बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अनुपम श्याम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल में फेमस एक्टर का मल्टीपल और्गन फेलियर के कारण निधन हुआ है, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
लंबे समय से थे बीमार
View this post on Instagram
बीते दिनों आर्थिक मंदी का दर्द झेल चुके एक्टर अनुपम श्याम काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि बीमार होने के बावजूद वह सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग करने में बिजी थे. वहीं हालत बिगड़ने और मल्टीपल और्गन फेलियर के कारण 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से
स्टार्स ने कहा अलविदा
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अनुपम श्याम अपने पौपुलर टीवी शो प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग करने में बिजी थे. वहीं इस दौरान वह अपना इलाज भी करवा रहे थेय लेकिन बीती रात तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. वहीं एक्टर के निधन के बाद स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं प्रतिज्ञा के स्टार्स सदमे में हैं. सोशलमीडिया पर उनके फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें, एक्टर अनुपम श्याम कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं उनकी एक्टिंग की तारीफ हर कई करता है. साथ ही सज्जन सिंह के रोल में फैंस उनके दीवाने हैं. आज भी फैंस उनके सज्जन सिंह के रोल में फैंस उन्हें पसंद करते हैं. साथ ही सोशलमीडिया पर उनकी कई वीडियो भी वायरल हैं.
ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा
इंस्टा क्रेडिट- Viral Bhayani