बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी ने बीते दिनों सुर्खियों में रही थी, जिसके बाद अब साउथ से लेकर बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी इन दिनों अपनी शादी को लेकर फैंस के बीच छाई हुई हैं. बीते दिन एक्ट्रेस काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी की लेटेस्ट फोटोज…
ऐसा दिखा काजल अग्रवाल का अंदाज
शादी में दुल्हन बनीं काजल अग्रवाल रेड कलर के लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की हैवी चुन्नी कैरी की थी. इसी के एक्ट्रेस के लुक में साउथ का टच भी नजर आया. वहीं दूल्हा बने गौतम किचलू क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग कलर का साफा सिर पर बांधे दिखे.
ये भी पढ़ें- ये दुर्भाग्य है कि भाई-भतीजावाद हर जगह है – मीता वशिष्ट
काजल अग्रवाल ने लिए सात फेरे
सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में काजल अग्रवाल, गौतम किचलू के साथ सात फेरे लेते हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं शादी की बाकी रस्मों को निभाते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है.
इस लुक में भी मचा चुकी हैं धमाल
शादी की तस्वीरों के अलावा काजल अग्रवाल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुई हैं, जिसमें मेहंदी से लेकर शादी से पहले दुल्हन बनने की तैयारियों की फोटोज भी शामिल हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं काजल अग्रवाल के लुक्स की तारीफ उनके फैंस करने में लग गए हैं.
ये भी पढ़ें- अनुपमा की खातिर बेटे समर ने छीना पिता वनराज से ये हक, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
बता दें, एक इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने खुलासा किया है कि शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी और बौलीवुड की फिल्मों में भी काम करती रहेंगी.