देशभर के व्यापारी ई कौमर्स के खिलाफ छोटेमोटे आंदोलन कर रहे हैं और सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि इन कंपनियों पर लगाम कसे. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां धमाकेदार विज्ञापन कर के और अभी भी बहुत भारी नुकसान सह कर बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में हैं कि खुदरा चीजें लोग स्मार्टफोन पर देख कर ही खरीद लें.
इन ई कौमर्स कंपनियों का दावा है कि ये सस्ती चीजें दिला रही हैं, क्योंकि उत्पादक और ग्राहकों के बीच की कई कडि़यां इन के खर्र्च घटाती हैं और साथ ही ग्राहक को घर बैठे सामान पाने की सुविधा दे रही हैं.आज की अकेली व्यस्त घरेलू या कामकाजी औरत के लिए खरीदारी आसान नहीं है, क्योंकि भागमभाग में उस के पास समय नहीं रहता कि वह दुकानों के धक्के खाए. उसे लगता है कि बड़ी ई कौमर्स कंपनियां ब्रैंडेड उत्पाद ही बेचती हैं और निकट के खुदरा व्यापारी की तरह लोकल बना सामान दे कर टरका नहीं देतीं. ई कौमर्स कंपनियां ग्राहक की शक्ल देख कर व्यापार नहीं करतीं. ग्राहक छोटा हो या बड़ा, उन के लिए सब बराबर हैं.
ये भी पढ़ें- डाक्टर के बजाय चपरासी क्यों बनना चाहते हैं युवा
ई कौमर्स कंपनियां ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह घरेलू बाजार पर कब्जा कर लेंगी उस में शक नहीं है पर सही बात यह है कि खुदरा किराने की व दूसरा सामान बेचने वाले दुकानदारों ने कभी ग्राहकों की चिंता नहीं की है. वे मोटा मुनाफा अपने पूंजी निवेश के बल पर कमाते रहे हैं. आम दुकानदार की सर्विस बहुत खराब है.
हमारे देश के 90% दुकानदार तो ग्राहक को दुकान में अंदर घुसने भी नहीं देते और सड़क के साथ लगे काउंटर से ही सामान बेचते हैं. हमारे दुकानदारों में जाति का भेदभाव भी बहुत है और वे नीची जातियों वालों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं.हमारा खुदरा व्यापार संकरी व बदबूदार गलियों में चलता है, जहां सफाई तक के पैसे देने में दुकानदार हिचकता है.
हमारे खुदरा दुकानदार एक बार गल्ले में पैसे रख कर शेर हो जाते हैं और बेचे गए सामान के बारे में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होते. ये दुकानदार बेहद अंधविश्वासी हैं और ग्राहक की जगह पूजापाठ को सफलता कामंत्र मानते हैं. ई कौमर्स कंपनियां अपनी वैबसाइटों पर जहां पूरी जानकारी देती हैं, वहीं खुदरा दुकानदार पसीने से तरबतर ग्राहक की जेब खाली कर उसे टरकानेकी कला जानता है.
ये भी पढ़ें- वीगन मूवमैंट से बचेगी धरती
दक्षिण भारत में तो कुछ बड़ी कंपनियों ने बड़े स्टोर भी बनाए थे पर उत्तर भारत के शहरों में से नदारद हैं और ग्राहक को दरवाजेदरवाजे पर भटकना पड़ता है.ई कौमर्स कंपनियां एक बार बाजार पर कब्जा होने के बाद ग्राहकों और उत्पादकों दोनों को लूटेंगी इस में संदेह नहीं है पर वे जानती हैं कि एक बार ऊंचा मंदिर बन गया तो भक्त के पास दक्षिणा देने के अलावा कोई चारा न रहेगा. अभी तो वे विधर्मी छोटे दुकानदारों को बाजार के महाभारत में पिछाड़ने में लगी हैं और बेवकूफ दुकानदारों की कृपा से जंग जीतेंगी, इस में संदेह नहीं है.