रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा शिमला के होटल में शादी की. शादी में सिर्फ में परिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. ज्योतिका ने शादी के बाद की पहली तस्वीर खुद शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.

ज्योतिका दिलैक की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Rubina Dilaik’s Sister Jyotika Dilaik Rajas Sharma Wedding Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी रचाई, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए. ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. खास बात तो यह है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद प्यारे लगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी की तस्वीरों पर-

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका ने शेयर की पहली तस्वीर

फेरों के बाद रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की पहली तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आए

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

बेहद प्यारी लगी रजत और ज्योतिका की जोड़ी

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की जोड़ी बेहद प्यारी लगी. फोटोज में कपल एक-दूजे की आंखों में खोया नजर आया. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई ज्योतिका दिलैक की शादी

बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई. दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिये

लाल जोड़े में बेहद प्यारी लगीं ज्योतिका

ज्योतिका दिलैक ने शादी के मौके पर लाल जोड़ा पहनना बेहतर समझा. इस लाल जोड़े में ज्योतिका दिलैक का लुक भी देखने लयक रहा. वहीं उनके पति रजत शर्मा गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आए.

मेहमानों संग भी कपल ने दिये पोज

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा ने शादी में आए मेहमानों के साथ भी एक से बढ़कर एक पोज दिये। फोटोज में दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका-रजत के रिसेप्शन की फोटोज भी हुई वायरल

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा का रिसेप्शन भी उसी दिन हुआ, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फोटो में ज्योतिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

पिंक सूट में बेहद प्यारी लगी थीं ज्योतिका

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने हल्दी पर पिंक सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा. हल्दी पर रुबीना और उनका पूरा परिवार साथ में पोज देता दिखाई दिया

रुबीना दिलाइक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन, हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं उनके ये लुक्स

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें शो के कंटेस्टेंटेंस की फैमिली या दोस्त एंट्री करते हुए नजर आएंगे. इसी बीच शो में की दमदार और पौपुलर कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक की बहन ज्योतिका दिलाइक की भी एंट्री हुई, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, ज्योतिका शो से बाहर रुबीना के सपोर्ट में अक्सर खड़ी रहती हैं, जिसके कारण वह फैंस के बीच छाई रहती हैं. वहीं खूबसूरती की बात करें तो ज्योतिका अपनी बड़ी बहन रुबीना को टक्कर देती हैं. इसीलिए आज हम आपको ज्योतिका के कुछ लुक्स की फोटोज दिखाएंगे.

1. फंक्शन में रहती हैं खास

ज्योतिका सिंपल रहना पसंद करती हैं. इसीलिए वह वेडिंग फंक्शन में सिंपल लुक में नजर आती है. ना ज्यादा मेकअप ना कोई ज्यादा स्टाइलिश कपड़े. वह सिंपल सूट में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में पुरानी ‘अनीता भाभी’ को टक्कर देती हैं नई गोरी मेम, देखें फोटोज

2. सिंपल सूट पहनना पसंद करती हैं ज्योतिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

ज्योतिका के डेली लुक की बात करें तो वह सिंपल सूट और प्लाजो पहनना पसंद करती हैं. लेकिन उसमें भी वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनका लुक बहन रुबीना को टक्कर देता नजर आता है.

3. अनारकली सूट में लगती हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

अगर सूट में वैरायटी की बात की जाए तो ज्योतिका अनारकली सूट में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. चैक पैटर्न वाले सिंपल अनारकली सूट में उनका लुक बेहद स्टाइलिश लगता है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं नीता अंबानी, देखें फोटोज

4. वैस्टर्न लुक भी होता है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

सूट के अलावा ज्योतिका वेस्टर्न लुक भी ट्राय करना पसंद करती हैं. इसीलिए वह रेड कलर की सिंपल ड्रैस के साथ खुद को स्टाइलिश दिखाती हुई भी नजर आती हैं.

5. वेडिंग सीजन में कुछ यूं होता है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

वेडिंग सीजन की बात करें तो ज्योतिका लहंगा पहनना पसंद करती हैं, जिसमें भी उनका लुक बेहद खास होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें