स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते कार्तिक और नायरा पर मुसीबतें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच शो में लीप की भी खबरें सुर्खियों में हैं. लेकिन अब फैंस को एक और झटका लग गया है. दरअसल, कायरव के रोल अदा करने वाले चाइल्ड एक्टर तन्मय ऋषि ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सोशलमीडिया पर दी ये जानकारी
कायरव यानी तन्मय ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा-‘लाइफ में सबसे पहली बार हैल्लो कहना और फिर आखिरी बार गुडबाय बोलना, दो चीजें मुश्किल होती हैं. आखिरकार बाय-बाय ये रिश्ता क्या कहलाता है..शुक्रिया राजन सर. मैं नायरा दीदी और कार्तिक भईया के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है परिवार के सभी क्रू मेंबर्स को मिस करुंगा.’
ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान
फैंस के बीच बनाई थी पहचान
ये रिश्ता में कायरव के रोल में चाइल्ड एक्टर तन्मय ने शो में दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार के करीब फॉलोअर हैं. हालांकि तन्मय का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं. वहीं तन्मय के अचानक सीरियल छोड़ने से फैंस काफी निराश हैं.
करेंट ट्रैक में दूर हैं नायरा-कार्तिक
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नायरा-कार्तिक की जुदाई का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसमें प्रैग्नेंट नायरा अपने कार्तिक को ढूंढने की कोशिश कर रही है जबकि कार्तिक किडनैपर के चंगुल से निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि वह नाकामयाब हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’
बता दें, मुंबई के साथ देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बच्चों तो सेट पर आने की इजाजत नही है. वहीं इसी के चलते कई स्टार्स अपने सीरियल तो अलविदा कह चुके हैं.