Wedding Special: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

हर साल फैशन ट्रेंड में कुछ न कुछ बदलाव आता  है. चाहे वह हेयर स्टाइल हो ,मेकअप स्टाइल या ज्वैलरी स्टाइल. आज हम बात करेंगे नये ज्वैलरी स्टाइल की. पिछले साल तक हैवी ज्वैलरी का फैशन था लेकिन इस साल  लाइट वेट ज्वैलरी ट्रेंड यानी  गोटा-पट्टी ज्वैलरी और सोबर ज्वैलरी ट्रेंड में रहने वाली हैं. जीहां! गोटा पट्टी वर्क अब सिर्फ साड़ी और सलवार सूट में ही नहीं बल्कि  ज्वैलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी ज्वैलरी डिजाइंस के विषय में. इनको आप  ट्रेडीशनल ड्रेस हो या, इंडोवेस्टर्न ड्रेस दोनों के साथ  कैरी कर सकती हैं. गोटा- पट्टी वर्क तो हमेशा ही महिलाओं की पसंद रहा है और ज्वैलरी के साथ तो सोने पर सुहागा.

1. रिंग

अगर आप को बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पसंद है तो आपको जरूर गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आयेगी .गोटा पट्टी रिंग्स का एक और फायदा है कि आप इसे ड्रेस से मैच करवा कर भी पहन सकती हैं. मिरर वर्क गोटा पट्टी ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी ,ट्रेडिशनल गोटा पट्टी ,पर्ल गोटा पट्टी  और डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी  आदि सभी डिज़ायन रिंग के साथ भी उपलब्ध हैं.

2. गोटा-पट्टी चूड़ी

इन दिनों ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स,घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स ,सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स ,लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स,यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स,सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स,फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं.असल में हर रंग और डिजाइन में उपलब्ध प्लास्टिक और कांच की चूड़ियां किसी भी फंक्शन या पार्टी या किसी भी अन्य मौके पर कैरी की जा सकती हैं.

3. गोटा पत्ती नेकलेस सेट

एथेनिक वियर के साथ गोटा पट्टी के मैचिंग नेकलेस सेट आजकल लड़कियां काफी पसंद कर रहीं हैं. चोकर , रानी हार , सिंपल नेकपीस, कॉलर आदि , आजकल  मार्केट में  ट्रेंड कर रहे हैं. यही नहीं सभी बालीवुड तारिकाएं भी इस लाइट ज्वैलरी को काफी पसंद कर रहीं हैं. इसे पहनकर देखें ,आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी.

4. गोटा पत्ती ईयररिंग्स

आजकल अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने गोटा पट्टी झुमकों  को लाइट वेट होने के कारण  लंबे समय तक कैरी करना आसान है. तभी  ये ज्वैलरी ब्राइडल असेसरीज का हिस्सा बन चुकी है. चाहे हल्दी रस्म हो ,या  मेंहदी रस्म दुल्हन ही नहीं , बाकी सब लड़कियां भी इस तरह के  ईयररिंग्स मिक्स मैच कर पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं.मौका चाहे जो भी हो  आप भी मिक्स मैच कर ये लाइट वेट गोटा पट्टी ज्वैलरी बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं.

हर ब्राइड को खास बनाती गोल्ड ज्वैलरी

ब्राइड बनने का ख्वाब जब पूरा होने जा रहा होता है तो मन में अलग ही उत्साह होता है, क्योंकि जीवन नए रंग में रंगने जो जा रहा होता है. ऐसे में ब्राइड के रूप को निखारने में उसके मेकअप व आउटफिट्स का तो अहम रोल होता ही है लेकिन आउटफिट्स की शोभा तभी बढ़ पाती है जब ज्वेलरी का कौंबिनेशन अच्छा व खास हो. ऐसे में आपके इस खास दिन को और खास बनाएगा सेन्को गोल्ड एन्ड डायमंड.

80 वर्षों से विश्वसनीय बने सेन्को के देशभर में 100 से अधिक स्टोर्स हैं, जो हर फंक्शन के लिए यूनीक ज्वेलरी उपलब्ध कराते हैं. इसके ट्रेडिशनल डिजाइंस आधुनिक फीचर्स के साथ बने होने के साथ काफी हल्के हैं, जो आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मौडर्न लुक देने का काम करेंगे और आपको इन्हें पहन कर जरा भी वजन महसूस नहीं होगा.

पंजाबी ब्राइड का अलग अंदाज

पंजाबी ब्राइड्स अपने पहनावे के लिए काफी लोकप्रिय होती हैं. यही नहीं बल्कि उनकी ज्वेलरी भी उन्हें सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनाने का काम करती है. उनके गले में खास डिजाइन का मंगलसूत्र जहां गले की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगा वहीं वह दो दिलों के बीच विश्वास का भी प्रतीक होता है. माथे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए माथापट्टी अहम है, जो कुंदन, रंगबिरंगी स्टोन्स व उसमें लटके हुए मोती के स्टाइल से उसे यूनीक बनाता है. ब्राइड जब तक खुद को चोकर सेट से, जो कलरफुल बीट्स, स्टोन्स, कुंदन व हथफूल के साथ मीनाकारी वर्क वाली झुमकियों से संवार नहीं लेतीं तब तक उन्हें अपना रूप अधूरा ही लगता है. रूप को फाइनल टच मिलता है रिंग व ब्यूटीफुल चूड़े से.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ से कम नहीं है उनकी बहन, दुल्हन बन ऐसे कराया फोटोशूट

 ब्राइड की खूबसूरती बढ़ाते गहने

अपने वैडिंग डे पर हर लड़की एलिगेंट लुक चाहती है ताकि उसके लुक को देख हर किसी के मुंह से वाह निकल जाए और वह खुद को स्पेशल फील करा पाए. इसके लिए हर हिंदू ब्राइड इस दिन के लिए रेड लहंगा ही चूज करना पसंद करती है, क्योंकि रेड लहंगे में वह खुद को ज्यादा ग्रेसफुल जो पाती है. लेकिन इसकी शोभा तब तक अधूरी रहती है जब तक ब्राइड के माथे पर कुंदन से सजा मांगटीका न हो, मोतियों और स्टोन्स में सजा चोकर सेट व सदियों से परंपरा स्वरूप चला आ रहा गोल्ड रानीहार उसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम न करे.

शुभ समझी गई खूबसूरत नथ व हाथों में कांच की चूडि़यों के साथ गोल्ड की डिजाइनर चूडि़यां, ब्राइडल चूडि़यां ब्राइड के लुक को पूरा करती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

Diwali Special: फैस्टिव सीजन में ट्राय करें आमना शरीफ का ज्वैलरी क्लेक्शन

सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ बीते दिनों कोमोलिका के रोल में फैंस को काफी पसंद आई थीं. वहीं उनका लुक और ज्वैलरी भी फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं आमना कपड़ों के अलावा इंडियन ज्वैलरी की काफी शौकीन हैं. झुमके से लेकर बालियों का कलेक्शन आमाना के पास मौजूद हैं, जिसको वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसलिए आज हम आपको आमना शरीफ के कुछ ज्वैलरी क्लेक्शन दिखाने वाले हैं, जिसे आप इस फैस्टिव सीजन ट्राय कर सकते हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ के ज्वैलरी क्लेक्शन की झलक…

1. मिरर झुमके करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में कोई सिंपल सूट या ड्रैस पहन रही हैं तो आमना शरीफ के ये मिरर वाले सिल्वर झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लुक के साथ आमना के ये झुमके आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Ruhaniyat ✨ Love the outfit ❤ @inshacreationsnx @jhaanjhariya @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस फैस्टिव सीजन ट्राय करें न्यूली मैरिड काजल अग्रवाल के 5 लुक्स

2. गोल्डन झुमके करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Dreamer….💙 @drzya_ridhisuri @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप कोई सिंपल सूट कैरी कर रही हैं, जिस पर गोल्डन वर्क का काम किया गया है तो उसके साथ आप आमना की तरह गोल्डन कलर के इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं. इन इयरिंग्स के साथ आपका सिंपल लुक भी खूबसूरत बना जाएगा.

3. मोतियों वाले चोकर के साथ लुक करें कम्लीट

 

View this post on Instagram

 

Be someone’s moon in between the stars 🌛✨ @gopivaiddesigns @satyanifinejewels @tyaanijewellery @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप इस फैस्टिव सीजन या वेडिंग सीजन में लहंगा पहनने वाली हैं और उसके साथ ज्वैलरी क्लेक्शन की प्लानिंग कर रही हैं तो आमना का ये कम्पलीट लुक ट्राय करना ना भूलें. मोतियों वाले चोकर नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कमप्लीट करने में मदद करेगा.

4. कलरफुल झुमके करें ट्राय 

अगर आप मल्टीकलर ड्रैस या सूट के साथ कलरफुल ज्वैलरी का औप्शन तलाश रही हैं तो आमना के ये लुक के साथ कैरी की गई ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu bin bataye, mujhe Ie chal kahin… Jahan tu muskuraye, meri manzil wahin 🤍 @drzya_ridhisuri

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- FESTIVE SPECIAL: हिना से लेकर श्रद्धा आर्या समेत इन टीवी हसीनाओं के लुक से सजाएं अपना लुक

सोबर ज्वैलरी का है जलवा

कौलेज और औफिस जाने वाली लड़कियों को सिर्फ हल्की-फुल्की ज्वैलरी ही कैरी करना ठीक लगता है. पर वे अक्सर इस बात के लिए कंफ्यूज रहती हैं कि हलकी  और सोबर ज्वैलरी कौन सी है? जिसे आराम से बेहिचक कैरी कर स्टाइलिश दिख सकें.

1. पैंडेंट

छोटी-छोटी आकृति और बनावट के पेंडेंट आजकल लड़कियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और बहुत ज्यादा क्रेज भी है. इस तरह के पेंडेंट किसी भी तरह के परिधान के साथ, चाहे वह वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल अच्छे लगते हैं .यही नहीं सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Korean jwellery Rs. 270/- Shipping extra #jaan_we_collections #koreanjwellery

A post shared by Jaan_we (@jaan_we_collections) on

ये भी पढ़ें- इन जूट बैग्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

2. स्मार्ट स्टार्ट स्टड

यदि आप इस तरह केे इयररिंग्स देख रही है जो ऑफिस या कॉलेज दोनों जगह चल सके तो चौकोर स्टड इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है .यह दोनों इन दिनों चौकोर स्टड इयररिंग्स युवतियों को लुभा रहे हैं. यह कॉलेज ऑफिस दोनों ही जगहों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. पेच की जगह इन पर बनाया गया डिजाइन इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

3. मॉडर्न मंगलसूत्र

नए जमाने के साथ मंगलसूत्र का फैशन भी बदल गया है अब मंगलसूत्र गले में ही नहीं हाथों में भी पहने जा सकते हैं कुछ मंगलसूत्र को फंक्शन के हिसाब से डिजाइन किया कर जा रहा है तो कुछ को रोजमर्रा के हिसाब से.नए जमाने के मंगलसूत्र पहनने में इजी. कैरी करने में आसान  और हर महिला की पसंद हैं.

4. बटरफ्लाई ब्रेसलेट

सिंपल और सोबर ज्वेलरी में आजकल ,छोटे बटरफ्लाई ब्रास्लेट्स को लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं. बटरफ्लाई ब्रेसलेट दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही सिंपल और सोबर भी नजर आते हैं. बिना किसी टेंशन के इनको ऑफिस बियर के साथ कैरी किया जा सकता है. इन ब्रेसलेट में स्टोन और मोती का वर्क भी आजकल चलन में है.

5. रिंग़ हार्टबीट वाली

जब हर ज्वेलरी का डिजाइन मॉडर्न हो रहा है तो अंगूठी कैसे पीछे रहे जी हां आजकल अंगूठियों में भी हार्टबीट वाला डिजाइन बहुत पसंद किया जा रहा है. यही नहीं इनके साथ साथ कस्टमाइज्ड अंगूठी भी अपनी पहचान बनाए रखने में कामयाब है.

ये भी पढ़ें- रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

6. पाजेब

anklets

पाजेब अब ओल्ड फैशन नहीं रही आजकल की यंग जनरेशन वाली लड़कियां भी इसे खूब शौक से कैरी कर रही है. सिर्फ साड़ी और सूट के साथ ही नहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे शॉर्टस और जींस के साथ भी पहन रही हैं. आकर्षक डिजाइनों में बनी पायल पहनने से लड़कियों के पैर और भी खूबसूरत लगने लगते हैं. सिल्वर प्लेटेड हो या गोल्डन प्लेटेड या फिर पर्ल्स और डायमंड से सजी पायल अलग-अलग आकर्षक डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध है यही नहीं आप इन्हें ऑनलाइन भी आर्डर कर मंगा सकती हैं.

महिलाओं के सोलह श्रृंगारो की बात की जाए तो उसमें ज्वेलरी सर्वप्रथम है. चाहे कोई शादी हो या कोई तीज त्यौहार या छोटा बड़ा गेट टुगेदर ज्वेलरी के बिना अधूरा है.यही नहीं आजकल तो ऑफिस लुक में भी हल्की फुल्की ज्वेलरी का टशन है. यदि आप अपनी किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को कोई गिफ्ट देने की सोच रही हैं ,तो बिना सोचे इन प्रचलित ज्वेलरी में से आप कुछ भी दे सकती हैं. हर रेंज में उपलब्ध ज्वेलरी सबको पसंद आती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें