काजल आंखों से फैल जाता है, मैं क्या करुं?

सवाल- 

मु झे काजल लगाना बहुत पसंद है. लेकिन जब भी काजल लगाती हूं वह फैल जाता है. कोई इलाज बताएं जिससे कि मेरा काजल फैले नहीं?

जवाब-

आजकल मार्केट में बहुत अच्छी क्वालिटी के काजल उपलब्ध हैं जो स्मजप्रूफ और वाटरप्रूफ होते हैं. वे जल्दी फैलते नहीं हैं. इस के अलावा आप काजल लगाने के बाद आंखों के नीचे वाटरप्रूफ आईलाइनर की लाइन लगा लें. इस से काजल नहीं फैलता.

काजल लगाने के बाद एक पतले ब्रश से ब्राउन, ब्लैक, पिंक, ग्रीन या ब्लू यानी ड्रैस से मैच करते कौंप्लिमैंटरी कलर के आईशैडो से एक लाइन काजल के नीचेनीचे लगा लें. इस से काजल जल्दी फैलता नहीं. यदि आप हमेशा काजल लगा कर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो प्रौमिनैंट काजल लगवा लें जो 15 साल से भी ज्यादा समय तक टिका रहता है.

ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने से मेरे लिप्स काले हो गए हैं, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें- 

मेकअप करना आसान काम नहीं है . इसमें छोटी से चूक आपकी खूबसूरती को संवारने की बजाय बिगाड़ देती है . जैसे की काजल का फैलना . कजरारी आंखों के बिना खूबसूरती के बारे में सोचा नहीं जा सकता . काजल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है . आप और भी  कई तरह से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन काजल की बात ही कुछ और है .

काजल लगाने से आंखे खूबसूरत लगती है उनमें चमक आती है . लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में बहुत ही खराब लगता है और आपकी सुन्दरता पर एक धब्बा बन जाता है . लेकिन इस समस्या से भी निपटा जा सकता है . तो यहां कुछ सरल ट्रिक्स हैं जो आपके काजल को फैलने से रोकते हैं .

इन टिप्स से नहीं फैलेगा काजल :

1. चेहरे को अच्छे से करें साफ  –

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें . काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से धो लें और चेहरा पूरी तरह से सूखने के बाद की काजल को लगाएं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 10 Tips: काजल को फैलने से कैसे बचाएं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

होममेड काजल से बनाएं आंखों को खूबसूरत

भारत में ज़्यादातर महिलाओं के लिए श्रृंगार करते समय आंखो में काजल लगाना कोई नई बात तो नहीं हैं. आंखों की सुंदरता को निखारने में काजल एक अहम भूमिका निभाता है. अक्सर मायें भी अपने बच्चों की आंखों में काजल लगा देती हैं. रूप संवारने के साथ साथ काजल आंखों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत भी दिलाता है. जहां आंखों में काजल लगाने के अनेक फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं. हम देखते हैं कि मार्केट में कई तरह के काजल पाए जाते हैं.

आज कल बाज़ार में बहुत सी छोटी – बड़ी कंपनियों के काजल बिक रहे हैं. लेकिन बाज़ार में मिलने वाले काजल को बनाने के लिए कई प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण वह हमारी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसमें मौजूद लेड हमारे शरीर में लेड की मात्रा को बढ़ाने के साथ साथ आंखों को गहरा नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर आप अपनी आंखों में रोज़ाना काजल लगाती हैं तो जान लीजिए आंखों में काजल लगाने से होने वाले नुकसान/साइड इफेक्ट्स के बारे में –

1) आंखों में सूखापन आना

2) आंखों में खुजली व जलन होना

3) आंखों के भीतर फोड़ों की शिकायत होना

ये भी पढ़ें- हर्बल टी से रोकें हेयर फौल, जानें यहां

4) किडनी से संबंधित बीमारी होना

5) आंखों में किसी भी प्रकार की एलर्जी होना

6) नर्वस सिस्टम कमजोर होना

7) अन्य आंखों के रोग होना

क्यूंकि मार्केट में बिकने वाला काजल मिलावटी और कैमिकल से भरपूर होता है, इसलिए काजल लगाने से आंखों में होने वाले फायदों से ज़्यादा तो इसके नुकसान ही हैं. लेकिन अगर आपको काजल लगाना बहुत पसंद है और किसी ऑक्केशन पर आप अपनी आंखों में काजल लगाना चाहती हैं तो बाज़ार के काजल की जगह घर में ही कैमिकल युक्त काजल बना लीजिए. घर में बनाया गया काजल कैमिकल फ्री होने के साथ ही आपकी आंखों के लिए एकदम सुरक्षित होता है. वैसे तो घर में काजल बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन बादाम का काजल बनाने का तरीका सबसे आसान होता है. बादाम का काजल आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है. साथ की पलकों की ग्रोथ भी बढ़ता है. घर पर बना हुए बादाम का काजल आंखों को ठंडक पहुंचने में लाभदायक होता है. बादाम से बने हुए काजल के आंखों के लिए कई फायदे हैं. अब चलिए जानते हैं कि घर पर बादाम से काजल केसे बनाएं.

बादाम का काजल बनाने के लिए आपको चाहिए- 

5-4 बादाम, नारियल का तेल और एक खाली कंटेनर.

विधि – सबसे पहले बादाम को किसी होल्डर या ट्विजर की मदद से पकड़ कर आग पर जला दें. आप चाहें तो लाइटर की मदद से भी इसको जला सकती हैं. जब आपकी बादाम जल कर एकदम डार्क हो जाएं तो जले हुए बादामों का पीस कर इसका पाउडर बना लें. इस पाउडर को एक साफ और खाली कंटेनर में रख दें. और पाउडर की मात्रा के अनुसार उसमें नारियल तेल डाल दें. फिर काजल में नारियल तेल को मिक्स करके एक ब्लैक पेस्ट बना लें. बादाम से बना हुआ ये प्राकृतिक काजल तैयार है. इसको 10 दिन तक रख दें ताकि वह सूख कर लगाने योग्य हो जाए. दस दिन के बाद आप इस होम मेड काजल को बिना किसी डर अपनी आंखों में लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जानें, चेहरे पर क्यों होते हैं पिंपल?

काजल लगाते समय रखें इन बातों का खयाल 

काजल लगाना किसे अच्छा नहीं लगता. ये आंखों को उभारने के साथसाथ आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करता है. सही ही कहा जाता है कि काजल के बिना आंखों का आकर्षण पूरा नहीं माना जाता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी काजल लगाने को लेकर छोटी सी भूल आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम कर सकती है. ऐसे में जरूरी है आपके लिए उन टिप्स को जानना, जिससे आप अपनी आंखों को ऐसा लुक दे पाएंगी, जिससे लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं थकेंगे.

1. काजल से नो समझौता 

चाहे काजल की बात हो या फिर अन्य किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की, कभी भी उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे एक तो आपका आई मेकअप बिगड़ेगा और दूसरा आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमेशा अपनी आंखों की सेंसिटिविटी के हिसाब से ब्रैंडेड काजल को ही खरीदें. मार्केट में आपको हर्बल, जैल बेस्ड, गुलाबखस युक्त , आर्गेनिक काजल मिल जाएंगे, जो आपकी आंखों की केयर करने का काम करेंगे. अगर आपके काजल में केम्फर व आलमंड आयल भी मिला हुआ हो , तो ये आपकी पलकों की ग्रोथ के साथ आपकी आंखों की कोमलता से केयर करने का काम करेगा. इस तरह के काजल लौंग लास्टिंग होने के साथ इनके फैलने का डर नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

2. आंखों के आसपास की स्किन को साफ करें 

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के आंखों के आसपास वाली स्किन पर आयल नजर आता है, जो न तो दिखने में अच्छा लगता है और न ही वो लंबे समय तक आपके मेकअप को टिकने देता है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप आई मेकअप करें तो अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें.अगर क्लीन करने के बाद भी आपकी स्किन पर आयल नजर आने लगे तो आप अपनी आंखों के नीचे फिंगर की मदद से पाउडर लगाएं. इससे आपका काजल लंबे समय तक टिकने के साथसाथ फैलेगा नहीं.

3. कैसे लगाएं काजल 

काजल हमेशा आंखों के  आकार के हिसाब से ही लगाना चाहिए, तभी ये आंखों के लुक को और बढ़ाने का काम करता है. अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप उन्हें बड़ा लुक देना चाहती हैं तो आप काजल को वाटरलाइन पर अंदर की तरफ से बाहर की तरफ ले जाते हुए किनारों से उसे ज्यादा हाईलाइट करें या फिर आप लेयरिंग से भी आंखों को ज्यादा उभारने के साथ बड़ा लुक दे सकती हैं.  इसी तरह अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आप एक तो लेयरिंग से उसे और उभार सकती हैं या फिर सिंगल स्ट्रोक से भी आपकी आंखें गॉर्जियस लुक देने लगेगी. कोशिश करे लॉन्ग लास्टिंग काजल ही अप्लाई करें, ताकि आपकी आंखें लंबे समय तक खूबसूरत दिख सके.

4. आंखों को छूने से बचें 

कई बार ब्रैंडेड काजल लगाने के बावजूद भी आंखों से पानी आने लगता है. ऐसा अकसर इसलिए होता है , क्योंकि आपने आंखों को अच्छे से साफ नहीं किया होता. इसलिए जरूरी होता है आंखों को क्लीन करना. लेकिन आप अगर किसी पार्टी में जाने के लिए सवर रही हैं और काजल लगाने के बाद आपकी आंखों से एकदम से पानी आना शुरू हो जाए तो उसे रगड़े नहीं बल्कि टिश्यू पेपर की मदद से उसे क्लीन करने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका सारा मेकअप ख़राब होने के साथसाथ आपकी खूबसूरत आंखें भद्दी लगने लगेगी.

5. स्मोकी आइज़ के लिए 

आजकल स्मोकी आई लुक काफी डिमांड में है. लेकिन ये लुक तभी अच्छा रिजल्ट देता है, जब आप इसके लिए रंगों के सलेक्शन में कोई गलती न करें. और अच्छे से ब्लेंड करें, ताकि आपका मेकअप पैची न लगे. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी आंखों के ऊपर आईशैडो प्राइमर लगाने की जरूरत होगी. फिर उसे अच्छे से ब्रश की मदद से सेट करने की , ताकि वो अच्छे से  ब्लेंड हो जाए. फिर इस पर धीरेधीरे ट्रांजीशन कलर अप्लाई करे और अच्छे से ब्लेंड करें  इसके बाद इस पर ब्लैक स्मोकी आई के लिए ब्लैक बेस कलर का इस्तेमाल करें और फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें , ताकि ये बिलकुल भी पैची न लगे. इसे आपको क्रीज़ पर अच्छे से ब्लेंड करना होगा. इसके बाद दोबारा से ट्रांजीशन कलर लेकर इसे क्रीज़ पर अच्छे से अप्लाई करना होगा, फिर आई लिड्स पर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें. ताकि फ्लेकी लुक न लगे. फिर वाटरलाइन पर ब्लैक काजल लगाकर नीचे की आउटरलाइन पर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करे. आखिर में इनर कॉर्नर्स को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड आई शैडो का इस्तेमाल करके पाएं मिनटों में  स्मोकी आइज़. ध्यान रखें अगर आपको ग्रीन स्मोकी आइज़ चाहिए तो आप ग्रीन बेस कलर का इस्तेमाल करें और अगर ब्लू तो ब्लू बेस कलर का इस्तेमाल करें. ये आपकी चोइज पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक के साथ मस्कारा पर जोर

6. इस बात का खास ध्यान रखें 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खासकर लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, काजल  व लाइनर को किसी से भी शेयर करने से बचें. क्योंकि इससे बैक्टीरिया आपके संपर्क में आकर आपकी आंखों को संक्रमित कर सकते हैं. जिससे आपकी खूबसूरत बनने की चाह पर पानी फिर सकता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आंखों में एलर्जी हो तो आई मेकअप करने से बचें. आंखों  के लिए हमेशा हर्बल व आर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही चयन करें, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने के कारण आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसलिए अगर आप खूबसूरत आंखें चाहती हैं तो इन बातों को इग्नोर न करें.

महंगे ब्रश की जगह इन 5 चीजों से करें मेकअप

परफेक्‍ट मेकअप के लिए परफेक्‍ट मेकअप टूल्‍स का होना भी जरूरी है. बढ़िया क्‍वालिटी के मेकअप ब्रश बहुत महंगे होते हैं जिन्हे खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक बात ये भी समझने वाली है कि एक ही ब्रश से आप पूरे फेस का मेकअप नहीं कर सकती. हर ब्रश का अपना अलग अलग काम होता है. जैसे कि लिप कलर लगाने के ब्रश और आई लाइनर के ब्रश में अंतर होता है. इसी तरह ब्लशेज और पाउडर के लिए भी आईशैडो से अलग ब्रश होता है. मेकअप ब्रश के बारे में आपको एक बात ध्‍यान रखनी चाहिए कि इन्‍हें अच्‍छे से रखने के साथ ही समय-समय पर बदलते रहना भी बहुत जरूरी है.

आज हम आपके लिए ऐसे कुछ सस्‍ते विकल्‍प लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप महंगे ब्रश खरीदने से बच सकती हैं और परफेक्‍ट मेकअप भी कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन सस्‍ते मेकअप ब्रश के विकल्‍पों के बारे में…

1. आईशैडो लगाने के लिए कौटन स्‍वैब स्‍मज

आईशैडो लगाने के लिए आप कौटन स्‍वैब का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. ये काजल को स्‍मज भी कर सकता है. आप काजल को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए भी काजल को इससे सेट कर सकती हैं और आईशैडो के ऊपर कौटन स्‍वैब से काजल को सैट कर सकती हैं. मस्‍कारा या आई लाइनर लगाते समय जैसे ही कोई गलती हो तो तुरंत उसे कौटन स्‍वैब की मदद से साफ कर दें. इससे वो जल्‍दी निकल जाएगा. कौटन स्‍वैब को आराम से एक ही मोशन में इस्‍तेमाल करें. कौटन स्‍वैब बहुत सस्‍ते होते हैं और इसे बड़ी आसानी से आप अपने मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मैगी से लेकर कुरकुरे वाला मेकअप करें ट्राय

2. ब्‍लश या पाउडर के ब्रश की जगह टिश्‍यू पेपर

हर लड़की के पर्स में चेहरे के तेल को साफ करने के लिए ब्‍लोटिंग पेपर के रूप में टिश्‍यू पेपर होता ही है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल मेकअप में भी किया जा सकता है. जी हां, पाउडर या ब्‍लश लगाने के लिए ब्रश की जगह आप टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

त्रिकोण आकार में टिश्‍यू पेपर को फोल्‍ड करें और उससे पाउडर या ब्‍लश लगाएं. गालों पर लगे अधिक ब्‍लश को साफ करने के लिए टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल करें. ये ज्यादा रंग को ब्‍लेंड करने में भी मदद करता है लेकिन हर बार साफ टिश्‍यू का ही इस्‍तेमाल करें.

3. एंगुलर पेंट ब्रश

एंगुलर पेंट ब्रश आई मेकअप में बहुत बढ़िया काम करता है और आप एंगुलर पेंट ब्रश से बड़ी आसानी से आईलाइनर या जेल लाइनर लगा सकती हैं. अपर और लोअर लैशेज दोनों पर ही बड़े आराम से इससे मेकअप कर सकती हैं.

4. काजल और आईशैडो लगाने के लिए पतले और प्‍वाइंटेड पेंट ब्रश

पतले और प्‍वाइंटेड पेंट ब्रश से बड़े आराम से काजल लगा सकती हैं. आईशैडो लगाने के लिए छोटा और फ्लैट ब्रिसल वाला पेंट ब्रश बेहतर रहता है.

ये भी पढ़ें- लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के 6 बेहतरीन तरीके

5. आईशैडो लगाने के लिए स्पान्‍ज टिप

आपको मार्केट में बड़ी आसानी से स्पान्‍ज टिप मिल जाएंगे. ये बहुत सस्‍ते होते हैं और इनसे परफेक्‍ट आई शैडो लगाया जा सकता है. स्पान्‍ज टिप एप्लिकेटर्स की मदद से आप परफेक्‍ट आई शैडो लगा सकती हैं क्‍योंकि ये शेप में फ्लैट होता है और स्‍मूद लुक देता है. एक स्पान्‍ज टिप एप्लिकेटर से आप शार्प एजिस को ब्‍लेंड कर सकती हैं जोकि आईशैडो लगाते समय उभरते हैं.

ऐसे बचाइये काजल को फैलने से

काजल से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है उनमें चमक आती है. एक दिन अगर काजल ना लगाया जाए तो चेहरा बिल्‍कुल मुर्झाया हुआ सा और बीमार लगता है. लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है. साथ ही इसके फैल जाने से आपका पूरा मेकअप भी बिगड़ जाता है. अगर आप भी काजल के फैलने से परेशान हैं तो आइये देखते हैं कि काजल को किस प्रकार से फैलने से रोका जा सकता है.

–  काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को टोनर से साफ कर लें और आंखों के नीचे भी इसे लगाएं. इससे त्‍वचा साफ और सूखी रहेगी.

–  आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं.

–   ऐसा काजल चुने जो की फैलने वाला ना हो. वाटरप्रूफ काजल बिल्‍कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय के लिये टिका रहता है.

–  काजल को लगाते वक्‍त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है. काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत.

–  काजल जब बुरी तरह से फैल जाता है तो वह डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है. तो ऐसे में आप आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं. आंखों के नीचे वाली त्‍वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं, ध्‍यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो. ऐसे लगाएं जैसे लगे कि आपने काजल लगा रखा हो.

–  आप काजल और आईलाइन दोंनो ही लगा सकती हैं जिससे कि यह फैले नहीं. पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये. मोटा काजल देखने में बहुत ही अच्‍छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. इसके बाद पाउडर लगाना ना भूलें.

–   रात को सोने से पहले गाढ़ा काजल लगा लें. फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें, इससे वह लगा भी रहेगा और दुबारा फैलेगा भी नहीं.

क्रिसमस स्पेशल : ब्लू‍ आईशैडो से आंखों को दें आकर्षक लुक

क्रिसमस आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. अगर आप भी क्रिसमस पार्टी में खुद को आकर्षक लुक देना चहती हैं तो आंखो के मेकअप पर खास ध्यान दें. ऐसा इसलिए क्योंकि आंखों का मेकअप आपके फेस की सुंदरता पर चारचांद लगा देता है. आंखों के मेकअप में आईशैडो है. यह आंखों को डाइमेंशन देता है और उनकी खूबसूरती को निखारता है.

आपको अपनी आंखों की सुंदरता को उभारने के लिए कई रंगों के आईशैडो मिल जाएंगे लेकिन नीला यानि ब्‍लू आईशैडो ऐसा है जो इन दिनों खूब ट्रेंड में चल रहा है. आज इस खबर में हम आपको आईशैडो लगाने के लिए कई तरह के नियम बताने जा रहे हैं. इसे अपनाने के बाद आप भी अपनी आंखों को बोल्‍ड और ग्‍लैमरस लुक दे सकती हैं और सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

आंखो का मेकअप और आईशैडो लगाने के टिप्‍स

आई क्रीम

थोड़ी सी आई क्रीम लें और उसे आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं. इसे उंगलियों की मदद से फैलाएं. आई क्रीम लगाने से त्‍वचा अच्‍छी तरह से मौइश्‍चराइज और हाइड्रेट हो जाती है.

कंसीलर भी है जरूरी

कंसीलर मेकअप में बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि ये चेहरे को निखार कर डार्क सर्किल को छिपा देता है और आंखों के आसपास की त्‍वचा के रंग को भी साफ करता है. कंसीलर कंसीलिंग के अलावा आईशैडो और अन्‍य आई मेकअप आइटम के लिए बेस तैयार करता है.

काजल लगाएं

आंखों पर काजल लगाना परफेक्‍ट आईशैडो लगाने का अगला स्‍टेप है. एक काजल लें जोकि क्रीमी टेक्‍सचर का हो और लंबे समय तक चल सके. आंखों के बाहरी और अंदरूनी कोनों पर काजल लगाएं. दोनों को किनारे पर लाकर मिला दें. डिफ्यूज आई लुक

आई लिड पर ब्‍लू आईशैडो लगाएं

आईशैडो ब्रश को मेटालिक ब्‍लू आईशैडो में डुबोएं और आईलिड पर आराम से लगाएं. इसके बाद हल्‍का सा ब्राउन आईशैडो लगाएं. इससे आपकी आंखों को परफेक्‍ट लुक मिलेगा.

ऐसे बड़ी दिखेंगी आंखें

आंखों को दोनों तरफ से हाइलाइट और ब्राइट करने से आपकी आंखे खूबसूरत और बड़ी दिखाई देंगी. इसके लिए ब्‍लैक आईशैडो सबसे बेस्‍ट रहता है. ब्‍लैक आईशैडो लगाएं और उसे ब्रश से ब्‍लेंड करें.

फाइनल टच

आई मेकअप को फाइनल टच देने के लिए आप मस्‍कारा भी आईलैशेज पर लगा सकती हैं. बोल्‍ड लुक के लिए आप आईलैश कर्लर का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं. एक बढ़िया स्‍मज फ्री काजल अपनी आंखों की वाटर लाइन पर लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें