बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए ये साल बेहद दुखद है. एक के बाद एक कलाकार अपनी जान दे रहे हैं जिनमें नया नाम शामिल हुआ है एक्टर समीर शर्मा का. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 44 साल के समीर स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के भाई और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में ‘कुहू’ के पिता ‘शौर्य माहेश्वरी’ का किरदार निभा रहे थे.
पंखे से लटकी मिली डेड बॉडी…
खबरों के अनुसार समीर की डेडबॉडी उनके घर के किचिन की छत से लटका हुआ मिला है. समीर शर्मा नेहा सीएचएस बिल्डिंग मलाड वेस्ट में रहते थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, समीर शर्मा का शव बिल्डिंग के वॉचमैन को उस समय नजर आया, जब वो रात की ड्यूटी के दौरान टहल रहा था. इसके बाद वॉचमैन ने अपने सुपरवाइजर को इस बात की जानकारी दी और फिर पुलिस को कॉल किया गया. समीर शर्मा के शव के पास से कोई सुसाइड नोटिस नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- राखी पर इमोशनल हुईं सुशांत की बहने, ऐसे किया भाई को याद
View this post on Instagram
Varsha Shaurya nok jhok 😊 @poojajoshiarorareal @samir5d Photo credit @sanjeevjotangia
ये भी पढ़ें- कार्तिक के पिता का बिगड़ जाएगा मानसिक संतुलन, Promo Viral
दो दिन पहले ही लगा ली थी फांसी…
मलाड पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में रजिस्टर किया है. मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडिस ने मीडिया को बताया है कि, ‘हमने इस केस को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया है और मृत के शव को जांच के लिए भेज दिया गया है.’ पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले फांसी लगा ली थी.
View this post on Instagram
Having fun on the set with Jugnu and Abir 🙂 #yehrishteyhainpyaarke #yrhpk #actorslife
अकेले रहते थे समीर…
समीर शर्मा अपने मलाड स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे. इस फ्लैट में उन्होंने कुछ दिनों पहले ही शिफ्टिंग की थी. समीर शर्मा और उनकी पत्नी की पिछले कुछ दिनों से बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद उनकी पत्नी को शक हुआ. जब समीर के फ्लैट पर जाकर देखा गया तो वहां एक्टर का मृत शव मिला.
समीर शर्मा ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ को लगा एक और झटका, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ‘जेठालाल’ के दोस्त ने भी छोड़ा शो
बता दें कि समीर 15 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम रहे थे. उन्होंने 2005 में ‘दिल क्या चाहता है’ सीरीयल से डेब्यू किया था. 2014 में वे फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी नजर आए थे. इसके अलावा क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे पॉपुलर शोज में भी अहम रोल निभाए थे.