जानें फेस शेप के हिसाब से कैसे चुनें मांग टीका और माथा पट्टी

फैशन का ट्रेंड हर दिन बदलता रहता है .चाहे वो  कभी आउटफिट्स में हो या एक्सेसरीज में.पर एक चीज़ तो हम सभी जानते है की चाहे  आउटफिट कितना भी डिजाइनर क्यों न हो जब तक उसके साथ डिजाइनर ज्वेलरी को मैच  न किया जाए तब तक लुक फीका ही नजर आता है.

वैसे तो आजकल डिज़ाइनर मांग टीका और  माथा पट्टी का ट्रेंड जोरों पर है .चाहे आपका लहंगा और Jewelry कितनी भी डिज़ाइनर क्यूँ न हो बिना मांग टीका या माथा पट्टी के ब्राइडल लुक अधूरा है.यह  एक्सेसरीज दुल्हन के ब्राइडल लुक को पूरा करती है.

आजकल मार्केट में माथा पट्टी व मांग टीका के ढेरों डिजाइन्स डिमांड में है.लेकिन ये जरूरी नहीं की हर मांग टीका या माथा-पट्टी हर किसी पर सूट करे. अक्सर बहुत सी दुल्हनें भी  इस असमंजस में रहती है की शादी के दिन दोनों में से किसे कैरी किया जाए.क्योंकि यह एक ऐसा आभूषण है जो आपके चेहरे को बेहतरीन तरीके से उजागर करता है.इसलिए ये जरूरी है की माथा पट्टी व मांग टीका सेलेक्ट करते  वक़्त अपने फेस शेप का ध्यान जरूर रखें.

आज हम आपको आपके फेस शेप के हिसाब से बताएंगे कि आप पर क्या ज्यादा सूट करेगा माथा पट्टी या मांग टीका या दोनों .

1-ओवल फेस शेप-

oval-shape

अगर  आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं और  आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरा अंडाकार है यानी ओवल शेप का . यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है.जिन ब्राइड्स  का फेसकट oval शेप का होता है ,उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है.वो अपने चेहरे पर मांग-टीका और माथा पट्टी दोनों कैरी कर सकती है.

फ्लोरल मांग-टीका और माथा-पट्टी ये आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगा और ये एक ऐसा ट्रेंड है जो कभी पुराना नहीं होता.अगर आप अपने फेस पर हैवी मेकअप चाहती है तो ये आपके फेस के लिए बिलकुल परफेक्ट है.और अगर आप रॉयल  लुक चाहती है तो आप शाही माथा पट्टी और मांग टीका के लिए विषम आकार के टिक्का चुन सकती  है.

यदि आप एक आधुनिक दुल्हन हैं जो सादगी में विश्वास करती है तो मल्टी  लेयर माथा पट्टी और मांग-टीका आपके लिए एकदम सही है. इसकी सादगी और भव्यता आपके चेहरे की सुंदरता और, आपके पहनावे में चार चांद लगा देगी.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं ‘कैसी हैं यारियां’ फेम एक्ट्रेस, Photos Viral

2- गोल चेहरा (राउंड फेस शेप)-

round-shape

अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय  या प्रीति जिंटा जैसा है तो इसका मतलब आपके चेहरे का आकार गोल है. इस तरह का चेहरा हमेशा भरा–भरा लगता है.गोला चेहरे वाली ब्राइड्स को माथा-पट्टी को अवॉयड करना चाहिए क्योंकि इसको लगाने से आपके चेहरे की लम्बाई और कम हो जाती है जिससे आपका चेहरा और भी गोल दिखने लगता है.

आप चाहे तो शाही लुक के लिए साइड-स्वेप्ट हेयरस्टाइल के साथ पासा कैरी  कर सकती हैं. आप अपने चेहरे को लंबा दिखाने के लिए डायमंड शेप का मांग-टीका भी कैरी  कर सकती है.

गोल चेहरे वाली दुल्हनो के ऊपर चाँद मांग टीका भी बहुत सुन्दर लगेगा.इसका आकार ऐसा है की ये आपके माथे की बहुत कम जगह को कवर करता है.इसकी चेन बहुत पतली होती है और इसका मेन फोकस टिक्का होता है.

आप चाहे तो आप क्रिसेंट मांग टिक्का भी कैरी  कर सकती है. यह गोल्डन हाफ-मून डिज़ाइन पूरी तरह से गोल चेहरे के लिए ही  तैयार किया गया है.

3-चौकोर चेहरा (स्क्वायर फेस शेप)-

square-shape

अगर आपका माथा और जबड़े (jawline) एक समान है और  आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरे  चौकोर आकार का है . चौकोर चेहरे वाली ब्राइड्स मांग-टीका या माता पट्टी दोनों कैरी  कर सकती है.

चौकोर चेहरे वाली दुल्हनों के लिए झूमर एक सही विकल्प  है.यह आपके चेहरे को एलिगेंट लुक देता है.

आप चाहे तो आप एकतरफा माथा पटटी भी कैरी  कर सकती हैं ,यह शादी मे ब्राइड के लिए  बिलकुल  नया विकल्प है.यह माथे की कम से कम जगह को कवर करता है और दुल्हन की खूबसूरती में ग्रेस ऐड करता है.

4 -लंबे चेहरे के लिए

अगर आपके माथे और जबड़े (jawline)  की चौड़ाई समान है  और आपके चेहरे का आकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती सेनन जैसा है ,तो इसका मतलब आपका  चेहरा लंबा है. लम्बे  फेसकट वाली ब्राइड्स को  चंकी माथा पट्टी चुनना चाहिए क्योंकि ये  आपके चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाने में मदद करेंगे.अगर आप मांग टीका कैरी करना चाहती हैं तो वर्टिकल टीका डिजाइन्स पहनने की गलती न करें।क्योंकि इससे आपका चेहरा और लम्बा दिखेगा.आप चाहे तो आप हाफ मून शेप या क्रिसेंट मांग टीका भी कैरी  कर सकते है.

5- दिल के आकार का चेहरा (हार्ट फेस शेप)

अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी  दिल के आकार का  है तो आप अपने चेहरे के लिए delicant मांग टीका और माथा-पट्टी का चयन कर सकते हैं.ये आपके चेहरे के लिए बढ़िया विकल्प है.

आप चाहे तो आप पर्ल और स्टोन से बना  चंदेलियर पैटर्न का  मांग टिक्का भी कैरी  कर सकती है.ये आपके चौड़े माथे को कवर करके आपके फेस को लम्बा आकार देगा.

इसके अलावा आप चाहे तो बोरला मांग-टीका भी कैरी  कर सकते है.बोरला  कहे जाने वाले इस   राजस्थानी मांग टिक्का के   ग्लैमरस अंदाज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाई है और वास्तव में यह आपके ब्राइडल आउटफिट को एक शाही एथनिक टच देता है.यदि आप बॉलीवुड से इंस्पायर्ड  दुल्हन हैं, तो यह आपकी फर्स्ट चॉइस हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ओकेशन के लिए परफेक्ट है एरिका फर्नांडिस के ये साड़ी लुक

6- डायमंड फेस शेप

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अगर आपका फेस शेप है तो आप डायमंड फेस शेप वाली हैं.इस फेस शेप वाली ब्राइड्स का फोरहैड छोटा होता है इसलिए उनपर मांगा-टीका और माथा-पट्टी की तुलना में पासा और झूमर ज्यादा अच्छे  लगेंगे.

अगर फिर भी आप माथ-पट्टी और मांग-टीका कैरी  करना चाहती है तो आप स्लिक डिजाइन चूज कर सकती है.

आप चाहे तो सिंगल लेयर पर्ल या स्टोन स्टड  माथा पट्टी ,छोटे डायमंड शेप के मांग-टीके के साथ कैरी  कर सकती है,इससे आपके माथे का बहुत कम हिस्सा कवर होगा और ये आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें