‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज

कोरोनावायरस के कहर के बीच टीवी के एक कपल ने सात फेरे ले लिए हैं. दरअसल, टीवी के पौपुलर एक्टर्स में से एक मनीष रायसिंघानी और संगीता चौहान ने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. बीते दिन 30 जून को सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) फेम एक्टर मनीष रायसिंघानी (manish raisinghan) और एक्ट्रेस संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan) ने एक गुरुद्वारे में शादी रचाई, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपल की मास्क वाली शादी की कुछ खास फोटोज…

मास्क के साथ गुरूद्वारे पहुंचे मनीष

एक्टर मनीष रायसिंघानी (manish raisinghan) सज-धजकर अपने परिवार के साथ मास्क लगाकर गुरुद्वारे पहुंचे. साथ ही मनीष रायसिंगानी ने मास्क लगाकर ही शादी की रस्मों निभाई. वहीं शादी में गेस्ट की बात करें तो मनीष रायसिंघानी के साथ उनका परिवार नजर आया तो वहीं इस शादी में बाकी करीबी लोगों ने वर्चुअली हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां ने पति के साथ रोमांटिक तरीके से मनाई 1st वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Photos

मनीष रायसिंघानी ने मारा खूब टशन

शादी के दिन मनीष रायसिंघानी खूब टशन मारते हुए नजर आए तो वहीं दुल्हे राजा के बाद जब संगीता चौहान ने एंट्री मारी तो हर कोई उन्हें देखते ही रह गया. इसी बीच मनीष रायसिंघानी और संगीता चौहान ने शादी में कोरोना वायरस से बचने के सारे इंतजाम किए.

एक दूसरे से बातें करते नजर आया कपल

मनीष रायसिंगानी और संगीता चौहान ने शादी के बाद सभी का आर्शीवाद लिया और नई जिंदगी के ढेर सारी दुआएं मांगी. मनीष रायसिंघानी और संगीता चौहान की शादी में घर के लोग ही शामिल हुए. शादी की रस्मों के बीच मनीष रायसिंघानी संगीता चौहान से खूब बातें करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- शुरु हुई ‘बाहुबली’ एक्टर राणा दग्गुबाती की शादी की तैयारी, मास्क पहनकर दुल्हन बनेगी मंगेतर

बता दें, मनीष और संगीता की ये शादी सुर्खियों में बनी हुई थी, क्योंकि 30 जून को ही मनीष की खास दोस्त अविका गौर का भी बर्थडे आता है. वहीं दोनों इस बात से बेहद खुश दिखाई दिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें