काजल आंखों से फैल जाता है, मैं क्या करुं?

सवाल- 

मु झे काजल लगाना बहुत पसंद है. लेकिन जब भी काजल लगाती हूं वह फैल जाता है. कोई इलाज बताएं जिससे कि मेरा काजल फैले नहीं?

जवाब-

आजकल मार्केट में बहुत अच्छी क्वालिटी के काजल उपलब्ध हैं जो स्मजप्रूफ और वाटरप्रूफ होते हैं. वे जल्दी फैलते नहीं हैं. इस के अलावा आप काजल लगाने के बाद आंखों के नीचे वाटरप्रूफ आईलाइनर की लाइन लगा लें. इस से काजल नहीं फैलता.

काजल लगाने के बाद एक पतले ब्रश से ब्राउन, ब्लैक, पिंक, ग्रीन या ब्लू यानी ड्रैस से मैच करते कौंप्लिमैंटरी कलर के आईशैडो से एक लाइन काजल के नीचेनीचे लगा लें. इस से काजल जल्दी फैलता नहीं. यदि आप हमेशा काजल लगा कर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो प्रौमिनैंट काजल लगवा लें जो 15 साल से भी ज्यादा समय तक टिका रहता है.

ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने से मेरे लिप्स काले हो गए हैं, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें- 

मेकअप करना आसान काम नहीं है . इसमें छोटी से चूक आपकी खूबसूरती को संवारने की बजाय बिगाड़ देती है . जैसे की काजल का फैलना . कजरारी आंखों के बिना खूबसूरती के बारे में सोचा नहीं जा सकता . काजल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है . आप और भी  कई तरह से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन काजल की बात ही कुछ और है .

काजल लगाने से आंखे खूबसूरत लगती है उनमें चमक आती है . लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में बहुत ही खराब लगता है और आपकी सुन्दरता पर एक धब्बा बन जाता है . लेकिन इस समस्या से भी निपटा जा सकता है . तो यहां कुछ सरल ट्रिक्स हैं जो आपके काजल को फैलने से रोकते हैं .

इन टिप्स से नहीं फैलेगा काजल :

1. चेहरे को अच्छे से करें साफ  –

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें . काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से धो लें और चेहरा पूरी तरह से सूखने के बाद की काजल को लगाएं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 10 Tips: काजल को फैलने से कैसे बचाएं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

कृपया बताएं काजल लगाने से मेरी आंखें खराब तो नहीं होंगी?

सवाल-

मेरी उम्र 17 साल है. मुझे आंखों में काजल लगाना काफी पसंद है, लेकिन डरती हूं कि कहीं इस से आंखों पर बुरा प्रभाव तो नहीं पड़ेगा. कृपया बताएं कि काजल लगाने से मेरी आंखें खराब तो नहीं होंगी?

जवाब-

काजल लगाने से आंखों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इस से वे और भी खूबसूरत दिखने लगती हैं. लेकन जरूरी है कि काजल अच्छी क्वालिटी की हो, जिस में लेड की मात्रा न हो. काजल कभी ऐक्सपायर होने के बाद न लगाएं. इससे आंखों को नुकसान पहुंचता है. आंखों में फ्लूया और किसी तरह का इन्फैक्शन हो तो काजल बिलकुल न लगाएं. अपना काजल कभी किसी के साथ शेयर न करें वरना इन्फैक्शन की आशंका रहती है. अगर काजल लगाने के बाद देखने में किसी तरह की परेशानी महसूस होती है तो काजल न लगाएं.

ये भी पढ़ें- कुछ दिनों से मेरी आईब्रो के बाल झड़ रहे हैं, क्या करूं?

अगर आप जल्‍दी में हैं और आपके पास पूरा आई मेकअप करने का समय नहीं है तो आप अपनी आंखों को केवल काजल से ही सजा सकती हैं. काजल का प्रयोग आईलाइनर और आईशैडो के रुप में भी किया जा सकता है.

आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्‍स देगें जिसके द्वारा आप केवल काजल के प्रयोग से ही अपनी आंखों से जादू कर सकती हैं.

काजल से आई मेकअप करने के टिप्‍स

  1. दिन और काम के हिसाब से आप अपनी आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं. अगर आपको बस कैजुअल लुक चाहिए तो आप अपनी पलकों पर काजल लगा कर यह लुक पा सकती हैं.
  2. अगर आपको फारमल लुक चाहिए तो आंखों के नीचे का काजल मल कर मोटा न करें. आंखों के नीचे का काजल जितना पतला होगा उसके मिलने और खराब होने के चासेंज उतने ही कम होगें.
  3. अगर आपको अपनी आंखें थोडी बड़ी दिखानी हैं तो आंखों के नीचे और ऊपर मोटा काजल लगाएं इससे आंखें बड़ी और सुदंर दिखेगीं.
  4. शाम को अगर पार्टी में जाना हो तो आपकी आंखें बोलनी चाहिए इसलिए जरुरी है कि आंखों में लगाया जाने वाला काजल थोड़ा ज्‍यादा और उभरा हुआ हो. अपने काजल से आंखों की हाइलाइट करें वो भी सेमी डो आइ मेकअप से.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- केवल काजल लगा कर कर भी आप की आंखें दिख सकती हैं खूबसूरत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें