DIWALI 2019: ट्राय करें ये ट्रेंडी मंगलसूत्र

कोई भी तीज-त्योहार पर भारतीय महिला मंगलसूत्र पहनना कभी नहीं भूलतीं.आज के फैशन के अनुसार मंगलसूत्र जितना सिंपल हो उतना महिलाओं को पसंद आता है. धनतेरस हो या फिर कोई और त्योहार अधिकतर महिलाएं मंगलसूत्र लेने का भी सोचती हैं. अगर आप भी मंगलसूत्र लेने का सोच रही है तो इन डिज़ाइन्स को जरूर देखें:

1. प्रियंका चोपड़ा का सिंपल मंगलसूत्र करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

her street looks are always on point ??

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankasfp) on

अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है या आप किसी को मंगलसूत्र गिफ्ट करना चाहते हैं तो प्रियंकी चोपड़ा का ये सिंपल गोल डायमंड वाले पैटर्न का ये डिजाइन ट्राय कर सकती हैं. अगर आप डायमंड की जगह ये डिजाइन गोल्ड में ट्राय करना चाहती हैं तो भी ये डिजाइन आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा का मंगलसूत्र फैशन

2. सोनम का मंगल सूत्र है हटके

sonam-kapoor-mangal-sutra

अगर आप फेस्टिवल के मौके पर कोई हटके मंगल सूत्र ट्राय करना चाहती हैं तो सोनम को ये सिंपल, लेकिन ट्रेंडी डिजाइन वाला ये मंगलसूत्र परफेक्ट है.

3. हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र

heart-shape-mangalsutra

यह हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र काफी चलन में. यह स्टाइलिश के साथसाथ बेहद खूबसूरत भी है. इसका डिजाइन बाकी मंगलसूत्रों से जरा हट कर हैं. यदि आपकी नई नई शादी हुई है तो इस मंगलसूत्र में आप और भी खूबसूरत दिखेंगी.

4. राउंड शेप मंगल सूत्र

round-shape-mangalsutra

वैसे तो ज़्यादातर मंगलसूत्र का पेंडेंट त्रिकोण शेप में होता है. यदि आप कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं तो इस राउंड शेप पेंडेंट वाले मंगलशूत्र को ट्राई कर सकती हैं. इस मंगलसूत्र को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों को साथ पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

 5. कोइन डिजाइन मंगलसूत्र

coin-shape-mangalsutra

ज्वैलरी में कोइन के डिजाइन का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. अब यह डिजाइन मंगलसूत्र में भी देखने को मिल रहा हैं. काले मोतियों के साथ गोल्डन कोइन पर डिजाइन किया गया यह मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत नजर आता हैं. यह मंगल सूत्र देखने में काफी हेवी भी लगता है. यदि आपका हेवी ज्वैलरी पहनने का मन नहीं है तो आप इस मंगलसूत्र को पहन सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें