फिल्मों से दूर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका के जेठ जोनस का बर्थडे था जिसमें प्रियंका का ग्लैमरस अंदाज दिखा. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये पार्टी जेम्स बौन्ड थीम पर बेस्ड थी. जिसमें प्रियंका किसी बौंड गर्ल से कम नहीं लग रही थी.
ऐसा था प्रियंका और निक का लुक…
जो जोनस की बर्थडे पार्टी में प्रियंका अपने पति निक जोनस संग पहुंचीं. लेकिन यहां उन्हें देखकर सब चौंक गए. पार्टी में प्रियंका ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रेस में पहुंचीं थी. हाई हील्स और ओपन हेयर प्रियंका के लुक को कौम्पलिमेंट कर रहे थे. प्रियंका पार्टी में पति निक जोनस का हाथ थामे पहुंची थीं. ब्लैक टक्सिडो में निक जोनस भी काफी हैंडसम दिखे.
ये भी पढ़ें- पूल में बहन के साथ कुछ ऐसे एंजौय करती दिखीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी
इस बौलीवुड फिल्म में आएंगी नजर…
प्रियंका की प्रोफ़ेशनल लाइफ की बात करें तो 3 साल बाद वो बौलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. वो फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं.
प्रियंका की फिल्म को मिला नेशनल अवौर्ड…
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मराठी प्रौडक्शन फिल्म ‘पाणी’ ने इन्वाइरनमेंट कंजरवेशन कैटगरी में नेशनल अवौर्ड जीता है. बता दें कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा ने की थी. उन्होंने इस प्रौडक्शन हाउस के बैनर तले ‘वेंटिलेटर’, ‘सरवन’, ‘पहुना: द लिटिल विजिटर्स’ और ‘फायरब्रैंड’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
प्रियंका को अवौर्ड मिलने पर निक ने लिखा था ये मैसेज…
निक ने ट्विटर पर प्रियंका को बधाई देते हुए एक प्यारा-सा मेसेज लिखा. निक ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका मुझे तुम पर और पूरी @PurplePebblePic टीम पर बहुत गर्व है. ‘पाणी’ फिल्म में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.’
So proud of @priyankachopra and the entire @PurplePebblePic team for their national award for #Paani congrats to everyone involved!
— Nick Jonas (@nickjonas) August 9, 2019
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से दूरियों के बीच फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नायरा’, जानें क्या है मामला
एडिट बाय- निशा राय