दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी लेक्का की गिनती इन दिनों मशहूर पंजाबी पॉप गायक एवं गीतकार के रूप में होती है. मजेदार बात यह है कि लेक्का को बहुत ही छोटी उम्र में अहसास हो चुका था कि संगीत ही उनका प्यार व संगीत ही उनकी जिंदगी है. लेक्का ने चार साल की छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और सात साल की उम्र में ही स्थानीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्टेज सिंगिंग की दुनिया में खुद को हिट बना चुकी थी. वैसे उनके अंदर इस प्रतिभा का अहसास सबसे पहले संगीतकार विशाल ददलानी ने किया था और विशाल ददलानी ने ही लेक्का को भारत के अगले पॉप स्टार के रूप में चिह्नित किया. तभी तो वीएच1 द्वारा जून 2018 में आयोजित ‘वर्ल्ड म्यूजिक वीक‘ के चंनिंदा कलाकारों में से लेक्का भी एक थीं.
लेक्का इन दिनों एक बार फिर अपनी गायकी के चलते धमाल मचा रही हैं. लेक्का ने हाल ही में दिल्ली में अपने नवीनतम हिंदी-पंजाबी मिक्स ट्रैक ‘काबिल-ए-तारीफ‘ का जबरदस्त प्रमोशन किया. दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित कनॉट क्लब हाउस में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए लेक्का ने बताया, ‘इस गीत की रचना करने की प्रक्रिया वास्तव में काफी रोमांचक थी, क्योंकि हम इस गाने पर एक साल से काम कर रहे थे. तकनीकी रूप से गीत को पिछले साल ही रिलीज हो जाना चाहिए था, क्योंकि हमने पिछले वर्ष की शुरुआत में ही इस पर काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से दुनिया मानो ठहर सी गई थी. ऐसे में हम फोन के जरिए ही आपसी संचार कर रहे थे. आखिरकार लॉकडाउन समाप्त होने पर हमने गाने को रिकॉर्ड किया, इसका वीडियो तैयार किया और अब अंत में हम इसे जारी कर रहे हैं. ‘’
ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट
हाल ही में संपन्न दक्षिण एशिया के सबसे बड़े इंग्लिश सिंगिंग रियलिटी शो ‘द स्टेज सीजन 3‘ में लेक्का भारत की शीर्ष फाइनलिस्ट थीं.