Raksha Bandhan Special: फेस्टिवल में ट्राय करें ये ट्रेंडी झुमके

ज्वैलरी महिलाओं की खूबसूरती निखारने का एक उम्दा जरिया है. दीवाली करीब है और इस त्यौहार में तो महिलाएं गहने खरीदती भी हैं और पहनती भी हैं. ऐसे में लेटैस्ट डिजाइन की जानकारी होना जरूरी है. आइए जानते हैं, कुछ ऐसे फैशनेबल और ट्रैंडी ज्वैलरी डिज़ाइन्स के बारे में जिन्हें पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

1. झुमकों का लेटेस्ट डिजाइन

महिलाओं व लड़कियां दोनोंहीईयरिंग्स बड़ी चव से पहनती है. कई बार शादी फंक्शन में महिलाएं ज्यादा ज्वैलरी पहनने के बजाय सिर्फ ईयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं.ईयरिंग्स से न सिर्फ लुक पूरा होता है बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. इस त्योहारी सीजन में आप भीईयरिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो इन ट्रैंडी डिज़ाइन्स पर जरूर नजर डाले.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: सिल्क की साड़ियों की इन खूबियों को जानकर हैरान रह जाएंगे

2. लेयर्स झुमका

आज कल 3 लेयर्स झुमका ट्रैंड में है. इसमें एक के बाद एक तीन झुमकियां आपस में जुड़ी हुई होती हैं, जो देखने में बहुत एट्रेक्टिव लगती है. सेलिब्रिटीज भी इस ब्यूटीफूल डिजाइन को बेहद पसंद कर रही है. पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी ने भी एक रियेलिटी शो में थ्री लेयर झुमके पहने थे, जिसमें शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फेस्टिव सीजन के लिए थ्री लेयर ईयररिंग एक पर्फेक्ट ऑप्शन हैं और यह आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा.फिर देर किस बात की 3 लेयर झुमके से बनाएं अपने लुक को खास.

3. झुमका विद कवरिंग ईयर

earings

झुमकों के फैशन में कई ऑप्शन देखने को मिल रहे है.आज कल ओवरसाइज़ झुमका फैशन में छाया हुआ हैजिसे न केवल ब्राइड्स बल्कि गर्ल्स पार्टीवियर के साथ फॉलो कर रही हैं. झुमके के साथ एक तो ट्रैडिशनल लुक मिलता है, दूसरा यह बोल्ड लुक भी देता है.इस झुमके में कई डिज़ाइन्स देखने को मिल जाएंगे.

4. बाली झुमका

बाली झुमके का डिजाइन बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया होता है. यह 2 लेयर्स में जुड़ा होता है. ऊपर से गोल बाली की तरहऔर इस लेयर में झुमका अटेच होता है. इस झुमके को आप ट्रेडीशनल कपड़ो के साथ ही पहन सकती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

5. मीनाकारी झुमका विद जेम स्टोन्स

मीनाकारी झुमका ज़्यादातर महिलाओं को पसंद आता है, क्योंकि यह होता ही इतना खूबसूरत है. इन झुमकोंका डिजाइन होता तो सिंपल है लेकिन इस पर किए गए मीना और स्टोन्स के वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें