी पहने जा सकते हैं कुछ मंगलसूत्र को फंक्शन के हिसाब से डिजाइन किया कर जा रहा है तो कुछ को रोजमर्रा के हिसाब से.नए जमाने के मंगलसूत्र पहनने में इजी. कैरी करने में आसान  और हर महिला की पसंद हैं.

4. बटरफ्लाई ब्रेसलेट

सिंपल और सोबर ज्वेलरी में आजकल ,छोटे बटरफ्लाई ब्रास्लेट्स को लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं. बटरफ्लाई ब्रेसलेट दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही सिंपल और सोबर भी नजर आते हैं. बिना किसी टेंशन के इनको ऑफिस बियर के साथ कैरी किया जा सकता है. इन ब्रेसलेट में स्टोन और मोती का वर्क भी आजकल चलन में है.

5. रिंग़ हार्टबीट वाली

जब हर ज्वेलरी का डिजाइन मॉडर्न हो रहा है तो अंगूठी कैसे पीछे रहे जी हां आजकल अंगूठियों में भी हार्टबीट वाला डिजाइन बहुत पसंद किया जा रहा है. यही नहीं इनके साथ साथ कस्टमाइज्ड अंगूठी भी अपनी पहचान बनाए रखने में कामयाब है.

ये भी पढ़ें- रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

6. पाजेब

anklets

पाजेब अब ओल्ड फैशन नहीं रही आजकल की यंग जनरेशन वाली लड़कियां भी इसे खूब शौक से कैरी कर रही है. सिर्फ साड़ी और सूट के साथ ही नहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे शॉर्टस और जींस के साथ भी पहन रही हैं. आकर्षक डिजाइनों में बनी पायल पहनने से लड़कियों के पैर और भी खूबसूरत लगने लगते हैं. सिल्वर प्लेटेड हो या गोल्डन प्लेटेड या फिर पर्ल्स और डायमंड से सजी पायल अलग-अलग आकर्षक डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध है यही नहीं आप इन्हें ऑनलाइन भी आर्डर कर मंगा सकती हैं.

महिलाओं के सोलह श्रृंगारो की बात की जाए तो उसमें ज्वेलरी सर्वप्रथम है. चाहे कोई शादी हो या कोई तीज त्यौहार या छोटा बड़ा गेट टुगेदर ज्वेलरी के बिना अधूरा है.यही नहीं आजकल तो ऑफिस लुक में भी हल्की फुल्की ज्वेलरी का टशन है. यदि आप अपनी किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को कोई गिफ्ट देने की सोच रही हैं ,तो बिना सोचे इन प्रचलित ज्वेलरी में से आप कुछ भी दे सकती हैं. हर रेंज में उपलब्ध ज्वेलरी सबको पसंद आती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें