जानें Work From Home के लिए कौनसे डेटा-कॉलिंग प्लान हैं बेस्ट, पढ़ें खबर

दुनिया में कोरोनावायरस के केस बढते जा रहे हैं तो वहीं भारत में भी केस कम होने की बजाय डबल होते जा रहे हैं, जिसके कारण कई लोगों को घर से काम करना पड़ रहा है. वर्क फ्रॉम होम के लिए ज्यादात्तर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके चलते रिचार्ज कंपनियों के नए पैक से लोगों को कम बजट में हाइ स्पीड नेटवर्क की सुविधा दी जा रही है. आज हम आपको  रिलायंस जियो से लेकर  एयरटेल जैसी कंपनियों के कुछ खास रिचार्ज के बारे में बताएंगे, जिसका फायदा आपको मिल सकता है.

1. Jio का फायदे वाला प्लान

जियो की सिम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए 444 रूपए वाला प्लान बेहतर है. इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 112 जीबी डाटा) मिलेगा. साथ ही  कॉलिंग के लिए 2,000 नॉन-जियो मिनट दिए जाएंगे. हालांकि, आप जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ जियो प्रीमियम एप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी, जिसकी समय सीमा 56 दिनों की होगी.

ये भी पढ़ें- अपने बैडरूम को अच्छे से साफ कैसे करें?

2. Airtel का जबरदस्त प्लान

एयरटेल के ग्राहकों के लिए 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को जी5, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक एप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी, जिसकी समय सीमा 56 दिनों की होगी.

3. Vodafone का प्लान

वोडाफोन यूजर्स के 449 रुपये वाला में डबल डाटा ऑफर के तहत 2 जीबी डाटा के साथ अतिरिक्त 2 जीबी डाटा देगी. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 एप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी, जिसकी समय सीमा 56 दिनों की होगी.

4. BSNL का धमाकेदार प्लान

बीएसएनएल के 429 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी देगी, जिसकी समय सीमा 81 दिनों की होगी.

ये भी पढ़ें- Coronavirus Effect: न घराती न बराती यही है नई शादी

बता दें, वर्क फ्रौम होम के लिए कईं नेटवर्क कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए नए प्लान निकाले हैं. साथ ही कई यूजर्स को नए औफर दिए गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें