इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘ये रिश्ता…’ के ‘कायरव’ ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते कार्तिक और नायरा पर मुसीबतें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच शो में लीप की भी खबरें सुर्खियों में हैं. लेकिन अब फैंस को एक और झटका लग गया है. दरअसल, कायरव के रोल अदा करने वाले चाइल्ड एक्टर तन्मय ऋषि ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर दी ये जानकारी

कायरव यानी तन्मय ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा-‘लाइफ में सबसे पहली बार हैल्लो कहना और फिर आखिरी बार गुडबाय बोलना, दो चीजें मुश्किल होती हैं. आखिरकार बाय-बाय ये रिश्ता क्या कहलाता है..शुक्रिया राजन सर. मैं नायरा दीदी और कार्तिक भईया के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है परिवार के सभी क्रू मेंबर्स को मिस करुंगा.’

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान

फैंस के बीच बनाई थी पहचान

 

View this post on Instagram

 

mukabla with big bros #mastimood

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

ये रिश्ता में कायरव के रोल में चाइल्ड एक्टर तन्मय ने शो में दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार के करीब फॉलोअर हैं. हालांकि तन्मय का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं. वहीं तन्मय के अचानक सीरियल छोड़ने से फैंस काफी निराश हैं.

करेंट ट्रैक में दूर हैं नायरा-कार्तिक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नायरा-कार्तिक की जुदाई का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसमें प्रैग्नेंट नायरा अपने कार्तिक को ढूंढने की कोशिश कर रही है जबकि कार्तिक किडनैपर के चंगुल से निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि वह नाकामयाब हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

बता दें, मुंबई के साथ देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बच्चों तो सेट पर आने की इजाजत नही है. वहीं इसी के चलते कई स्टार्स अपने सीरियल तो अलविदा कह चुके हैं.

‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

स्टार प्लस का नंबर वन शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में जहां ‘नायरा-कार्तिक’ के न होने से उनके फैंस दुखी हो गए थे, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें कायरव अपने मम्मी-पापा यानी ‘कार्तिक-नायरा’ के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ट्विस्ट की पूरी कहानी…

जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में दिखेगा ट्विस्ट

एक तरफ जहां ‘कायरव’ गोयनका सदन पहुंचेगा तो वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचते ही ‘कायरव’ कान्हा के लुक में  तैयार होता दिखाई देगा.

kairav

ये भी पढ़ें- आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

कायरव के लिए ये काम करेंगे नायरा और कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Perfect family ?❤️ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi #yrkkh❤ #yrkkhfamily?

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

कायरव की खुशी का ख्याल रखते हुए नायरा और कार्तिक उसके कहने पर सभी के सामने भगवान की आरती उतारेंगे, जिसमें नायरा लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही इस दौरान कायरव की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा.

नायरा दिखेगी नाखुश

वायरल फोटोज की बात करें तो जहां कार्तिक के चेहरे पर नाखुशी दिखेगी तो वहीं ‘नायरा’ किसी सोच में डूबी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि वह बेमन से भगवान की आरती करेगी क्योंकि इस घर के सभी लोग उसकी मौजूदगी से खुश नहीं है.

कायरव की जिद पर साथ आए नायरा-कार्तिक

सिर्फ भगवान की पूजा ही नहीं बल्कि ‘कायरव’ की जिद पर तो ‘नायरा और कार्तिक’ घरवालों के सामने ही एक दूसरे से दोस्ती करेंगे और एक दूसरे को गले भी लगाते भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बन जाएगा वेदिका का मुंह

 

View this post on Instagram

 

??? ye Kya ?? #yrkkh❤ #yrkkhfamily? #yerishtakyakehlatahai?? #starplus

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

‘नायरा और कार्तिक’ को साथ देखकर ‘वेदिका’ का मुंह बन जाएगा क्योंकि ‘कार्तिक’ से  शादी होने के बावजूद वह ‘कार्तिक’ के साथ होते ही उसे भी ‘नायरा’ के जिंदा होने के सच का पता चला है और वह भी अच्छे से जानती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें