कोरोनावायरस कहर के बीच टीवी के पौपुलर स्टार्स में से एक्टर मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) ने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan) के साथ बीते दिनों शादी कर ली थी, जिसमें फैमिली के अलावा बेहद कम लोग शादी के फंक्शन में नजर आए. वहीं ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सेलेब कपल के वेडिंग एल्बम की झलक…
एक दूसरे के साथ खुश नजर आए मनीष-संगीता
नया शादीशुदा जोड़ा मनीष-संगीता का वेडिंग फोटोशूट दोनों ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के लिए शेयर किया, जिसमें दोनों की खुशी देखते ही बन रही है. वहीं सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स दोनों की खुशी देखकर बधाई दे रहे हैं.
सिंपल तरीके से की शादी
वेडिंग फोटोशूट में मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) और संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan)एक दूसरे के साथ ‘मेड फॉर ईच अदर’ लग रहे हैं. वहीं शादी की तैयारियों की बात करें तो कोरोनावायरस के चलते दोनों ने सिंपल तरीके से शादी की तैयारियां की, जिसमें बेहद कम लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज
शादी में नजर आया ट्रेडिशनल लुक
शादी में जहां टीवी एक्टर मनीष रायसिंघानी ने कुर्ते पैजामे और एंब्रोइडर्ड जैकेट पहने नजर आए तो वहीं संगीता मैजेंटा कलर का ट्रेडिशनल सलवार सूट में दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
माता-पिता नहीं हुए शादी में शामिल
कोविड-19 के कारण मनीष रायसिंघानी और संगीता चौहान के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए पेरेंट्स ने बच्चों की शादी देखी. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दोनों ने शादी की सारी रस्में अदा की.
बता दें, मनीष और संगीता ने 30 जून को शादी की थी, जिस दिन उनकी खास दोस्त अविका गौर का भी जन्मदिन था. वहीं अविका इस बात से बेहद खुश भी नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के बच्चों से मिलने की पाबंदी पर बोले पिता अभिनव कोहली, किए कईं खुलासे