जिसका हम हर साल इंतजार करते हैं वो मानसून आ चूका है , बारिश का सुहाना मौसम हर किसी में बचपन भर देता है खासकर के लड़कियां इस मौसम का लुत्फ़ उठाने में सबसे आगे रहती हैं. साथ ही वह ट्रेंड के नजरिये से भी सबसे आगे रहती हैं.वैसे तो लड़कियां हर मौसम में ट्रेंड को फॉलो करती है और जब बात बारिश की हो तो वो कैसे पीछे रह सकती हैं.
ठंडी और सुहानी हवा और मानसून की बौछार जहाँ एक तरफ हमें चिलचिलाती गर्मी से बहुत ज्यादा राहत देती है वहीँ इस मौसम में हमें कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है जैसे कि ट्रैफ़िक जाम में फंसना, भीगना और अपने पसंदीदा कपड़ों पर गंदगी के साथ घर वापस आना.और जो हमारी सबसे बड़ी उलझन है वो है फैशन ट्रेंड में बने रहने की .
क्योंकि जब बात यह तय करने की आती है कि मानसून पर क्या पहनना है तब हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं. क्यूंकि हम न केवल आरामदायक कपडे पहनना चाहते हैं, बल्कि हम स्टाइलिश भी लगना चाहते हैं.
लेकिन आज मै आपके इस कन्फ्यूजन को आसान करने जा रही हूँ. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इस बार आप मानसून पर किस ड्रेस के साथ कौन सी लाइट वेटेड earrings carry करें. क्योंकि हैवी earrings में आप बिलकुल भी comfortable फील नहीं करेंगे .
अपनी इस समस्या को कम करने के लिए आप मानसून के अनुकूल इन ड्रेसिंग सेंस को अपना सकते हैं. Monte Carlo की Executive Director मोनिका ओसवाल द्वारा बताई गयी कुछ ड्रेसिंग टिप्स यहां दिए गए हैं:
तो चलिए जानते हैं की बारिश के मौसम में आप कैसे कपडे पहने की आप लगे बोल्ड एंड beautiful –
1-शॉर्ट्स और कैप्रिस
कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट इस सीज़न के लिए सबसे बेस्ट हैं. इससे न केवल आपको गर्मी में आराम मिलेगा , बल्कि अचानक बारिश में भीगने पर आपको उलझन भी नहीं होगी . हालांकि, ये जरूर सुनिश्चित करें कि आपके कैप्रिस या शॉर्ट्स काफी ढीले-ढाले हो ,जिससे उन्हें सूखने में ज्यादा समय न लगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ हैवी earrings की जगह डबल पर्ल स्टड earrings पहन सकती हैं .ये आपके लुक को काफी आकर्षक बना देंगे.
ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
2-culottes और टॉप
View this post on Instagram
A08 D字母耳环 . SOLD 🎀Rm15 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings
ये जरूरी नहीं की सभी को कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट पसंद हो पर बारिश के मौसम में हम ज्यादा लम्बे कपडे पहन भी नहीं सकते है .इसलिए आप चाहे तो culottes और ball sleeves टॉप carry कर सकते है .ये पहनने में ढील-ढाले और comfortable रहेंगे. आप चाहे तो आप इनके साथ नेमिंग लैटर earrings try कर सकती हैं. ये आपके लुक को काफी यूनिक बना देगा.
View this post on Instagram
3-मिडी टाइप ड्रेस
View this post on Instagram
A05 少女爱心珍珠耳环 Sold . 🎀Rm13 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings
जितना ज्यादा हो सके मानसून में हलके फैब्रिक के कपडे पहने जैसे कॉटन, लाइक्रा या शिफॉन .क्योंकि अगर आप बारिश में भीगते है तो इस फैब्रिक के कपडे आसानी से सूख जाते हैं.
आप चाहे तो आप मिडी टाइप ड्रेस carry कर सकती हैं .ये पहनने में बहुत ही ज्यादा comfortable रहती है और आसानी से सूख भी जाती है. आप चाहे तो मिडी के साथ हार्ट के शेप के multipearl earrings भी try कर सकती हैं.
4- डार्क और वाइब्रेंट ट्यूनिक्स चुनें:
मानसून के दौरान भारी कपड़े पहनना बहुत ही uncomfortable हो सकता है क्योंकि गीले होने पर वे भारी हो जाते हैं. इसलिए, जब तक मानसून का मौसम है तब तक के लिए तो उन लंबे कुर्तों को अलविदा कहिये. इसके बजाय,आप डार्क और वाइब्रेंट कलर के ट्यूनिक्स चुन सकते हैं. ट्यूनिक्स को हल्के लेगिंग या कैप्रिस और flat फ्लिप-फ्लॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है और एक आरामदायक ड्रेसिंग का अनुभव पाया जा सकता है. आप चाहे तो आप इनके साथ हार्ट शेप के स्टोन ड्रॉप्स earrings carry कर सकती हैं.ये आपके लुक में चार चाँद लगा देंगे.
5- कोट और जैकेट:
बारिश के मौसम में trenchcoat एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कॉटन,लाइक्रा टेक्सचर के trench कोट बेहतर लुक देते हैं.ये आपको वेस्टर्न लुक देगा और आप और ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ sunflower स्टड earrings carry कर सकती हैं.ये आपको बहुत ही ज्यादा फंकी और अदोराब्ले लुक देंगे.
ध्यान रहे-
मानसून में डेनिम को कहे नो –ये तो हम जानते है की जीन्स हम लड़कियों की पहली चॉइस होती है पर मानसून के दौरान हो सकते तो जीन्स या डेनिम को बाय-बाय कहे क्योंकि उनका कपड़ा बहुत पानी सोखता और जल्दी सूखता भी नहीं है. इससे न केवल बेहद गीले कपड़े पहनने से आपको बेचैनी होती है, बल्कि यह आपके शरीर को नम और फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से ग्रस्त कर सकता है.