कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच पार्थ समथान संग सीरियल ‘कैसी ये यारियां’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीति टेलर ने शादी कर ली हैं. ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस नीति टेलर की बीते साल जहां सगाई की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं तो वहीं अब अचानक हुई बौयफ्रेंड परीक्षित बावा संग शादी की खबरों ने एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. आइए आपको दिखाते हैं नीति टेलर की शादी की फोटोज…
पोस्ट के जरिए दी जानकारी
जहां नीति टेलर और परीक्षित बावा अक्टूबर के महीने में शादी करने का फैसला लिया था, जिसकी बात उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताई थीं. लेकिन अब नीति टेलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की अपनी शादी की फोटोज से फैंस को सरप्राइज दे दिया है. नीति टेलर ने परीक्षित बावा संग शादी की अपनी फोटो शेयर करते हुए शादी की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो
शादी की दिखाई झलक
वैडिंग फोटो शेयर करते हुए नीति टेलर ने लिखा ‘मिसेज नीति परीक्षित बावा….तुम कुछ अधूरे से, हम भी कुछ आधे, आधा आधा हम जो दोनों मिला दे, तो बन जाएगी अपनी एक जिंदगानी, ये दुनिया मिले ना मिले हमको, खुशियां भगा देंगी हर गम को, तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो, मेरे लिए तुम काफी हो.’
वीडियो भी की शेयर
शादी की एक वीडियो शेयर करते हुए नीति टेलर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मिस से लेकर मिसेज तक मेरा सफर पूरा हुआ. मैं आप सभी से शेयर करना चाहती हूं कि मैंने परीक्षित के साथ 13 अगस्त 2020 को शादी कर ली है. कोरोना के चलते हमने माता-पिता की मौजूदगी में सिंपल तरीके से शादी के सारी रस्में पूरी की हैं. मैं अब चिल्लाकर कह सकती हूं कि हेलो पतिदेव…मैंने 2020 में अपनी खुशियां खुद लिखी हैं.’
ये भी पढ़ें- एंकर की नकल करने पर नाराज हुए लोग, सोशलमीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharmaShow
बता दें, बीते दिनों नीति टेलर ने ब्राइडल लुक में कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसको देखकर फैंस ने शादी से जुड़े सवाल पूछे थे. हालांकि उस वक्त नीति ने शादी की अफवाहों को खारिज किया था. लेकिन अब शादी की खबर से उनके फैंस शौक्ड हैं.