covid-19 महामारी के कारण जहाँ एक ओर हम सभी अपने घरों में कैद से हो गए है वहीँ दूसरी तरफ online work ,online classes और video calling का चलन काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए कई कंपनियां अपने users के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार इंपॉर्टेंट फीचर्स लॉन्च कर रही है.
जहाँ अभी कुछ दिनों पहले whats app ने अपने video कालिंग की लिमिट बढाई थी ,वहीँ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी फेसबुक और इंटेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद जूम को टक्कर देने की तैयारी कर ली है.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग app जियोमीट (JioMeet) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस ऐप पर पिछले काफी समय से काम कर रही थी. पहले जहां Jio Meet ऐप का बीटा वर्जन मई में रोल आउट किया गया था. अब इस ऐप के स्टेबल वर्जन को Android (एंड्रॉइड) और iOS (आईओएस) दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है.
Google Play Store और Apple App Store के साथ ही इस ऐप को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया गया है. जियो मीट एप, Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘प्राइज वार’ के रूप में देखा जा रहा है . अभी तक जहाँ हमें जूम पर 40 मिनट से अधिक की मीटिंग के लिए monthly 15 डॉलर देने होते थे जो एक साल के हिसाब से 180 डॉलर होता है. वहीं जियोमीट इससे अधिक सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. इससे जूम मीटिंग आयोजित करने वाले को जियोमीट का इस्तेमाल करने पर सालाना 13,500 रुपये की बचत होगी.
ये भी पढ़ें- अपना फेसबुक अवतार कैसे बनाएं?
यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यह Zoom, Google Meet, hangout, Microsoft Team, Skype जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर देगा.
आइये जाने इस app की क्या है खासियत –
इस app में असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जियो मीट HD विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए एक साथ 100 लोगों से कनेक्ट हुआ जा सकता है. इसका मतलब इसके जरिए एक साथ 100 लोग मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. इसकी जो सबसे बड़ी खासियत है वो है इसका multidevice लॉग इन सपोर्ट . इसे अधिकतम 5 डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.ऐप में कॉल के दौरान आप एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच भी कर सकते हैं.
वहीं इस एप को इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.
इस app की एक और खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है. जियोमीट में समय की कोई सीमा नहीं होने की वजह से टीचर्स को अपनी ऑनलाइन classes को छोटा करने की जरूरत नहीं होगी.
प्राइवेसी के लिए इसमें हर एक मीटिंग के लिए अलग पासवर्ड है. इसमें स्क्रीन शेयरिंग और वेटिंग रूम की भी सुविधा है. इससे कोई भी भागीदार मीटिंग में बिना अनुमति शामिल नहीं हो सकता. इसमें ग्रुप बनाने की अनुमति है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट पंकज पवार ने कहा, ‘जियो मीट कई खास सर्विस वाला प्लैटफॉर्म है. यह किसी भी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. इसकी एक और खास बात है कि यह किसी आम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की तरह कोलैबोरेशन को लिमिट नहीं करता.’
इसके अलावा इस ऐप को डेस्कटॉप के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए यूजर को इन्वाइट लिंक पर क्लिक करना होगा. इन्वाइट लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर ग्रुप वीडियो कॉलिंग का हिस्सा बन सकते हैं. साथ ही ये ऐप Windows Store पर भी उपलब्ध है. Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले डिवाइसेज में भी इस ऐप को स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या आपके फोन में हैं ये 6 सरकारी एप? नहीं तो जल्द कर लें डाउनलोड
आइए जानते हैं JioMeet एप को इस्तेमाल करने का तरीका
JioMeet एप को गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के जरिए रजिस्टर्ड करें. खास बात यह है कि जियोमीट में मीटिंग को स्टार्ट करने के लिए यानी होस्ट को जियो मीट पर अकाउंट बनाने की जरूरत है पर यदि कोई मीटिंग ज्वाइन करना चाहता है तो उसे अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है.
जियो मीट में भी आप मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं. जियो मीट की मीटिंग में भी कोई भी मीटिंग कोड के जरिए मीटिंग में शामिल हो सकता है.
किसी मीटिंग को ज्वाइन करने के लिए आपको Join के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मीटिंग आईडी और पासवर्ड डालना होगा. यदि आप खुद कोई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करके आप मीटिंग शुरू कर सकते हैं.
यदि आपने Zoom इस्तेमाल किया है तो आपको परेशानी नहीं होगी, क्योंकि JioMeet के सभी फीचर्स जूम एप जैसे ही हैं.