भारत में ज़्यादातर महिलाओं के लिए श्रृंगार करते समय आंखो में काजल लगाना कोई नई बात तो नहीं हैं. आंखों की सुंदरता को निखारने में काजल एक अहम भूमिका निभाता है. अक्सर मायें भी अपने बच्चों की आंखों में काजल लगा देती हैं. रूप संवारने के साथ साथ काजल आंखों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत भी दिलाता है. जहां आंखों में काजल लगाने के अनेक फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं. हम देखते हैं कि मार्केट में कई तरह के काजल पाए जाते हैं.
आज कल बाज़ार में बहुत सी छोटी – बड़ी कंपनियों के काजल बिक रहे हैं. लेकिन बाज़ार में मिलने वाले काजल को बनाने के लिए कई प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण वह हमारी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसमें मौजूद लेड हमारे शरीर में लेड की मात्रा को बढ़ाने के साथ साथ आंखों को गहरा नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर आप अपनी आंखों में रोज़ाना काजल लगाती हैं तो जान लीजिए आंखों में काजल लगाने से होने वाले नुकसान/साइड इफेक्ट्स के बारे में –
1) आंखों में सूखापन आना
2) आंखों में खुजली व जलन होना
3) आंखों के भीतर फोड़ों की शिकायत होना
ये भी पढ़ें- हर्बल टी से रोकें हेयर फौल, जानें यहां
4) किडनी से संबंधित बीमारी होना
5) आंखों में किसी भी प्रकार की एलर्जी होना
6) नर्वस सिस्टम कमजोर होना
7) अन्य आंखों के रोग होना
क्यूंकि मार्केट में बिकने वाला काजल मिलावटी और कैमिकल से भरपूर होता है, इसलिए काजल लगाने से आंखों में होने वाले फायदों से ज़्यादा तो इसके नुकसान ही हैं. लेकिन अगर आपको काजल लगाना बहुत पसंद है और किसी ऑक्केशन पर आप अपनी आंखों में काजल लगाना चाहती हैं तो बाज़ार के काजल की जगह घर में ही कैमिकल युक्त काजल बना लीजिए. घर में बनाया गया काजल कैमिकल फ्री होने के साथ ही आपकी आंखों के लिए एकदम सुरक्षित होता है. वैसे तो घर में काजल बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन बादाम का काजल बनाने का तरीका सबसे आसान होता है. बादाम का काजल आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है. साथ की पलकों की ग्रोथ भी बढ़ता है. घर पर बना हुए बादाम का काजल आंखों को ठंडक पहुंचने में लाभदायक होता है. बादाम से बने हुए काजल के आंखों के लिए कई फायदे हैं. अब चलिए जानते हैं कि घर पर बादाम से काजल केसे बनाएं.
बादाम का काजल बनाने के लिए आपको चाहिए-
5-4 बादाम, नारियल का तेल और एक खाली कंटेनर.
विधि – सबसे पहले बादाम को किसी होल्डर या ट्विजर की मदद से पकड़ कर आग पर जला दें. आप चाहें तो लाइटर की मदद से भी इसको जला सकती हैं. जब आपकी बादाम जल कर एकदम डार्क हो जाएं तो जले हुए बादामों का पीस कर इसका पाउडर बना लें. इस पाउडर को एक साफ और खाली कंटेनर में रख दें. और पाउडर की मात्रा के अनुसार उसमें नारियल तेल डाल दें. फिर काजल में नारियल तेल को मिक्स करके एक ब्लैक पेस्ट बना लें. बादाम से बना हुआ ये प्राकृतिक काजल तैयार है. इसको 10 दिन तक रख दें ताकि वह सूख कर लगाने योग्य हो जाए. दस दिन के बाद आप इस होम मेड काजल को बिना किसी डर अपनी आंखों में लगा सकती हैं.