हर साल फैशन ट्रेंड में कुछ न कुछ बदलाव आता है. चाहे वह हेयर स्टाइल हो ,मेकअप स्टाइल या ज्वैलरी स्टाइल. आज हम बात करेंगे नये ज्वैलरी स्टाइल की. पिछले साल तक हैवी ज्वैलरी का फैशन था लेकिन इस साल लाइट वेट ज्वैलरी ट्रेंड यानी गोटा-पट्टी ज्वैलरी और सोबर ज्वैलरी ट्रेंड में रहने वाली हैं. जीहां! गोटा पट्टी वर्क अब सिर्फ साड़ी और सलवार सूट में ही नहीं बल्कि ज्वैलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी ज्वैलरी डिजाइंस के विषय में. इनको आप ट्रेडीशनल ड्रेस हो या, इंडोवेस्टर्न ड्रेस दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं. गोटा- पट्टी वर्क तो हमेशा ही महिलाओं की पसंद रहा है और ज्वैलरी के साथ तो सोने पर सुहागा.
1. रिंग
अगर आप को बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पसंद है तो आपको जरूर गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आयेगी .गोटा पट्टी रिंग्स का एक और फायदा है कि आप इसे ड्रेस से मैच करवा कर भी पहन सकती हैं. मिरर वर्क गोटा पट्टी ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी ,ट्रेडिशनल गोटा पट्टी ,पर्ल गोटा पट्टी और डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी आदि सभी डिज़ायन रिंग के साथ भी उपलब्ध हैं.
2. गोटा-पट्टी चूड़ी
इन दिनों ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स,घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स ,सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स ,लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स,यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स,सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स,फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं.असल में हर रंग और डिजाइन में उपलब्ध प्लास्टिक और कांच की चूड़ियां किसी भी फंक्शन या पार्टी या किसी भी अन्य मौके पर कैरी की जा सकती हैं.
3. गोटा पत्ती नेकलेस सेट
एथेनिक वियर के साथ गोटा पट्टी के मैचिंग नेकलेस सेट आजकल लड़कियां काफी पसंद कर रहीं हैं. चोकर , रानी हार , सिंपल नेकपीस, कॉलर आदि , आजकल मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं. यही नहीं सभी बालीवुड तारिकाएं भी इस लाइट ज्वैलरी को काफी पसंद कर रहीं हैं. इसे पहनकर देखें ,आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी.
4. गोटा पत्ती ईयररिंग्स
आजकल अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने गोटा पट्टी झुमकों को लाइट वेट होने के कारण लंबे समय तक कैरी करना आसान है. तभी ये ज्वैलरी ब्राइडल असेसरीज का हिस्सा बन चुकी है. चाहे हल्दी रस्म हो ,या मेंहदी रस्म दुल्हन ही नहीं , बाकी सब लड़कियां भी इस तरह के ईयररिंग्स मिक्स मैच कर पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं.मौका चाहे जो भी हो आप भी मिक्स मैच कर ये लाइट वेट गोटा पट्टी ज्वैलरी बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं.