इश्क में मरजावा 2 फेम अभिनेत्री चांदनी शर्मा हिमाचल प्रदेश की मंडी से है. चांदनी बचपन से ही बबली और नॉटी हुआ करती थी और बड़ी होकर अभिनेत्री बनने का सपना देखती थी. बहुत कम लोगों को पता होगा कि बचपन में केवल 3 साल की उम्र में चांदनी अभिनेत्री बनने के लिए घर से निकल पड़ी थी, फिर उनके बड़े भाई ने उन्हें वापस घर लेकर आये थे.
चांदनी ने मॉडलिंग से अपनी कैरियर शुरू की और कई ब्यूटी कांस्टेंट में भाग लिया, जिसमें इंडियन प्रिंसेस विनर 2014, मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ द इयर इंटरनेशनल 2015 आदि कई प्रतियोगिता में वह विजेता रही. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने फिल्म ‘डार्क लाइट’ से अभिनय करना शुरू किया. साल 2020 में उन्होंने शो ‘इश्क में मरजावा 2’ में इशानी राज सिंहानिया की भूमिका निभाकर घर-घर पहचानी गयी. सोनी टीवी पर चांदनी की शो ‘कामना’ शुरू हो चुकी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. चांदनी से उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, जो बहुत रोचक रही.
सवाल-इस शो में आपकी भूमिका क्या है और इससे खुद को कितना रिलेट कर पाती है?
‘कामना’ शो में मैं आकांशा की भूमिका निभा रही हूं, जिसकी लाइफ में बहुत सारी कामनायें है और मैं रियल लाइफ में भी बहुत महत्वाकांक्षी हूं और इसे पूरा करने हिमाचल प्रदेश से मुंबई आई हूं, इसलिए इस भूमिका से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं.
सवाल-क्या इस शो के लिए कुछ तैयारियां करनी पड़ी?
कुछ खास तैयारी नहीं करनी पड़ी,लेकिन मैं इसमें थोडा अलग अभिनय करने की कोशिश कर रही हूं, ताकि दर्शक को एक जैसी ही भूमिका देखने को न मिले.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- Anupmaa: लीप के बाद अनुज की होगी ‘अनुपमा’, वनराज लेगा बदला
सवाल-इस शो में आप एक पत्नी की भूमिका निभा रही है, जबकि आपने शादी नहीं की है, ऐसे में आप पति-पत्नी के रिश्तो को मजबूत दिखाने के लिए क्या करना जरुरी है?
मैने शादी नहीं की है, पर शादी-शुदा कईयों को देखा है,इसमें एक दूसरे पर विश्वास, पारदर्शिता, समझदारीआदि है, तो महिला हर काम कर सकती है, क्योंकि किसी भी रिश्ते में नोक-झोंक होती है, लेकिन समझदारी से उसे ख़त्म किया जा सकता है.
सवाल-आज अधिकतर यूथ रिलेशनशिप पर जाते है, आप किस पर अधिक यकीन रखती है, शादी या रिलेशनशिप?
ये हर व्यक्ति की निजी जिंदगी पर निर्भर करता है, क्योंकि शादी कभी सफल होती है तो कभी नहीं, उसी प्रकार रिलेशनशिप भी कभी अच्छा रहता है, कभी नहीं. खुश रहने का कोई फार्मूला नहीं है. व्यक्ति को जिससे ख़ुशी मिलती है, उसे ही करनी चाहिए, लेकिन कुछ भी करने के बाद उस व्यक्ति को पछतावा नहीं होनी चाहिए.
सवाल-हिमाचल प्रदेश से मुंबई कैसे आना हुआ?
मैंने पहले ही सोच रखा था कि पढाई पूरी होने के बाद मैं मुंबई आ जाउंगी. इंजिनीयरिंग की फाइनल एग्जाम के कुछ दिनों बाद मैं मुंबई शिफ्ट हो गयी. मुंबई में कुछ लड़कियों के साथ मैं पेइंग गेस्ट बनकर रही और दो महीने बाद मैंने ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया और उसे जीत भी लिया. इससे मुझे थोडा काम मिलने लगा.
सवाल-पहली बार मुंबई जाकर अभिनय करने की बात जब पेरेंट्स से कही, तो उनकी प्रतिक्रियां कैसी रही?
मुझे कहना नहीं पड़ा कि मैं मुंबई जा रही हूं, क्योंकि बचपन में ही उन्हें ये बता दिया गया था. मैं डांस करने में हमेशा सबसे आगे रहती थी. हमारे घर में दूध वाला भी मुझे हिरोइन बनाने की बात मेरी माँ से कहता था. एक्टिंग मेरे अंदर बचपन से थी, लेकिन पहले तो सबने इसे मजाक में लिया,पर मेरे अंदर ये घर कर चुकी थी कि मुझे एक्टिंग ही करना है. पेरेंट्स ने कहा था कि मैं अपनी पढाई पूरी कर लूँ, मैंने उनकी बात सुनी, उन्होंने मेरा मान रख लिया और मना नहीं किया.
सवाल-क्या इंडस्ट्री में कभी आपको कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?
कास्टिंग काउच जैसी बात कभी सामने नहीं आई, क्योंकि जब भी मुझे ऐसी नकारात्मक वाइब्स दिखती थी, मैं वहाँ से हट जाती थी. पढ़ा-लिखा व्यक्ति एक उम्र के बाद जब इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो इतना समझना मुश्किल नहीं होता. मैंने ऐसा कभी फेस नहीं किया.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- विराट की जिंदगी में होगा हादसा! Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा नया ट्विस्ट
सवाल-कितना संघर्ष रहा और पहला ब्रेक कैसे मिला?
मैं पहले शो नहीं करना चाहती थी. मैंने ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लिया और 2 महीने में एक ब्यूटी पेजेंट जीत लिया, इसके बाद भारत को प्रतिनिधित्व करने मैं पहले जर्मनी फिर मलेशिया चली गयी. मैं उसकी भी विनर बनी, इसके बाद मैंने न्यूयार्क फैशन शो में रैंप पर उतरी और कई इंटरनेशनल इवेंट करने लगी. इस दौरान मैंने कई ऑडिशन भी दिए और मुझे टीवी शो भी मिल गई. मेरे हिसाब से जब आप किसी चीज को चाहते है, तो वह आपको अवश्य मिल जाती है, लेकिन धीरज धरने की जरुरत होती है.
सवाल-किस शो ने आपकी जिंदगी बदल दी?
धारावाहिक ‘इश्क में मरजावा 2’ से मेरी जिंदगी बदली. मेरी भूमिका को सभी ने पसंद किया और मेरी पहचान बन गयी.
सवाल-मुंबई में हर रोज न जाने कितने लड़के लड़कियां अभिनय के क्षेत्र में काम करने चले आते है, आप के अनुसार यूथ ऐसा क्यों करते है और आप भी किस सोच से यहाँ आई थी?
मुंबई मायानगरी कहलाती है और यहाँ हर किसी के सपने पूरे हो सकते है, ऐसा सोचकर वे आ जाते है. मैंने भी यही सोचा था,ये सही है कि आप जितना मेहनत करते है, ये शहर आपको उतना देती भी है.
सवाल-क्या आपके सपनो का कोई राजकुमार है?
(हंसती हुई) है न शाहरुख़ खान और प्यार कोई उम्र नहीं देखता.
सवाल-समय मिलने पर क्या करना पसंद करती है?
समय बहुत कम मिल पाता है. समय मिलने पर बहुत सोती हूं. सोने के बाद मुझे लगता है कि मेरी पूरी बॉडी हील हो रही है. मुझे सोना बहुत पसंद है. इसके अलावा जिम जाना, स्क्रिप्ट देखना आदि कई चीजे करती हूं. मुझे खाना पकाना, बेकिंग आदि कुछ भी पसंद नहीं.
ये भी पढ़ें- अनुज के लिए Anupama को होगा प्यार का एहसास! देखें वीडियो
सवाल-फैशन कितना पसंद करती है?
फैशन मुझे बहुत अधिक पसंद है. मुझेशॉपिंग बहुत अच्छा लगता है. मुझे हर चीज खरीदना पसंद है. इसलिए मैं अधिक सेविंग नही कर पाती. मुझे घूमना, अच्छे कपडे पहनना, शूज खरीदना आदि सब अच्छे लगते है. मेकअप के सामान भी मैं इकठ्ठा करती हूं. असल में ग्लैमर से जुड़े सब कुछ मुझे बहुत अच्छा लगता है.
सवाल-अगर कोई सुपर पॉवर मिले, तो देश में क्या बदलना चाहती है?
जॉब के मौके को बढ़ाना चाहती हूं, क्योंकि हमारे देश के डॉक्टर्स और इंजीनियर्स यहाँ से पढ़कर बाहर काम की तलाश में जाते है,इसे ड्रेन ऑफ़ नॉलेज कहा जा सकता है,क्योंकि इससे सारे अच्छे डॉक्टर्स और इंजिनीयर्स को हम खो रहे है. असल में यहाँ सही वेतन नहीं है, इसलिए सारे प्रतिभाशाली लोग बाहर चले जा रहे है. हमारे देश में काम और प्रतिभा के आधार पर वेतन देना बहुत जरुरी है, क्योंकि हमारे यहाँ के बच्चेमेहनत से पढाई करते है, अगर उनके मन मुताबिक वेतन न मिले तो वह विदेश अवश्य जायेगा.