New Year 2022: विंटर में परोसें पालक के टेस्टी कबाब

विंटर में आपने पालक के पकौड़े तो बहुत खाए होंगे, लेकिन क्या आपने पालक के कबाब खाए हैं. पालक के कबाब बनाना बहुत आसान है. उनहें बनाने में ज्यादा टाइम भी नही लगता. साथ ही ये टेस्टी भी होते हैं. अगर आप भी विंटरमें कुछ आसान और टेस्टी बनाने की सोच रही हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसे आप अपनी फैमिली और बच्चों सभी को आसानी से हरी टटनी के साथ परोस सकते हैं.

हमें चाहिए

500 ग्राम पालक

150 ग्राम बेसन

200 ग्राम (कुटी हुई) मूंगफली

आधा बंच धनिया पत्तियां

8 हरी मिर्च

ये भी पढ़ें- New Year 2022: फिरनी का स्वाद, सदा रहेगा याद

नमक स्वादानुसार

1 चम्मच चाट मसाला पाउडर

1 चम्मच गर्म मसाला पाउडर

3 उबला हुआ आलू

3 प्याज

डेढ़ कप औयल

बनाने का तरीका

पालक को अच्छी तरह से धोकर ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें. और उबले हुए आलू को छीलकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. अब मैश किए आलू में पालक का पेस्ट, नमक, धनिया पत्ता, बेसन, मूंगफली, गर्म मसाला पाउडर, चाट मसाला और बारीक कटा प्याज डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें.

अब तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे कबाब बनाएं और करीब 20 मिनट के लिए अलग रख दें. फिर एक फ्राइंग पैन को मध्यम आंच पर रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार कबाब को धीमी आंच पर दोनों तरफ से अच्छी तरह से फ्राई करें. अब्जौर्बेंट पेपर पर तैयार कबाब को निकालें और हरी चटनी के साथ गरमागरम अपनी फैमिली को बारिश के मौसम में परोसें.

ये भी पढ़ें- New Year 2022: मीठे में बनाएं सेब का हलवा

स्नैक्स में परोसें सोया कबाब

अगर आप बच्चों को स्नैक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो ये रेसिपी ट्राय करें. सोया कबाब की ये रेसिपी टेस्टी की साथ-साथ आसानी से बनने वाली रेसिपी है. आप इसे कभी भी अपनी फैमिली के लिए फिल्म देखते हुए बना सकती हैं.

हमें चाहिए

-1/4 कप सोया चूरा

1/4 कप चने की दाल उबली

1 छोटा चम्मच हरीमिर्च कटी

1 चुटकी दालचीनी पाउडर

1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं बिना तली कचौरी

1 चुटकी हरी इलायची पाउडर

2-3 आलू

थोड़ा सी धनियापत्ती कटी

1 छोटा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट

1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

तेल आवश्यकतानुसार

नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला कर मैश कर लें. फिर अच्छी तरह गूंध लें. छोटीछोटी लोइयां बना कर कबाब की शेप बना लें. नौनस्टिक पैन में थोड़ा सा तेल गरम कर कबाब डाल धीमी आंच पर दोनों ओर से कुरकुरा होने तक उलटपलट कर सेंक गरमगरम परोसें.

चटपटे चावल कबाब

अगर आपके घर भी चावल बच जाते हैं और आप उसे दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. चटपटे चावल कबाब आसान रेसिपी है, जिसे आप कभी भी आप अपने बच्चों और फैमिली के लिए बना सकते हैं.

हमें चाहिए:

– उबले हुए चावल (1 कप)

– मोज़ेरेल्ला चीज़ के छोटे टुकड़े (1/2 कप)

– काली मिर्च पाउडर (1/4 चम्मच)

– ब्रेड (3 पीस)

– टमाटर की चटनी (2 चम्मच)

ये भी पढ़ें- शाही पोटैटो हलवा की सबसे आसान रेसिपी

– कटी हुई मिक्स सब्जिया (शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, गाजर और प्याज़) – 1/2 कप

– कोर्नफ्लौर (1 चम्मच)

– कसा हुआ लहसुन (1/4 चम्मच)

– नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका :

सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकडो मे अच्छे से काट लें.

एक कटोरी मे चीज़ और काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें.

ये कबाब मे भरने के लिए बाद में इस्तेमाल में ला सकती हैं.

अब एक कटोरी लें और इसमें उबले हुए चावल और सब्जिया डालें.

इसमें लहसुन, कौर्नफ्लोर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर की चटनी डाले.

ब्रेड को छोटे टुकडो में मसल कर इस मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिला दें.

कबाब का मिश्रण तैयार है या यूं कह सकते हैं कि कबाब का बाहरी सतह तैयार है.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी पनीर भुर्जी

अब उल्टे हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर थोड़े से कबाब के मिश्रण को हाथ मे लें और अपनी हथेली पर चपटा करे.

इसके बीच में वो मिश्रण डालें जो हमने अलग से तैयार कर के रखा था.

अब चारों तरफ से इसके कोनो को बंद कर के आप इसे मनचाहा आकार दे सकती हैं.

सारे कबाब को इसी प्रकार तैयार कर लें.

अब एक कड़ाही मे तेल डाले. तेज़ आंच पर तेल को गर्म करें.

तेल गर्म हो जाए तो इसमें कबाब को डालें.

धीमी आंच पर इन्हें हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग होने तक तलने दें.

जब कबाब का रंग हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग का हो जाए, तब इन्हें तेल से बाहर एक प्लेट में निकाल लें.

चावल के कबाब तैयार है. गरमा गरम कबाब हरी चटनी के साथ परोसें.

इसे टमाटर की चटनी या फिर दही चटनी के साथ भी खा सकती हैं.

घर पर बनाएं सोया सीक कबाब

अगर आप भी वेजीटेरियन हैं और कबाब के मजे लेना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. आज हम आपको सोया सीक कबाब की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बना सकते हैं. ये आसान और वेजिटेरियन लोगों के लिए बेस्ट रेसिपी है.

हमें चाहिए

800 ग्राम सोया

75 ग्राम मक्खन

80 ग्राम चीज

15 ग्राम अदरक कटा

20 ग्राम लहसुन कटा

ये भी पढ़ें- किटी पार्टी में बनाएं एग-फ्राइड राइस

13 ग्राम हरीमिर्च कटी

15 ग्राम धनियापत्ती कटी

15 ग्राम गरममसाला

4 बड़ी इलायची

50 ग्राम पुदीना चटनी

मिर्च व नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

सारी सामग्री को 2 बार अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाला अच्छी तरह मिल जाए. फिर इसे स्कीवर्स में लगा कर तंदूर में पका कर प्याज व चटनी के साथ गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी काजू कतली

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें