Cannes 2023 में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा, सारा अली खान ने किया डेब्यू

कान फेस्टिवल 2023 का आगज हो चुका है. मंगलवार को फ्रेंच रिवेरा में कान फिल्म फेस्टिवल का आगज हो गया है. इस रेड कार्पेट पर सितारों ने आपना जलवा दिखाया है. पहले ही दिन बॉलीवुड की इस हसीना ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर इस हसीना की तस्वीरें वायरल हो रही है।  कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने किया डेब्यू। वायरल तस्वीरों में देखे तो सारा अली खान ने Cannes 2023 में देशी अवतार में सारा ने धांसू एंट्री की है. रेड कार्पेट पर सारा अली खान ब्राइडल लुक में आई नजर. एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने देशी लुक से धमाल मचा दी है.

Cannes 2023 में सारा लंहगा पहनकर पहुंची थी. बता दें, सारा ने मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउफिट में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत लहंगा पहना था। लहंगा के साथ सारा ने आइवरी क्रीम का सिर पर दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही सारा ने मैंचिग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया। एक्ट्रेस का ये लुक ब्राइडल लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी किया डेब्यू

कान फिल्म फेस्टिवल (2023) में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने भी किया डेब्यू.  अपने लुक से रेड कार्पेट मानुषी ने शोभा बढ़ाई।  मिस वर्ल्ड मानुषी ने वाइट कलर का स्लीवलेस गाउन पहना था, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होने वाइट गाउन के साथ एक नेकपीस पहना हुआ जो काफी खूबसूरत लग रहा है. यह ग्रीन कलर का नेकपीस उनका वाइट ‘सिंड्रेला’ गाउन के साथ चार चांद लगा रहा है.

मानुषी छिल्लर की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर जॉन अब्राहम संग नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास वरुण तेज संग ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी है. इसी के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कान 2023 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर का गाउन पहनें नजर आईं। इस तस्वीर में उर्वशी किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEAL (@zeal_up_your_life)

 

‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज के बीच छाए Manushi Chhillar के लुक्स, फैंस कर रहे तारीफ

Miss World 2017 का खिताब अपने नाम कर चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं. जहां फिल्म की तारीफ हो रही है तो वहीं एक्ट्रेस के इंडियन लुक्स के फैंस कायल हो गए हैं. इसी के चलते आज हम आपको बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन में पहने मानुषी के इंडियन लुक्स की झलक दिखाएंगे.

अनारकली सूट में पहुंची मंदिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज के बीच एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. जहां वह सफेद अनारकली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फुल स्लीव्स औऱ हल्की एम्बौयडरी के साथ बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

प्रमोशन के दौरान दिखी सादगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

इसके अलावा एक्ट्रेस मानुषी बेहद सादगी भरे अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. औफशोल्डर अनारकली में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फोटोज देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे थे.

साड़ी में भी दिखाई अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

हाल ही में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने साड़ी पहनी थी. फ्यूशिया पिंक कढ़ाईदार साड़ी में गोल्डन बॉर्डर एक्ट्रेस बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट लग रही थीं. फैंस को एक्ट्रेस का ये सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

इंडियन लुक्स में आती हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही नहीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर कई बार इंडियन लुक्स में नजर आ चुकी हैं. रफ्फल साड़ी हो या लहंगा, हर लुक में वह बेहद स्टाइलिश लगती है. हालांकि फैंस को उनकी सादगी काफी पसंद है. इसके अलावा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में एक्ट्रेस की अक्षय कुमार संग कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी एक्टिंग के भी चर्चे जोरों पर हैं. हालांकि देखना होगा की एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म दर्शकों के दिलों पर कितना राज कर पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)


ये भी पढ़ें- Anupama बनने के बाद काफी बदल चुकी हैं Rupali Ganguly, देखें फोटोज

MISS INDIA 2019: राजस्थान की इस लड़की ने जीता दिल

फेमिना मिस इंडिया 2019 की विनर का ताज इस बार राजस्थान की सुमन को मिला है. फेमिना मिस इंडिया 2019 के इस फंक्शन में कई सारे बौलीवुड स्टार्स ने जैसे नेहा धूपिया, हुमा कुरैशी, विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह, रेमो डिसूजा पहुंचे. वहीं सुमन के इस मिस इंडिया 2019 बनने के बाद उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं.

मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं सुमन

मिस इंडिया 2019 का खिताब हासिल करने वाली सुमर राव राजस्थान से ताल्लुक रखती है और वह मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं. चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई करने वाली सुमन राव अपनी इस उपलब्धि को लेकर बेहद खुश दिखीं.

ये भी पढ़ें- कटरीना को छोड़ फिर लूलिया के साथ दिखें सलमान, देखें फोटोज…

लास्ट विनर ने पहनाया ताज

सुमन राव को बीते साल की विजेता मिस इंडिया 2018 अनुकृति दास ने ताज पहनाया. इस ग्रैंड इवेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वहीं सुमन राव अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी.

2018 में भी फर्स्ट रनर अप रह चुकीं हैं सुमन

माता-पिता के बेहद करीब रहने वाली सुमन राव अपने पैरेंट्स से काफी प्रभावित भी हैं. सुमन का कहना है कि वो हर उस चीज को करने की हिम्मत रखती हैं जो दूसरे लोग मुश्किल मानते हैं. सुमन साल 2018 में भी फर्स्ट रनर अप चुनी गई थी।

ये भी पढ़ें- Father’s Day Special: दीपिका-आलिया से जानें क्यों खास हैं पापा

मिस वर्ल्ड के लिए करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं सुमन राव के लिए अगली बड़ी चुनौती विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की होगी. इससे पहले 2017 में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली मानुषी छिल्लर ने भारत का मान बढ़ाते हुए 2017 मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें