कहां हम कहां तुम: धूमधाम से होगी ‘रोहित-सोनाक्षी’ की मेहंदी सेरेमनी, PHOTOS वायरल

स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ के अपकमिंग एपिसोड में जल्दी ही ‘रोहित और सोनाक्षी’ एक होने वाले हैं. वहीं शो के सेट से शादी की रस्मों की खास फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दुल्हन ‘सोनाक्षी’ यानी दीपिका कक्कड़ की बाते करें तो उनका लुक फोटोज में बहुत खूबसूरत लग रहा है. आइए आपको दिखाते हैं ‘रोहित और सोनाक्षी’ की रस्मों की खास फोटोज…

मेहंदी में कुछ यूं नजर आए ‘रोहित’

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘डॉ रोहित’ यानी करण वी ग्रोवर मेहंदी लगाए हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह फैंस का दिल जीत रहे हैं.

karan-v-grover

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

‘सोनाक्षी’ के भी हो गए लाल हाथ

टीवी शो ‘कहां हम कहां तुम’ में ‘सोनाक्षी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के हाथों में भी मेंहदी लग चुकी है. वहीं फैंस उनके लुक की भी तारीफें करने में लग गए हैं. मेहंदी सेरेमनी में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम कुछ इस लुक में दिखने वाली है।

खुशी से दीवाने हो रहे हैं ‘रोहित’

‘मेहंदी’ हाथों में लगाकर रोहित सिप्पी उर्फ करण वी ग्रोवर खुशी से फूले नहीं समा रहे है. वहीं, ‘डॉ. रोहित’ की ‘मम्मी वीणा’ भी इस खुशी से झूम रही है. इन फोटोज से ये बात साफ पता लगती है.

कहर ढाने को तैयार है ‘तान्या सिप्पी’

इतना ही नहीं, इस टीवी शो में मेहंदी की रस्म में ‘तान्या सिप्पी’ का किरदार निभा रही एलीस कौशिक भी टीवी सीरियल में कहर ढाने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

बता दें, अपकमिंग एपिसोड्स में ‘रोहित’ शादी से पहले बैचलर पार्टी भी इन्जौय करते हुए नजर आएगा, लेकिन बैचलर्स पार्टी की खास बात ये होगी कि इस बैचलर पार्टी में सिप्पी परिवार के लड़के लड़कियों के गेटअप में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. अब देखना ये है कि इस बैचलर्स पार्टी को देखने के बाद ‘सोनाक्षी’ का रिएक्शन क्या होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें