अक्सर बहुत सी लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती हैं और बाद में पछताती हैं लेकिन ये वो शादी अपनी मर्जी से नहीं करती हैं. किसी न किसी की कोई मजबूरी होती है तभी वो जल्दी शादी के बंधन में बंध जाती हैं बिना कुछ सोचे, बिना कुछ समझे अपनी जिंदगी की खुशियों पर लगाम लगाकर वो आगे बढ़ जाती हैं और सोचती हैं कि शायद यहीं उनकी तकदीर थी, लेकिन अगर आप शादी कर रहीं हैं तो कभी भी उन कारणों से शादी न करें जिससे कारण आपको बाद में अफसोस हो. ऐसे कई कारण होतें है…
फैमिली प्रेशर
अक्सर परिवार वाले शादी का आप पर दबाव बनाते हैं कि अब तो शादी कर लेनी चाहिए या फिर मां-बाप को लगता है कि पता नहीं इससे अच्छा लड़का कब मिलेगा… ये लड़का बहुत अच्छा है बेटा तू शादी कर ले ये सब कह कर बेटी की शादी कर देते हैं और बेटी भी मां-बाप की बात में आकर शादी कर लेती है…फिर बाद में पछतावा होता है क्योंकि आप शादी दबाव में आकर करती हैं और आप उस वक्त शादी के लिए रेडी नहीं रहती.भले ही रिश्ता निभ जाए लेकिन बहुत कुछ है जिसके लिए आपको अफसोस होगा.
उमर निकली जा रही है…
अक्सर फैमिली वाले ये कहकर भी शादी के लिए दबाव बनाते हैं कि अरे उमर निकली जा रही है अब नहीं करेगी तो कब करेगी शादी. 25 की हो चली है भला इसके बाद कौन करेगी शादी. 25 के बाद तो लड़का भी नहीं मिलता है इसलिए कर ले शादी लेट शादी करेगी तो आगे के लिए दिक्कत हो जाएगी ये सब कह कर लड़की की शादी कर देते मां-बाप तो ऐसा कभी भी न करें बल्कि लड़की को पूरा मौका दें जब वो तैयार हो तभी शादी करें.
रिश्तेदारों का दबाव-
कभी-कभी मां-बाप तो समझ जाते हैं लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं जो लकड़ी के मां-बाप पर दबाव बनाते हैं कि बहुत अच्छा लड़का है इसकी शादी कर दीजीए भला इससे अच्छा परिवार अब कहां मिलेगा ज्यादा सोचिए मत और शादी फिक्स कर दिजीए…ऐसी तमाम बातें कहकर रिश्तेदार भी दबाव बनाते हैं…. तो सावधान हो जाइए..ऐसा कभी न करें वरना आप खुद पछताएगी.
ब्रेकअप से उभरने के लिए-
अक्सर लड़कियों का ब्रेकअप होता है तो वो बहुत उदास और दुखी होती हैं ऐसे में अगर उनके पास शादी का ऑफर आता है तो उसे एक्सेप्ट कर लेती हैं अपने प्यार को भुलाने के लिए तो ऐसा भूलकर भी कभी न करें क्योंकि आप जिससे शादी करेंगी उससे आपको प्यार नहीं होगा तो आप शादी करके भी अपने प्यार को भूल नहीं पाएंगी और खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगी.
ये भी पढ़ें- वर्कप्लेस को ऐसे बनाएं खास
लड़के का बैक बैलेंस और सुन्दरता देखकर-
अक्सर कुछ लड़कियां लड़के का वेल सेटल्ड होना देखकर उनका बैंक बैलेंस देखकर उनकी सुन्दरता देखकर शादी के लिए हां कर देती हैं लेकिन उनका व्यवहार कैसा होता है पता ही नहीं होती और जब लड़के का व्यवहार लड़की के अनुरुप नहीं होता तो वो रिश्ता ज्यादा नहीं चलता इसलिए पहले लड़के को जानिए उसे समझिए,….जब आपको लगे कि अब अन्दर कोई डाउट नहीं है आप रेडी हैं तभी हां करिए.
ये सभी वो कारण है जिनके कारण लड़कियां शादी करती हैं और फिर पछताती हैं तो कभी भी इन कारणों से शादी न करें और खुद को शादी के लिए वक्त दें और मां-बाप भी इस बात को समझे.