बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है, उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ टीवी शो में सान्सा स्टार्क (queen of north) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ‘सोफी टर्नर ‘जल्द ही मां बनने वाली हैं.
खास मैसेज किया शेयर
इस खबर का खुलासा उनके पति और फेमस अमेरिकन सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) ने शुक्रवार को valentine day के दिन अपनी पत्नी सोफी टर्नर को विश करते हुए किया. उन्होंने सोफी की एक फोटो शेयर किया. जहां वह पेड़ों की दो पंक्तियों के बीच फुटपाथ पर टहलती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने फोटो को दिल के कैप्शन से कैद किया.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला से पहले ये 12 लोग बने चुके हैं Bigg Boss के Winner
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोफी टर्नर (23) चार महीने की प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने घरवालों को बच्चे की खुशखबरी सुनाई. तो इसका मतलब है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा चाचा और चाची बनने के लिए तैयार है. करीब एक साल की डेटिंग के बाद अक्टूबर 2017 में उनकी सगाई हुई. उस वक़्त सोफी टर्नर 21 साल की थी. निक के बड़े भाई जो और सोफी ने पिछले साल ही घरवालों और करीबियों के सामने एक-दूसरे का हाथ थामा था.
सोफी टर्नर ने रॉलिंग स्टोन (रोलिंग स्टोन्स 1962 में लंदन में गठित एक अंग्रेजी रॉक बैंड) से पिछले साल मार्च में अपनी शादी के बारे में बातचीत की थी .बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि ” joe से मिलने से पहले मैं पूरी तरह से तैयार थी अपनी लाइफ में खुद को सिंगल रखने के लिए”.उन्होंने कहा. “मुझे लगता है कि एक बार जब आपको अपनी लाइफ में सही पार्टनर मिल जाता है तो आपको पता चल जाता है. Joe से मिलने के बाद मेरा प्यार में विश्वास बहुत बढ़ गया और मै भी ‘i do’ कहने के लिए तैयार हो गयी “.
View this post on Instagram
Happy New Years Everyone! The best year of my life. So far. 2020 vision all they Way! ❤️?
page6.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में आयोजित हुए ग्रैमी अवॉर्ड में इन दोनों ने साथ में शिरकत की, इसके कुछ दिनों बाद इन्हें लंदन में देखा गया जहां सोफी एक ढीले-ढाले स्वेटशर्ट में नजर आईं. बता दें कि सोफी टर्नर ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में सान्सा स्टार्क का रोल निभाया था. उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस तीन भाई हैं. उनका म्यूजिक बैंड बेहद पॉपुलर है. जो जोनस (30) की बात करें तो कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाइयों निक और केविन के साथ मिलकर ‘वॉट ए मैन गॉट डू’ वीडियो बनाया, जिसमें प्रियंका भी नज़र आई थीं.