शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक

कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में इन दिनों राजा और रानी के बीच दूरियों का ट्रैक दिखाया जा रहा है. इस शो में राजा की ताई कीर्तिदा और माँ आशा के बीच दुश्मनी दिखाई गई है. दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी वजह से नोक-झोक होती रहती है. शो में रेशमिया परिवार और दवे परिवार में बिल्कुल नहीं बनती. लेकिन क्या आप जानते हैं परदे पर एक-दूसरे को नापसंद करने वाले ये सितारे असल जिंदगी में शूट करते वक्त धूम मचाते हैं और सब के बीच दोस्ती का रिश्ता देखने को मिलता है.

परदे के पीछे पक्की दोस्त हैं कीर्तिदा और आशा

राजा और उसकी माँ, आशा की जिंदगी में जहर घोलने वाली कीर्तिदा परदे के पीछे आशा की बहुत अच्छी दोस्त हैं. असल जिंदगी में, कीर्तिदा यानी छाया वोरा कहती हैं, ” दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं, ऐसा लगता है”. आशा ने कहा, ”छाया की अच्छाई इससे पता चलती है कि अपनी नेगेटिव लाइन्स बोलने के बाद खुद ही रो पड़ती हैं.” शो में दोनों की दुश्मनी देखकर किसी को भी ये यकीन नहीं होगा कि असल जिंदगी में कीर्तिदा और आशा पक्की दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

I love Aasa, because she spends more time with me than Pallavi ???

A post shared by Chhaya Vora (@chhaya_vora) on

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा का झूठ जानने के बाद अब क्या होगा रानी का अगला कदम?

सेट पर मचती है धूम

शो में राजा के ताऊ, गुणवंत को एक बहुत ही गंभीर व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जो राजा को बिल्कुल पसंद नही करता. लेकिन असल जिंदगी में राजा और गुणवंत सेट पर खूब सारी मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Bala…Bala…Bala… Akki tune yeh Kya Kar dala…

A post shared by Jiten Lalwani (@jitenlalwani) on

एक परिवार की तरह है सेट का माहौल

raja-and-rani-family

सारे एक्टर्स का एक दूसरे के साथ सेट पर गहरा रिश्ता सा बन गया है और सब शूट भी इसी माहौल में करते हैं. चाहे वो साथ में खाना खाने की बात हो या फिर औन सेट मस्ती की, सब कुछ होता है एक साथ, एक परिवार की तरह.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?

आप देखेंगे शो में आगे…

rani

बात करें शो कि तो रानी को राजा के झूठ का पता चल जाने पर, वो राजा को समझाती है और अपने रिश्ते को एक और मौका देने की बिनती करती है. इससे राजा का भी मन बदल जाता है और वो रानी के साथ शादी तोड़ने की बजाय, रानी को घर ले आता है. वहीं कीर्तिदा, आशा को रानी के खिलाफ करने के लिए भड़कती है.

अब देखना ये है कि क्या ये साजिशें राजा और रानी की शादी को पूरी तरह तोड़ने में कामयाब हो पाएगी? या फिर रानी अपने प्यार से राजा का दिल जीतकर, एक नई शुरूआत का शुभारंभ करेगी? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें