family story in hindi
सीरियल ‘इमली’ की गिरती टीआरपी के बीच मेकर्स ने मालिनी और उसकी मां अनु की शो में दोबारा एंट्री करवाने का फैसला लिया है, जिसका प्रोमो इन दिनों सोशलमीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) के रिश्ते में दरार डालने के लिए मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री के बीच सीरियल की एक एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….
इस विलेन की हुई छुट्टी
View this post on Instagram
सीरियल की कहानी में हाल ही के ट्रैक में ज्योति के प्लान का पर्दाफाश होते हुए नजर आया था, जिसके बाद आर्यन को अपनी गलती का एहसास होते हुए दिखा था. वहीं अब खबरे हैं कि सच सामने आने के बाद ज्योति का ट्रैक खत्म करने का फैसला लिया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि ज्योति के रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस वैभवी कपूर जल्द ही ‘इमली’ को अलविदा कह दिया है. हालांकि अभी इस खबर पर मेकर्स का कहना है कि उनके किरदार की दोबारा वापसी हो सकती है. लेकिन आर्यन और इमली के फैंस इससे बेहद खुश होंगे.
View this post on Instagram
मालिनी की हुई एंट्री
View this post on Instagram
हाल ही में प्रोमो में दिखाया गया था कि मालिनी की शो में वापसी होगी. वहीं इसके अलावा शो में मालिनी की मां अनु यानी एक्ट्रेस ज्योति गाबा की भी वापसी होती हुई नजर आएगी. वहीं अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां इमली और आर्यन को एक बच्चा मिलेगा तो वहीं इमली का बच्चा किडनैप हो जाएगा, जिसके बाद दोनों टूट जाएंगे.
View this post on Instagram
बता दें, सीरियल में मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री से बेहद खुश हैं. वहीं कहा जा रहा है कि मालिनी के ट्रैक से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ेगा. हालांकि बीते दिनों शो टौप 5 से बाहर हो गया था, जिसके चलते मेकर्स ने कहानी में कई नए बदलाव किए हैं.
सीरियल ‘इमली’ ( Imlie ) की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स जमकर कोशिश कर रहे हैं. जहां एक के बाद एक सितारा सीरियल छोड़ रहा है तो वहीं इमली और आर्यन का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल में हुई नई एंट्री के चलते नया बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर( Imlie Serial Update)…
नीला ने चली चाल
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा सुंदर और अर्पिता की शादी हो जाती है, जिसके चलते इमली को आर्यन से प्यार का एहसास होता है. इसी के बीच नीला, इमली से बदला लेने की ठानती है और गुंडों से इमली को किडनैप करने की कोशिश करती है. जहां ज्योति नाम की लड़की उसकी जान बचाती है.
View this post on Instagram
ज्योति बचाएगी इमली की जान
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपनी जान बचाने के बाद इमली, आर्यन को ढूंढेगी और जब वह उससे मिलेगा तो दोनों के बीच लड़ाई होगी. वहीं इसी बीच वह अपनी जान बचाने वाली लड़की ज्योति को आर्यन से मिलाएगी, जिसे देखते ही आर्यन, इमली को बताएगा कि वह और ज्योति कॉलेज के दोस्त हैं और वह इमली को अपनी वाइफ के रुप में मिलवाएगा. हालांकि इमली और आर्यन इस बात से अंजान होंगे कि ज्योति अपना प्यार हासिल करने आई है.
View this post on Instagram
बेहोश होगी इमली
View this post on Instagram
इसी के साथ आप देखेंगे कि दोस्त होने की बात जानकर इमली और आर्यन, ज्योति को अपने घर ले जाएंगे. जहां ज्योति, आर्यन को एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि इमली नहीं बल्कि वह उसके लिए अच्छी जीवनसाथी है. हालांकि आर्यन अपने प्यार का इजहार करने के लिए इमली का इंतजार करेगा. वहीं जब इमली लौटेगी तो घर में आग लगते हुए देख बेहोश हो जाएगी.
इमली बनेगी मां
View this post on Instagram
इसके अलावा खबरों की मानें तो इमली और आर्यन एक दूसरे के करीब आएंगे, जिसके बाद वह प्रेग्नेंसी की खबर आर्यन को देगी. हालांकि इमली की प्रैग्नेंसी की खबर सुनते ही आर्यन को शक होगा और वह बच्चे को अपना नाम देने से इनकार कर देगा. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही कपाड़िया फैमिली की हुई Anupama, देखें फोटोज