लॉकडाउन में मां बनीं Choti Sarrdaarni की ये एक्ट्रेस, फैंस को ऐसे दी गुड न्यूज

लॉकडाउन के बीच जहां मीडिया इंडस्ट्री में दुखद खबर सुनने को मिल रही है. वहीं हाल ही में अच्छी खबर भी सुनने को मिल रही है. कलर्स के सीरियल छोटी सरदारनी (Choti Sarrdaarni) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मानसी शर्मा (Mansi Sharma) मां के घर किलकारी गूंजी हैं. दरअसल पंजाबी सिंगर हंस राज (Hans Raj) के बेटे युवराज हंस ( Yuvraj Hans) और टीवी एक्ट्रेस मानसी शर्मा के घर बेटे का जन्म हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं मानसी ने कैसे किया अपने मां बनने की खुशी का इजहार…

सोशल मीडिया  पर दी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

Dont Worry Mamma And Papa Will Always Hold Your Hand And Guide You Forever…..Welcome #babyhans 🧿🧿

A post shared by Yuvraaj Hans (@yuvrajhansofficial) on

पंजाबी सिंगर हंस राज (Hans Raj) की बहू मानसी शर्मा (Mansi Sharma) इस समय अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में हैं. वहीं अपनी खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर मानसी शर्मा ने लिखा, ‘हमारे बेटे ने घर पर दस्तक दी है.’ , जिसके बाद सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए मानसी शर्मा और उनके पति युवराज को लगातार बधाईयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से हुई इस टीवी एक्ट्रेस की ऑनलाइन गोदभराई, देखें फोटोज

बेबी शावर की फोटोज कर चुकी हैं शेयर

हाल ही में मानसी शर्मा (Mansi Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर की फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद उनकी प्रैग्नेंसी की खबर फैंस के सामने आई थी. वहीं अब बेटे की घर आने की खुशी में पूरा परिवार अपने बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है.

बता दें, एक्ट्रेस मानसी शर्मा (Mansi Sharma) ने कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी की खबर पता चलने के बाद सीरियल छोटी सरदारनी से किनारा कर लिया था. जबकि सीरियल छोड़ने की वजह उन्होंने फैंस को नही बताई थी. इसके अलावा सीरियल वालिका वधू में नजर आ चुके एक्टर रुसलान मुमताज और मेरी आशिकी तुमसे ही एक्ट्रेस भी लॉकडाउन के दौरान पेरेंट्स बने हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Cannes में डेब्यू नही करेंगी Shivangi Joshi, फैंस का टूटा दिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें