बीते दिनों साउथ की फिल्मों से बौलीवुड की फिल्मों में धूम मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने व्यापारी गौतम किचलू संग शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जहां शादी के लहंगे को लेकर काजल ने सुर्खियां बटोरीं थीं. तो वहीं उनके वेडिंग फंक्शन के हर लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसीलिए आज हम काजल अग्रवाल के कुछ लुक्स बताने जा रहे हैं, जिसे नई दुल्हनें फेस्टिव हो या वेडिंग सीजन, हर ओकेशन पर ट्राय कर सकती हैं.
1. फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है लहंगा
नई नवेली दुल्हन काजल अग्रवाल सोशलमीडिया पर अपने लुक्स शेयर कर रही हैं, जिसमें एक लुक लाइट ग्रीन ऐंड पिंक कॉम्बिनेशन के लहंगा का है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसी के बेस पर लहंगे पर फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट बनाता है. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस लुक को चोकर नेकलेस के साथ कम्पलीट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- बंधेज: हर उम्र की महिलाओं के लिए है परफेक्ट
2. येलो लुक है परफेक्ट औप्शन
शादी हो या फेस्टिव सीजन, येलो लुक में हर कोई नजर आता है, जिसे बेहद पसंद भी किया जाता है. वहीं काजल ने भी यैलो लुक को अपनी सगाई के लिए चुना था, जिसमें ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी पहनी थी, वहीं इस शीयर साड़ी पर रेशम के धागों से फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी की गई थी. इसी के साथ स्ट्रैप स्लीव्स ब्लाउज में पीछे से मल्टीलेयर पर्ल स्ट्रिंग्स डिजाइन ऐड के साथ-साथ फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी का टच दिया गया था, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा था.
3. वेलवेट लहंगा है वेडिंग परफेक्ट
अगर आप वेडिंग सीजन में अपने लुक के बारे में सोच रही हैं तो काजल का वेलवेट लहंगा ट्राय करना ना भूलें. मार्केट में आपको इस पैटर्न के काफी ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इस लुक के साथ भारी ज्वैलरी की जगह लाइट वेट चोकर नेकपीस, ईयररिंग्स और मांगटीका ट्राय कर सकती हैं.
4. फेस्टिव सीजन के लिए है परफेक्ट लुक
न्यूली मैरिड काजल के शीयर मटीरियल से बने को आप इस फैस्टिव सीजन ट्राय कर सकती हैं. इस पर रिच फ्लोरल ऐपलिके डिजाइन किया गया है, जिस पर फ्लोरल पैटर्न दिया गया है. इसके साथ प्लेन चूड़ीदार और मैचिंग दुपट्टा पहने काजल अग्रवाल ने गोल्डन चोकर नेकलेस और मैचिंग के ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को सजाया था, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट
5. अनारकली से सजाएं लुक
अगर आप वेडिंग या फेस्टिव सीजन में अनारकली लुक ट्राय करना चाहती हैं तो काजल अग्रवाल का ये लुक परफेक्ट रहेगा. यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो हैवी इयरिंग्स के साथ आप इस लुक को सजा सकती है.