जिस साल का बेसब्री से इंतजार था, वो अब आ गया है. लेकिन अभी बात करते हैं 2020 की जिसमें कुछ ख़ुशी के पल भी गुज़रे, जो छोटे पर्दे से बड़े पर्दे में देखने को मिले.
बात 2020 की हो, तो ये साल ना सिर्फ कोरोना माहामारी के बीच गुजरा, बल्कि बहुत सी ऐसी बातें हुईं जो कभी आंखों को नम कर गयीं, तो कभी मन में ख़ुशी भर गयीं. कुछ ऐसा रहा खट्टे-मीठे और सुख-दुख के पलों से भरा रहा था ये साल. लेकिन इस इस साल कई सेलेब्रिटी ने एक दूसरे का हाथ थामकर नई जिंदगी की शुरुआत की.
जिन्होनें थामा एक दूजे का हाथ- 2020 ऐसे सेलेब्रिटी के लिए यादगार बन गया जिनको अपने जीवनसाथी मिल गये. जिन्होनें नई जिन्दगी में कदम रखा. चलिए जानते हैं उन सेलेब्रिटी के बारे में जिन्होने शादी करके अपने लिए 2020 यादगार बना लिया और वो इसी मीठी यादों के साथ अपने लाइफ पार्टनर के साथ इस साल को अलविदा कहेंगे.
1. रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. दोनों को ‘नेहू द व्याह’ में एक दूसरे से प्यार हुआ. और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. पहले चंडीगढ़ फिर दिल्ली में शादी के कार्यक्रम किया गये. जिसके बाद मुम्बई में रिसेप्शन भी किया गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: सुशांत से लेकर इरफान खान तक, इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा
2. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू-
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से 30 नवंबर को शादी कर ली. अपनी शादी के बाद, उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन भी आयोजित किया.
3. हार्दिक पांड्या और नतासा स्टैंकोविक-
2020 जाते जाते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने फैंस को झटका दे दिया. हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नतासा स्टैंकोविक के साथ ना सिर्फ शादी की घोषणा की, बल्कि पापा बनने की गुड न्यूज़ भी दे डाली. हालंकि उनके इस सरप्राइज का फैंस की तरफ से मिला जुला रिएक्शन सामने आ रहा है.
4. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल-
View this post on Instagram
साल में रोहनप्रीत और नेहा की शादी के बाद आदित्य और श्वेता की शादी ने फैंस को खुश कर दिया. दोनों दस सालों से एक दूसरे को प्यार करते थे. दोनों की शादी ककी तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
5. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज-
View this post on Instagram
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 8 अगस्त, 2020 को शादी के बंधन में बंध गए. युगल की प्रेम कहानी पूरी तरह से आकर्षक है. गाँठ बाँधने से पहले वे पारिवारिक मित्र थे.
6. कुनाल वर्मा और पूजा बनर्जी-
इस साल टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने भी कुणाल वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गयीं. दोनों की शादी की पिक्स फैंस को खूब भा रही हैं.
ये भी पढ़ें- ननद सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड को Charu Asopa ने कहा ‘जीजू’, Video Viral
7. नीति टेलर और परीक्षित बावा-
View this post on Instagram
टेलीविजन अभिनेत्री नीति टेलर ने अपने मंगेतर परीक्षित बावा के साथ अगस्त में शादी कर ली. इस समारोह में उनके मम्मी-पापा और करीबी परिवार के सदस्य ही सिर्फ मौजूद थे.
8. मनीष रायसिंह और संगीता चौहान-
View this post on Instagram
छोटे पर्दे के फेम मनीष रायसिंहन ने इस साल जून के महीने में संगीता चौहान के साथ अपनी जिन्दगी की नई पारी शुरू कर दी. दोनों की शादी मुंबई के गुरुद्वारे में सम्पन्न हुई. जहां उमके करीबी और माता-पिता ने अपना आशीर्वाद दिया.
9. शहिर शेख और रुचिका कपूर-
टेलीविजन के मशहूर एक्टर शहिर शेख ने कुछ दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली. शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए. बता दें रुचिका एकता कपूर की फिल्म डिविजन की हेड हैं.
ये साल जितना शॉकिंग रहा है उतना ही रॉकिंग भी रहा है. फिलहाल अपने फैंस के लिए ये सेलेब्रिटी हर गम भुलाकर नये साल को एंजॉय कर रहे हैं.