सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जहां एक तरफ शो में ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं अब शो के मेकर्स ने गरबा फेस्टिवल के मौके पर नया प्रोमो लौंच किया है. प्रोमों में खास बात ये है कि ‘कायरव’ ‘नायरा-कार्तिक’ को मिलवाने की बात कह रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…
प्रोमो में ‘कायरव‘ ने कही ये बात
मेकर्स के लौंच किए नए प्रोमो में गरबा फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर ‘कायरव’ अपने मम्मी पापा को मिलवाते हुए कहता है कि ‘नायरा-कार्तिक’ को, जिस तरह गरबा सेलिब्रेशन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. वैसे ही इस बार भी वह कोशिश करेगा कि ‘नायरा-कार्तिक’ को एक साथ ला पाए.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा
‘कायरव‘ की कस्टडी के चलते गायब होगी नायरा
अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि कायरव की कस्टडी खोकर नायरा पूरी तरह टूट जाएगी, जिसके चलते वह सिंघानिया सदन से गायब हो जाएगी. वहीं कार्तिक को भी अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.
इस तरह से एक होंगे ‘नायरा और कार्तिक‘
‘कायरव’ को कस्टडी को मिलने के बाद ‘कार्तिक’ ‘कायर’व’ पर जमकर प्यार लुटाएगा. ऐसे में वह ‘वेदिका’ को जरा सा भी समय नहीं दे पाएगा. ये सब देखकर ‘वेदिका’ का खून खौलने लगेगा और वह ‘कायरव’ को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी करेगी. ‘वेदिका’ का असली रुप देखकर ‘कार्तिक’ उससे सारे रिश्ते नाते तोड़ देगा.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर
बता दें, पिछले दिनों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा जहां एक तरफ ‘नायरा’ ने ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर भेजे वहीं कार्तिक ने भी ‘नायरा’ को ‘कायरव’ के कस्टडी के लिए पेपर थमाते हुए नजर आए. अब देखना ये है कि क्या इस गरबा फेस्टिवल पर ‘नायरा और कार्तिक’ को एक कर पाता है .