Food Special: स्नैक्स में बनाएं बंगाली झाल मूड़ी

बंगाली झाल मूड़ी मिनटों में तैयार हो जाने वाला स्नैक है. इसे बनाना बहुत आसान है और यह हर उम्र वर्ग को पसंद आने वाली डिश है. अगर आप या आपके घर का कोई शख्स पिकनिक पर जा रहा है तो आप उसे झाल मूड़ी दे सकती हैं. सफर के लिहाज से यह बहुत अच्छा विकल्प है.

सामग्री

200 ग्राम पफ्ड राइस या मूड़ी

एक मध्यम आकार का उबला हुआ आलू

बारीक कटा हुआ आधा खीरा

चार हरी मिर्च कटी हुई

दो चम्मच मिक्स्ड स्प्राउट्स

एक छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ

एक छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ

2 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

नमक स्वादानुसार

2 चम्मच कच्ची मूंगफली

4 चम्मच सरसों का तेल

विधि

सरसो तेल और नमक को छोड़कर सारी चीजों को एक साथ एक बड़े बर्तन में मिला लें. फोर्क की मदद से मिलाएं और इसके बाद इसमें तेल और नमक मिलाएं. एक बार फिर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं. और इसे सर्व करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें