‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’ का निधन, आखिरी समय में झेला था आर्थिक मंदी का दर्द

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अनुपम श्याम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल में फेमस एक्टर का मल्टीपल और्गन फेलियर के कारण निधन हुआ है, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लंबे समय से थे बीमार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों आर्थिक मंदी का दर्द झेल चुके एक्टर अनुपम श्याम काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि बीमार होने के बावजूद वह सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग करने में बिजी थे. वहीं हालत बिगड़ने और मल्टीपल और्गन फेलियर के कारण 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से

स्टार्स ने कहा अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अनुपम श्याम अपने पौपुलर टीवी शो प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग करने में बिजी थे. वहीं इस दौरान वह अपना इलाज भी करवा रहे थेय लेकिन बीती रात तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. वहीं एक्टर के निधन के बाद स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं प्रतिज्ञा के स्टार्स सदमे में हैं. सोशलमीडिया पर उनके फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Thakur (@prachi_thakur123)

बता दें, एक्टर अनुपम श्याम कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं उनकी एक्टिंग की तारीफ हर कई करता है. साथ ही सज्जन सिंह के रोल में फैंस उनके दीवाने हैं. आज भी फैंस उनके सज्जन सिंह के रोल में फैंस उन्हें पसंद करते हैं. साथ ही सोशलमीडिया पर उनकी कई वीडियो भी वायरल हैं.

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

इंस्टा क्रेडिट- Viral Bhayani

‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘  एक्ट्रेस पूजा गौर को आखिर क्यों लेनी पड़ी अपनी मां से मदद

जब सात दिसंबर 2009 से 27 अक्टूबर 2012 तक ‘‘स्टार प्लस’’पर सीरियल ‘‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’’के पहले सीजन का प्रसारण हुआ था, तब इसे काफी पसंद किया गया था. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन के दिनों में इसका पुनः प्रसारण हुआ, तब भी दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया और दर्शकों की मांग हुई कि इसका दूसरा सीजन लाया जाना चाहिए. दर्शकों की मांग के मद्दे नजर अब 15 मार्च से सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे सीरियल‘‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’’ के दूसरे सीजन का प्रसारण ‘‘स्टार भारत ’’ पर शुरू होने जा रहा है. इसमें अरहान बहल के साथ पूजा गौर की अहम भूमिकाएं हैं. मगर इस सीजन में पूजा गौर के किरदार में काफी बदलाव आ गया है. आठ साल के अंतराल के चलते इस बार पूजा गौर मॉं के किरदार में इस सीरियल में नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

इस सीरियल से वापसी को लेकर अति उत्साहित पूजा गौर ने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी तरफ से काफी तैयारियां की. जिसके बारे में वह बताती हैं-‘‘ इतने वर्षों के बाद एक बार फिर प्रतिज्ञा के किरदार और सभी के बीच इस दूसरे सीजन की वापसी को लेकर उत्साहित होने के साथ ही शुरू में मैं थोड़ी नर्वस हुई थी.  पर्दे पर मां का किरदार निभाना मेरे लिए मुश्किल भरा और एक अतिरिक्त चुनौती थी. हम वास्तव में कभी भी मां की भावनाओं की गहराई तक नहीं समझते हैं,  लेकिन मैंने इस किरदार के लिए अपनी मां की मदद ली. जिससे बिना किसी झिझक के मैं आसानी से इसे निभा सकूं. मेरी मां को मेरे आस-पास होने को लेकर आश्चर्य होता था, क्योंकि मैं उनके बारे में हर उन चीजों को लेकर सवाल पूछती थी, जो उनके अंदर स्वाभाविक रूप से आती थीं. इस किरदार को निभाने के लिए मां की भावनाओं को समझना सबसे ज्यादा जरुरी था और  मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी मां ने इस पूरी तैयारी में मेरा मार्गदर्शन किया. इसके अलावा मैंने उन बच्चों की भावनात्मक स्थिति को समझने के लिए वास्तविक मांओं के साथ भी बातचीत की, जो औन-स्क्रीन मेरे बच्चों की भूमिका निभाने वाले हैं. इतना ही नही मैं अपने औन-स्क्रीन बच्चों के साथ सेट पर खूब हंसती खेलती हूं और बहुत सारी बातें करती हूं ताकि मैं उनके साथ गहरा संबंध और मजबूत रिश्ता बना सकूं. मेरे आसपास के सभी लोगों से व्यावहारिक मदद लेकर मैंने इस किरदार की तैयारी की है. मुझे उम्मीद है कि मैंने एक मां की सभी खूबियों को अपने अंदर पिरोया है, जिससे मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीत पाउंगी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘ में पूजा गौर सच का साथ देने वाली पब्लिक प्रॉसीक्यूटर की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बीच जूझती हुई दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

पूजा गौर के अलावा इस ‘‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’’ के इस नए सीजन में अरहान बहल, अनुपम श्याम, अस्मिता शर्मा, चेतन हंसराज जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिकाएं हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें